Hair Spa at Home in Hindi: Ghar Par hi Kare Baalo ki Dekhbal
हम सभी चाहते है की हमारे बाल खूबसूरत लगे। अच्छे बालो के वजह से सुंदरता जो और बढ़ जाती है। लेकिन पोल्लुशन और धूल मिटटी के वजह से हमारे बाल ख़राब(damage) हो जाते है। बालो को सिर्फ अच्छे शैम्पू से धो लेने या कंडीशनर इस्तेमाल कर लेने से बाल अच्छे नहीं हो जाते।
बालो के सही बनावट और चमक के लिए इसको अतरिक्त देखभाल की जरुरत होती है। इसका सबसे अच्छा कोई तरीका है तो वो है हेयर स्पा। हेयर स्पा मे तेल की मालिश, शैम्पू, हेयर मास्क और कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालो को अच्छा बनाया जाता है।
लेकिन स्पा ट्रीटमेंट का खर्च उठाना हर किसी के लिए सम्भव नहीं है। तो हम आपको बताना चाहते है की आप बिना कोई खर्च उठाये घर पर भी हेयर स्पा ट्रीटमेंट कर सकती है। स्पा ट्रीटमेंट ना केवल आपके बालो को पोषण देगा बल्कि आपके मेन्टल स्ट्रेस को भी कम कर देगा। इस ट्रीटमेंट की मदद से आप अपने बालो को सिल्की और शाइनी बना सकती है। तो आइये जानते है Hair Spa at Home in Hindi, घर बैठे ही स्पा करने का तरीका।
Hair Spa at Home in Hindi: Ghar Par
hi Inn Aasan Tariko ko Apnaye
Kis Tarah Kare Shuruwat?
जैसा की हम सभी जानते है की हेयर स्पा ट्रीटमेंट करने के पीछे का हमारा मुख्य मकसद बालो को पोषण देना है। बालो का रुखा, बेजान, रुसी जैसी समस्या हमारे बालो को ख़राब कर देती है। ऐसे मे इन सबसे निजाद पाने का सबसे अच्छा तरीका कुछ है तो वो है तेल की मालिश।
Tel Ki Malish Se De Baalo Ko Poshan
तेल की मालिश करने से हमारे बालो की रुसी खत्म होती है और बाल मुलायम होते है। बालो का रूखापन कम करने के लिए बालो मे नमी का होना बहुत जरुरी है। इसलिए हेयर स्पा ट्रीटमेंट की पहली स्टेप है बालो मे तेल से मसाज कीजिये। बालो की मालिश करने के लिए नारियल, बादाम, जैतून का तेल तीनो ही फायदेमंद है। आप चाहे तो तीनो तेल का मिश्रण भी बना सकती है। इस तेल को लगाने से पहले थोड़ा हल्का गर्म कर ले। फिर इसे कॉटन बॉल की मदद से सर के स्कैल्प मे अच्छी तरह लगाए। फिर पुरे बालो में अच्छी तरह से तेल लगाए अब 20 मिनट तक बालो की चम्पी करे।
Steaming – Bhaap De
अब 1 गर्म पानी की बाल्टी मे तोलिया को भिगो दे। फिर इस तोलिये को अपने सर पर रखे। इस गर्म तोलिये से हमारे सर के रोम छिद्र खुल जाते है और तेल अच्छे से सर के अंदर तक जा पाता है। अगर आपके पास हेयर स्टीमर है तो आप डायरेक्ट उसका भी इस्तेमाल कर सकती है।
Washing – Baalo Ko Dhoye
हेयर स्पा इन होम के तीसरी स्टेप मे बालो को धोया जाता है। बालो को धोने के लिए आप किसी भी अच्छी कंपनी के माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करे। इस वक्त आपको एक बात का ख्याल रखना है की बालो को धोने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करे। क्योकि हम आलरेडी बालो को स्टीम दे चुके है। अब यदि बालो को गर्म पानी से धोया जाये तो बाल टूट सकते है।
Baalo Ko Komal Banane Ke Liye Conditioning
शैम्पू करने के बाद बालो को हल्के हाथो से टॉवेल की सहायता से पौछे। अब बारी आती है बालो को कंडीशनर लगाने की। आप मार्किट से मिलने वाला कोई भी अच्छा कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती है। इसे लगाने के बाद 4-5 मिनट मे बाल धो ले। अगर आप बालो की प्राकृतिक कंडीशनिंग चाहती है तो बालो मे हरी मेहँदी लगा सकती है। इसके लिए एक रात पहले ही मेहँदी को लोहे की कढ़ाई मे भिगो कर रख दे। उसमे आप आंवले के टुकड़े और दही भी मिला सकते है। लोहे की कढ़ाई मे भिगोई हुई मेहँदी लगाने से बालो को आयरन मिलता है और बाल मजबूत बनते है। लेकिन मेहँदी से कंडीशनिंग करने का विकल्प आप तभी चुन सकती है जब आप हेयर स्पा करने के लिए बहुत समय फ्री हो। क्योकि सर पर मेहँदी को डेढ़ घंटे तक रखना होता है। तो जब वक्त की कमी हो मार्किट मे मिलने वाले कंडीशनर का ही इस्तेमाल करे।
Hair Mask
अब बालो को चौड़े मुह वाली कंघी से सुलझाए और हेयर मास्क लगाए। हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी मे दही और 2 चम्मच निम्बू का रस ले। फिर इस मिश्रण को बालो पर 15-20 मिनट रखकर माइल्ड शैम्पू से धो ले। आप चाहे तो एलो वेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकती है। इससे आपको शैम्पू से बालो को धोने वाली प्रक्रिया को दोहराना नहीं पड़ेगा। आप सिर्फ पानी से भी अपने बालो को धो पाएंगी। अब बालो को सूखने दे। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करे। बालो के सूखते ही हाथो से सुलझाले।
Jane Hair Spa Benefits in Hindi
- हेयर स्पा लेने से बालो मे चमक आती है।
- इससे बालो की रुसी खत्म होती है।
- बालो का झड़ना और टूटना बंद हो जाता है।
- बालो को पोषण मिलता है।
- दोमुहे बालो से छुटकारा मिलता है।
आज आपने जाना Hair Spa at Home in Hindi. बालो को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए महीने मे 1-2 बार हेयर स्पा जरूर करना चाहिए। इससे आपके बाल देखने मे बहुत अच्छे लगेंगे।
