HIV Symptoms in Hindi – एड्स के लक्षण, कारण और उपचार और एड्स कैसे होता है: AIDS Ke Lakshan, Karan Aur Upchar
HIV Symptoms in Hindi – जाने HIV के लक्षण (एड्स के लक्षण) और कैसे होता है एड्स (एड्स कैसे होता है). HIV की जानकारी (information) पूरी डिटेल में HIV मीन्स “Human Immunodeficiency Virus” जो की बॉडी के इम्यून सिस्टम को कमजोर करने का काम करता है।
HIV/AIDS यौन संचारित रोग है, मीन्स ये बीमारी जब लगती है जब आप किसी hiv पॉजिटिव इंसान से सेक्स करते है। ये पता लगाने का एक तरीका ये है की आप ब्लड टेस्ट करे, अगर आपके ब्लड/खून मे एंटीबाडीज मिलती है तो इससे ये बताया जा सकता हैं की कोई वक़्ती HIV पॉजिटिव है या नहीं।
HIV Symptoms –
1) सिरदर्द
2) दस्त
3) मतली और उल्टी
4) थकान
5) मांसपेशियों में दर्द
6) गले में खराश
7) सूजन लिम्फ नोड्स
8) आम तौर पर लाल दाने जिसके धड़ पर खुजली नहीं है,
9) बुखार