Smokey Eye Makeup Tips in Hindi: Aankho Ko De Naya Andaj
आज हर लड़की अपनी सुंदरता और खूबसूरती बढ़ने के लिए हर संभव तरीका अपनाती है. इसके लिए अगर मेकअप का इस्तेमाल किया जाये तो खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. चेहरे के हर भाग के लिए अलग अलग तरह के प्रोडक्ट्स होते है और उन्हें लगाने के लिए अलग अलग तरीके का मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है.
उदहारण के लिए, चेहरे पर फाउंडेशन लगाया जाता है, होंठो पर लिपस्टिक लगायी जाती है और इसी तरह आँखों को खूबसूरत बनाने के लिए eye-makeup किया जाता है.
आमतौर पर लड़कियां आँखों को सुन्दर बनाने के लिए रोजाना काजल लगाती है, और कुछ लड़कियां eyeliner का भी रोजाना इस्तेमाल करती है. अगर eye makeup की बात की जाए, तो आजकल smokey eye makeup बहुत ही प्रचलन मै है.
बहुत बार आपने smokey eye-makeup किये हुई सेलिब्रिटीज को TV पर या मैगज़ीन मे देखा होगा, जिसे देखकर आपका मन हुआ होगा की काश हम भी ऐसा मेकअप कर पाती. यह सच है की smokey eye-makeup करने के बाद आँखे glamorous और classy लगती हैं . परंतु, कुछ लड़कियां इसे बहुत ही टाइम कंज्यूमिंग और मेहनत का काम समझती है. इसलिए आज हम आपको आसान Smokey Eye Makeup Tips in Hindi बता रहे है, जिससे आपका सुन्दर आँखों का सपना साकार हो जायेगा.
आँखों के आसपास कंसीलर लगाए
सबसे पहले आँखों के आसपास के area मे कंसीलर का लाइट शेड लगाए. इसके लिए mineral makeup foundation एक बेहतर कंसीलर है, जो की आपकी आँखों को Eyeshadow लगाने के लिए तैयार करता है.
आँखों के अनुसार Shadow का चयन
1. Scotch-Tape (Transparent Tape) का एक टुकड़ा ले आँखों के lash line के नीचे और आँख के कोने तक लगा दे. अब यही प्रक्रिया दूसरी आँख के लिए भी दोहराये.
2. आँखों के रंग के अनुसार Matte Shadow लगाए और पूरी आँख को कवर करने के लिए एक बड़े ब्रश का इस्तेमाल करे और इसे blend कर ले.
3. एक Dark Grey Eyeshadow को पलक के ऊपर ब्रश की मदद से लगाए. आप इसे थोड़ा डार्क कर सकते है, लेकिन बहुत ज्यादा डार्क न करे, क्योंकि अभी और भी shadow लगाना बाकि है. इसलिए shadow को ध्यान से लगाए.
4. अब dark gray eye shadow को blend करके त्वचा के रंग से भी ज्यादा लाइट shade कर दे. यह आपकी आँख को bright कर देगा और डार्क रंग इसे अधिक नेचुरल कर देगा.
अगर हो शाम का वक्त
अगर आप evening party के लिए और ज्यादा smokey eye चाहते है, तो आप आँखों मे gray shadow के ऊपर एक ब्लैक eye shadow लगा सकते हैं. चूँकि, gray shadow आपने पलहे से ही लगा रखा है, तो आपकी आँखों का look gradual दिखेगा. Cat-Eye के look के लिए आप black shadow का इस्तेमाल कर सकती हैं.
लाइनर का उपयोग करना न भूले
अब Eye Liner का उपयोग करे. पहले eye-pencil से आँख के कोने को लाइन करे, lash line मे लगाते समय खास ध्यान रखे. अगर आपकी आँखे छोटी है तो लाइनर को आँखों के मध्य से लगाना शुरू करे और फिर eye के बाहरी तरफ ले जाये. और यदि आपकी आँखे बड़ी है, तो आराम से आँख के एक कोने से दूसरे कोने तक लाइनर लगाए. अगर आप liquid-liner का इस्तेमाल कर रही है, तो आँखों की lash line मे dots बनाकर उन dots को मिलाते हुए straight line बना सकते है.
Final touch के लिए, आप scotch-tape को निकाल सकते हैं. अब एक बड़े eye shadow ब्रश की मदद से neutral-tone मे एक लाइट शैडो लगाए. पुरे आँख के area को अच्छी तरह से जाँच ले और ध्यान रखे की आँखों का soft और perfect blended लुक दिखे.
Smokey eye makeup करने का मतलब केवल eye shadow लगाना नहीं होता, बल्कि यह आँखों के overall look पर निर्भर करता है. जैसे आप सही eye-shadows को सही जगह पर लगाने का काम बखूबी के साथ करती हैं, उसी तरह आपको पलको पर भी उतना ही ध्यान देना जरुरी है. पलकों को curl करके आप की आँखे और भी खूबसूरत दिखेंगी और भीड़ मे आपको एक अलग ही पहचान देंगी.
You may also like:- Day Makeup Tips in Hindi: आकर्षक और खूबसूरत दिखे
- पलको को curl करने के बाद, आप mascara लगा सकते हैं. कुछ लोग को ऐसा लगता है की waterproof mascara लगाने से पलक ज्यादा समय तक curl रहती है. परन्तु, कुछ waterproof mascara पलको को थोड़ा dry कर देते है, इसलिए waterproof mascara को हर बार लगाना एक अच्छा विकल्प नहीं है.
- जिस तरह evening-parties या night out के लिए black shadow लगन optional होता है, उसी तरह अगर आप चाहे तो False-Eyelashes को भी पहन सकती है, जो की smokey-eye को एक cat-eye लुक के लिए अच्छा option है. लेकिन यदि आप noon-parties या दिन की parties मे जा रही हैं तो false-eyelashes अच्छा विकल्प नहीं है.
- अब आखिर मे fluffy-ब्रश की मदद से आँखों के नीचे यदि कोई गलती से shadow आजाये तो उसे दूर करे और अच्छी तरह से आसपास के एरिया को साफ़ करे.
- अगर आप अधिक dramatic look चाहती है तो shadow और mascara और ज्यादा लगाए. पलको को curl करने के बाद black-mascara के 2-3 coats लगाए. अगर आप अपनी आँखों को बड़ा दिखाना चाहती है, तो नीचे वाली lashes को लाइनिंग करते समय लाइनर को ऊपर से नीचे लगने के बजाये नीचे से ऊपर ले जाते हुए लगाए. इससे आपकी आँखे बढ़ी और आकर्षक दिखेंगी.
- अगर आप अपनी आँखों को पूरी तरह से अच्छा लुक देना चाहती है, तो आपको eyebrows पर भी ध्यान देना चाहिए. Smokey Eye के साथ bold-eyebrows अच्छी लगती हैं, जिससे आपकी आँखे और भी gorgeous लगेगी.
- यदि आप क्लासी Smokey Eye look चाहते हैं, तो एक नेचुरल कलर से अपने हूंठ को लाइन करे और कुछ दूसरे कलर जैसे की पीच, कारमेल आदि । आप Smokey-Eyes के साथ nude lip look भी रख सकते है । इसके अलावा, अधिक dramatic-look के लिए लिप्स मे डीप कलर के साथ darker-lip liner का इस्तेमाल करे । आज के दिनों में Smokey-eye के साथ nude-lip और deep dark lip दोनों ही प्रचलन मे है ।
ऊपर आपने जाना Smokey Eye Makeup Tips in Hindi. अगर आप भी आपने आँखों को स्मोकी और क्लासी लुक देना चाहती है तो इस तरीके को जरूर अपनाए ।
Tags: smokey eye makeup tutorial, smokey eye makeup tips, smokey eye makeup for brown eyes, smokey eye makeup in hindi, smokey eye makeup with kajal, smokey eye makeup at home, smokey eye makeup for a wedding, how to apply smoky eye makeup with pictures, smoky eye makeup celebrities, smokey eye makeup for beginners, smokey eye makeup ideas

