Homemade Hair Conditioner in Hindi: Mulayam Baalo Ke Liye
चमकदार और सुलझे रेशम से बाल हर लड़की चाहती है। इसके लिए कंडीशनर आपकी मदद कर सकते है।
बालो को धोने के बाद उन पर कंडीशनर लगाए ये न सिर्फ बालो को मुलायम और चमकदार बनाते है बल्कि धूल मिटटी, प्रदूषण और धुप के प्रभाव से भी बचाते है।
बालो पर कंडीशनर लगाने से दो मुहे बालो से भी छुटकारा मिलता है और बालो का रूखापन भी खत्म हो जाता है। लेकिन बाजार मे मिलने वाले कंडीशनर बहुत से लोगो के बालो को सूट नहीं करते और उनके बाल ख़राब हो जाते है। साथ ही साथ यह काफी महँगे भी होते है। इसलिए पढ़े Homemade Hair Conditioner in Hindi.
ऊपर आपने जाना Homemade Hair Conditioner in Hindi. यदि आपके बाल भी रूखे बेजान है तो ऊपर दिए गए उपायों को जरूर अपनाये।
बालो को धोने के बाद उन पर कंडीशनर लगाए ये न सिर्फ बालो को मुलायम और चमकदार बनाते है बल्कि धूल मिटटी, प्रदूषण और धुप के प्रभाव से भी बचाते है।
बालो पर कंडीशनर लगाने से दो मुहे बालो से भी छुटकारा मिलता है और बालो का रूखापन भी खत्म हो जाता है। लेकिन बाजार मे मिलने वाले कंडीशनर बहुत से लोगो के बालो को सूट नहीं करते और उनके बाल ख़राब हो जाते है। साथ ही साथ यह काफी महँगे भी होते है। इसलिए पढ़े Homemade Hair Conditioner in Hindi.
Homemade Hair Conditioner in Hindi:
Baalo Ko Banaye Chamakdar
Kele aur Dudh Ka Mishra
दूध और केले से बने हुए मिश्रण को बालो मे लगाने पर बालो मे चमक तो आती है साथ ही आपके बालो मे उलझने भी नहीं होती।- एक कप दूध मे एक केला और 1 छोटी चम्मच नारियल का तेल मिलाये और मिश्रण तैयार कर ले।
- इसे किसी ब्रश की सहायता से बालो मे लगाए और 20 मिनट तक लगा रहने दे।
- बालो को हलके गर्म पानी से धो ले आप जैसे रेशमी बाल चाहती है आप पा लेगी।
Nariyal aur Jaitun Ka Tel
यदि आप स्ट्रैट बाल चाहती है तो, नारियल और जैतून का तेल दोनों को एक साथ मिलाकर बालो पर लगाए। यह आपके बालो के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इसके अलावा यह सूखे बालों के लिए बेस्ट हेयर कंडीशनर भी है।- नारियल का तेल और जैतून के तेल को बराबर मात्रा मे लेकर अच्छे से मिला ले और तेल मे उंगलियो को डुबोकर उंगलियो की सहायता से बालो मे लगाए।
- पुरे बालो मे तेल को अच्छे से लगाने के बाद करीब 2 घंटे बाद बालो को धो ले ताकि बालो से तेल निकल जाये और बालो मे नमी बानी रहे।
- यदि बालो मे तेल रह गया है तो आपके बाल चिपचिपे हो जायेंगे।
Avocado Baalo Ki Chamak Banaye Rakhe
अवोकेडो बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें फैटी एसिड होते है। जो बालो को प्राकृतिक रूप से काले घने और चमकदार बनाते है। अवाकाडो का कुछ दिन बालो मे इस्तेमाल करने पर बालो की खूबसूरती बढ़ जाती है।- अवकोड के गूदे मे 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल, 2 बड़े चम्मच पानी तथा 2 बड़े चम्मच मलाई ले और सबको अच्छे से मिला ले।
- इस बने हुए मिश्रण को बालो मे लगाए तथा 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे।
- अब बालो को ठन्डे पानी से धो ले और चमकदार बाल पाए।
Baalo mai Lagaye Shahad aur Nimbu
वैसे तो शहद और निम्बू सबसे घरेलु उपचार है क्योंकि यह गुणों से भरपूर है। तथा यह तेलिया बालों के लिए कंडीशनर के लिए बहुत कारगर साबित होता है। यदि किसी को रुसी भी है तो इसके इस्तेमाल से समाप्त हो जाएगी।- 1 बड़ा चम्मच शहद, 4 छोटी चम्मच निम्बू का रस, और 3 छोटी चम्मच नारियल का तेल सबको मिक्स कर ले।
- इस बने हुए घोल को धुले हुए बालो मे लगा ले।
- इसे बालो मे करीब आधे घंटे तक लगा रहने दे और फिर सर धो ले।
Anda aur Dahi Baalo mai Lagaye
अंडा और दही को बालो मे लगाने पर बाल चमकदार और सिल्की बनते है। क्योकि अंडे मे प्रोटीन अधिक मात्रा मे होता है तथा दही मे लैक्टिक एसिड और विटामिन दोनों पाए जाते है। जो बालो के लिए बहुत फायदेमंद होते है।- सबसे पहले अंडे का सफ़ेद भाग तथा उसमे 1 कप दही डाले और इसे अच्छे से मिला ले।
- इस बने हुए मिश्रण को बालो मे लगाए और इसे आधे घंटे तक बालो मे लगाए रखे।
- जब यह सुख जाये तो शैम्पू से बालो को अच्छे से धो ले।
Jane Kuch Anya Gharelu Upchar
- नारियल का दूध और नारियल तेल को अच्छे से मिला ले और सर की स्कैल्प पर उंगलियो से अच्छे से मालिश करे। इसे करीब 20 मिनट तक रखे और बाल धो ले।
- सफ़ेद सिरके की कुछ बून्द को बाल्टी भर पानी मे मिलाये और शैम्पू करने के बाद सिरके के पानी से बाल धोये। कुछ ही हफ्ते मे फर्क दिखने लगेगा।
- चाय की पत्ती को पानी मे उबाल ले और पानी को छानकर ठंडा करले तथा इसी पानी से बालो को धो ले।
- बीयर भी बालो के कंडीशनर का काम करता है। इसे बालो मे लगाने के लिए बीयर की कुछ बुँदे पानी मे डाले और शैम्पू करने के बाद बीयर के पानी से बालो को धो ले।
ऊपर आपने जाना Homemade Hair Conditioner in Hindi. यदि आपके बाल भी रूखे बेजान है तो ऊपर दिए गए उपायों को जरूर अपनाये।
