Bridal Makeup Tips in Hindi: दुल्हन के लिए मेकअप टिप्स: Dulhan ki Sundarta ko Kaise Nikhare
हर लड़की की तमन्ना होती है की वह अपनी शादी में ख़ूबसूरत दिखे और दुल्हन की असली खूबसूरती निखरता है Bridal Makeup Tips in Hindi.आमतौर पर शादी में ख़ूबसूरत और सबसे अलग दिखने की चाहत में दुल्हन के चेहरे पर मेकअप की इतनी मोटी परत चढ़ा दी जाती है की दुल्हन का चेहरा मेकअप से सफ़ेद लगने लगता है।
इसलिए ध्यान दे की दुल्हन का ऐसा मेकअप किया जाए जो उसकी सुंदरता को निखारे ना की उसका लुक ही बदल डाले।
ब्रिडल मेकअप दुल्हन की त्वचा और मेकअप के अनुरूप होना चाहिए। दुल्हन का मेकअप खासकर ठीक प्रकार से हो उसके लिए आपको कुछ विशेष चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए। आइये हम आपको बताते है दुल्हन की सुंदरता के लिए खास Bridal Makeup Tips in Hindi.
Bridal Beauty Makeup Tips
in Hindi: Anmol Sondarya Prasadhan
Makeup Se Pehle
ब्रिडल बुकिंग 4-5 हफ्ते पहले कराये ताकि सौंदर्य विशेषज्ञ आपकी त्वचा अनुरूप जानकारिया दे सके। मेकअप से पहले फेस ट्रीटमेंट और त्वचा की ग्रूमिंग अवश्य करे। मेकअप से पहले अपने फेस पर बर्फ लगा सकते है जिससे की मेकअप टिका रहता है।
Raat aur Din Ke Samaye
मेकअप सुंदरता को निखारने के लिए करे ना की अपनी वास्तविकता दबाने के लिए। अगर आपकी शादी दिन के समय है तो मेकअप थोड़ा हल्का और रात में है तो मेकअप थोड़ा गहरा रखे।
Dressup ke Anusar Makeup
ड्रेस अप और स्किन टोन के अनुसार मेकअप प्रारम्भ करे। Bridal Makeup Tips में ड्रेस का रंग, डिजाईन और मैचिंग ज्वेलरी का तालमेल होना बहुत जरुरी है।
Eye Makeup
ऑय मेकअप करते समय अपनी आखो पर फाउंडेशन लगाए। इससे आँखे सुन्दर दिखेंगी। ऑयब्रो का मेकअप पूरा मेकअप होने के बाद करे। पलकों पर ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगाने से आपकी आँखे आकर्षक लगेंगी।आप चाहे तो ऑय लेंस का इस्तेमाल भी कर सकती है। इससे आपकी आँखे और भी अधिक आकर्षित लगेंगी।
Face Makeup
शादी के वक्त काफी थकान हो जाती है जिसके चलते चेहरे पर थकान दिखती है। ऐसे में इंस्टेंट हाइड्रेशन के लिए फेस मिस्ट जरूर रखे और कुछ कुछ देर में स्प्रे करे।अपने फेस और नैक के लिए सादे कॉम्पैक्ट पाउडर की जगह लूसे शिम्मर पाउडर लगाए। साथ ही यदि आपको चिक बोनस को हाइलाइटेड दिखाना चाहते है तो डार्क ब्रोंज़र का प्रयोग करे।
Lip Makeup
लिपस्टिक का कलर ड्रेस के अनुसार ही प्रयोग में ले। लिप मेकअप के लिए लिपस्टिक के पहले लिप बेस लगाए, फिर लाइनर लगाकर शेड को फील करे। उसके बाद शइनेर, लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करे।यदि शाम की शादी है तो कोरल लिप का प्रयोग करना आपके लिए अच्छा है।
अगर आप चाहती है की आप अपनी शादी में ब्यूटीफुल के साथ बोल्ड भी लगे तो रेड लिपस्टिक का चुनाव करे।
यदि आपके होंठ मोठे है तो आउटलाइन थोड़े अंदर की तरफ लगाए वही यदि होंठ पतले है तो आउटलाइन बाहर की तरफ लगाए।
Ek Najar Iss Par Bhi
ठण्ड के दिनों में
|
लाल लिपस्टिक, टेराकोटा चीक्स
|
स्मोकी आईज के लिए
|
शिमर ग्रे ऑय शैडो, पीच कलर ब्लश
|
फ्रेश लुक के लिए
|
पिंक ब्लश, शिमर गोल्ड आई शैडो
|
रोमांटिक लुक के लिए
|
चमकदार होंठ, पिंक ब्लश, बैंगनी आई शैडो
|