Fashion Tips for Men in Hindi: पुरुषों के आकर्षक दिखने के तारिक
महिलाओ की तरह पुरुषो को भी आकर्षक दिखना अच्छा लगता है। लड़को की ऑय-कैचिंग पर्सनालिटी ना केवल लड़कियों को आकर्षित करती है बल्कि खुद पुरुष को भी पसंद आती है।ढंग से कपडे पहनना पुरुषो के पॉजिटिव करैक्टर को दर्शाती है। कई बार ऐसा भी होता है की, पुरुष अपने कपडे पहनने के तरीके पर बिलकुल ध्यान नहीं देते है और फैशन तथा ड्रेसिंग के बारे में बिलकुल भी नहीं सोचते है। लेकिन यह गलत है लड़को को भी लड़कियों की तरह अपना पूरा ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते है, Fashion Tips for Men in Hindi. जिससे की आप सही रंग और तरीके के कपडे पहनकर अपने आप में एक अलग कॉन्फिडेंस पियेंगे।
Fashion Tips for Men:
Purusho ke Liye Bhi Jaruri Hai Fashionable Hona
Kapdo ka Selection
पुरुषो को ढीले कपड़े नहीं पहना चाहिए। इस तरह के कपड़े पहनने से उनकी पर्सनालिटी पर नेगेटिव असर दीखता है।उन्हें हमेशा ऐसे कपड़े पहनना चाहिए जो उनके ऊपर सूट होते है।
Kapdo ka Rakh Rakhav
Fashion Tips for Men की बात करे तो यह इसका सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट है की, हमेशा प्रेस किये हुए कपडे पहनना चाहिए।हो सकता है की ऑफिस जल्दी जाने के चक्कर में आप कैसे भी कपडे पहन ले जिसके कारण आपका ऑफिस में गलत इम्प्रैशन पड़ता है।
Sadgi (Decency)
कुछ लोग कई तरह की ग़लतफ़हमी में पड़ कर, चमकदार कपड़े पहन लेते है जिससे की लोग उन्हें पसंद करे।लेकिन ध्यान रहे की इस टाइप के कपड़े किसी का ध्यान खीचने में हेल्प नहीं करते है, बल्कि यह आपको हँसी का पात्र बना देते है। इसलिए हमेशा सिंपल और स्ट्राइकिंग ड्रेस को ही सेलेक्ट करे।
Purane Kapde na Pahne
कुछ पुरुषो की आदत होती है की, वे एक ही कपड़े को बार-बार पहनते है। लेकिन यह कोई अच्छी बात नहीं है।पुराने और फीका कपड़े को तुरंत अपने आप से दूर कर दे।
Complexion ke According
Kapdo ka Rang
अगर आपको पता है की आपके रंग के अनुसार आप पर कोनसे कलर के कपडे सूट होते है। तो यह बहुत अच्छी बात है। क्योकि इससे आप सही ड्रेस अप करके अपने आप को हैंडसम दिखा सकते है।अगर आप गोर है तो आप पर हर प्रकार के कपडे सूट होते है। लेकिन अगर आपका रंग गेहुआ है तो आपको सोच समझ कर कपड़े पहनना चाहिए।
ऊपर आपने जाना Fashion Tips for Men in Hindi. तो आज से ही सारे पुरुष इन टिप्स को याद रख कर कपड़े पहनने और अपने आपको फैशनेबल बनाये।