Kissing Tips in Hindi: किस करने के तरीके: Kiss Karne Ke Tarike
चुम्बन (किश) प्यार का एक खूबसूरत एहसास होता है। हर वो इंसान जो किसी से प्यार करता है वो जरूर ये चाहता है की वो अपने प्यार को किश करे और अपने प्यार का इज़हार करे।
यह एक प्यारा एहसास होता है, चुम्बन एक ऐसा अहसास है जो किसी भी प्रेमी जोड़े या पति पत्नी को शारीरिक रूप से जोड़ने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी जोड़ता है। चुम्बन किसी भी रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है और इससे हर रिश्ते में प्यार बढ़ता है।
how to kiss a girl in hindi किश करने का ki स्पेशल तरीका नहीं होता लेकिन अगर आप अपने चुम्बन को खास बनाना चाहते हैं तो कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होता है जिससे आपका साथी भी खुश हो जायेगा और आपका चुम्बन भी खास बन जायेगा।
वैसे चुम्बन (किश) आप किसी भी समय कर सकते हैं, उसका कोई समय नहीं होता है। यहाँ हम चुम्बन को करने के कुछ ख़ास तरीके आपको बताएँगे जिनसे आपका चुम्बन हमेशा के लिए यादगार बन जायेगा। तो चलिए आज हम आपको बताते है कुछ स्पेशल Kissing Tips in Hindi, जो आपके चुम्बन को यादगार बना देगी।
ख़ास कर महिलाओं के कान के नीचे का भाग बहुत ही सेंसिटिव होता है और अगर वहां पर किश किया जाये तो इससे उनको बहुत ही उत्तेजना ( excitement ) होगी। क्योंकि महिलाओं को कान के आस पास और गले पर किश करना बहुत ही पसंद होता है।
2) माउथ फ्रेशनर का यूज़ करे।
3) फैशन में आ कर बहुत जोर से किश न करे।
4) पार्टनर को पहला किश बहुत देर तक न करे। बल्कि कुछ सेकंड के लिए अपने पार्टनर को अपने किश का एहसास करवा के दूर हो जाये। लेकिन ध्यान रहे की अगर आपका पार्टनर अधिक देर तक किश करना चाहता है तो आप उसे करने दे।
ऊपर हमने आपको बताया है, Kissing Tips in Hindi. तो इस तरह हमने यहाँ जाना किश करने के कुछ तरीके जिससे आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं और अपनी किश को एन्जॉय कर सकते हैं। तो अब देर किस बात की है, इन टिप्स और बातों का ध्यान रखे और अपने किश को एन्जॉय करें।
यह एक प्यारा एहसास होता है, चुम्बन एक ऐसा अहसास है जो किसी भी प्रेमी जोड़े या पति पत्नी को शारीरिक रूप से जोड़ने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी जोड़ता है। चुम्बन किसी भी रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है और इससे हर रिश्ते में प्यार बढ़ता है।
how to kiss a girl in hindi किश करने का ki स्पेशल तरीका नहीं होता लेकिन अगर आप अपने चुम्बन को खास बनाना चाहते हैं तो कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होता है जिससे आपका साथी भी खुश हो जायेगा और आपका चुम्बन भी खास बन जायेगा।
वैसे चुम्बन (किश) आप किसी भी समय कर सकते हैं, उसका कोई समय नहीं होता है। यहाँ हम चुम्बन को करने के कुछ ख़ास तरीके आपको बताएँगे जिनसे आपका चुम्बन हमेशा के लिए यादगार बन जायेगा। तो चलिए आज हम आपको बताते है कुछ स्पेशल Kissing Tips in Hindi, जो आपके चुम्बन को यादगार बना देगी।
Kissing Tips in Hindi –
In Chezo ka Rahke Khaya
Kissing ke Douran Dusri
aur Dhyan Na De
चुम्बन ( किश ) करने के लिए सबसे पहली जरुरत ये है की किश करते समय आप किसी भी बात के बारे में ना सोचे, यानि की चाहे आपका कोई भी काम हो आप सिर्फ अपने पार्टनर के होंठो ( लिप्स ) के स्पर्श को महसूस करें और अपने पार्टनर को चुम्बन के साथ महसूस करें और किसी भी चीज़ की जल्दबाज़ी ना करें। साथ ही इस तरह की कोई भी बात न सोचे की अब आगे क्या करना है, क्योंकि आप इससे और ज्यादा उत्तेजित हो सकते हैं, और घबराहट भी बढ़ सकती है।
Muh Ki durgandh Ka Rakhe
Khayal
इस बात का जरूर ध्यान रखें की आपके मुह से बदबू या किसी भी प्रकार की दुर्गधं ना आये। अगर आपके मुह से किसी भी प्रकार की बदबू आ रही है तो अपने मुह को अच्छी तरह से साफ़ कर ले और डेंटल हाइजीन का ख़ास ध्यान रखे। क्योंकि अगर आपका मुह साफ़ नहीं रहता है या फिर किसी भी तरह की बदबू आती है तो ये चुम्बन आपके पार्टनर के लिए प्यार का अहसास ना होकर एक सजा बन सकती है। मुह को गंध मुक्त ( smell free ) बनाने के लिए आप चुम्बन करने से पहले ब्रश कर सकते हैं या फिर अगर ब्रश करने की कंडीशन में नहीं हैं तो किसी भी तरह के माउथ फ्रेशनर का भी प्रयोग कर सकते हैं।
Khayal Rakhen Der Tak
Kiss Na Karen
पहले चुम्बन ( first kiss ) पर इस बात का ख़ास ख्याल रखें की ज्यादा देर तक किश ना करें, अपने साथी ( partner ) के होंठों की छुअन ( touch ) को महसूस करें और अपने पार्टनर को भी वो अहसास होने दे। लेकिन यदि आपका पार्टनर चाहता है की आप ज्यादा देर तक चुम्बन को जारी रखें तो आप अपने साथी की इक्छा के अनुसार किश करें। इसके साथ ही एक बात का और ध्यान रखें की उत्तेजित होकर अपने पार्टनर को ज्यादा ज़ोर से किश ना करें, पहली बार में सब कुछ आराम से और प्यार से अपने पार्टनर की इक्छा के अनुसार करें।
Partner Ki Pasand Ka Rakhe
Khaas Kahayl
किश करते समय अपने पार्टनर की पसंद का ख़ास ख्याल रखें। किस करते समय आराम से गले ( neck ) पर किश करें और धीरे धीरे ऊपर की तरफ बढ़ते हुए कानो में किश करें और अपनी गरम साँसों को अपने पार्टनर के कानो में फूकें। इससे आपका पार्टनर बहुत ही खुश हो जायेगा और उत्तेजित हो जायेगा।ख़ास कर महिलाओं के कान के नीचे का भाग बहुत ही सेंसिटिव होता है और अगर वहां पर किश किया जाये तो इससे उनको बहुत ही उत्तेजना ( excitement ) होगी। क्योंकि महिलाओं को कान के आस पास और गले पर किश करना बहुत ही पसंद होता है।
Kissing ke Duran
Expressive Rahe
चुम्बन ( Kiss ) करते समय एक बात का ध्यान रखे की आप चुम्बन को करते समय ज्यादा सोचे ना, ख़ास कर ये बात की कही आप किश गलत तरीके से तो किश नहीं कर रहे हैं, क्योंकि किश करने का कोई ख़ास तरीका नहीं होता है, आप इस तरह से किश करें जिससे की आपका पार्टनर खुश हो। आपके पार्टनर की ख़ुशी ज्यादा जरूरी है।
Bahut Hi Aaram Se Karen
Kiss
किश बहुत ही आराम से करें और उनके चेहरे पर प्यार से अपने हाथों की उँगलियाँ फेरे, इससे आपके पार्टनर को अच्छा फील होगा। साथ ही जब आप अपने पार्टनर को किश करें तो उन्हें कमर से पकडे या फिर उनकी गर्दन (neck ) के पीछे से भी पकड़ सकते हैं। चुम्बन ऐसा हो जिससे आपके पार्टनर को कोई भी परेशानी ना हो, किश के समय कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखे।
Kissing ke Douran Saans
Lete Rahe
किसिंग के लिए शांत ( relax ) होना बहुत जरुरी है, किश करने के पहले सामान्य रूप से सांस ले और रिलैक्स हो जाएँ। जब आप किश कर रहे होते है तो मुह से तो सांस ले नहीं सकते इसलिए नाक से धीरे-धीरे सांस ले और आराम-आराम से किश करें और आपके पार्टनर को भी आपकी ही तरह करना चाहिए, ऐसा करने से आप लंबी किश कर सकते हैं और अपनी किश को आप और आपका पार्टनर दोनों ही एन्जॉय कर सकते है।
Kiss Ko Kare Apne Andaaz
Me
किश को आप अपने किसी भी अंदाज़ में कर सकते हैं, इसका कोई कास अंदाज़ नहीं होता, जैसा आपके और आपके पार्टनर को अच्छा लगे आप वो तरीका अपना सकते हैं। किश करते समय आपको एक्सप्रेसिव और इम्प्रेसिव होना बहुत जरुरी है।
Kissing Tips in Hindi: In
Galtiyo se Bache
1) ध्यान रहे की, अगर आपके मुह से स्मेल आ रही है तो किश आपके पार्टनर के लिए सजा बन जायगी। इसलिए किसिंग से पहले डेंटल हाइजीन का ध्यान रहे।2) माउथ फ्रेशनर का यूज़ करे।
3) फैशन में आ कर बहुत जोर से किश न करे।
4) पार्टनर को पहला किश बहुत देर तक न करे। बल्कि कुछ सेकंड के लिए अपने पार्टनर को अपने किश का एहसास करवा के दूर हो जाये। लेकिन ध्यान रहे की अगर आपका पार्टनर अधिक देर तक किश करना चाहता है तो आप उसे करने दे।
ऊपर हमने आपको बताया है, Kissing Tips in Hindi. तो इस तरह हमने यहाँ जाना किश करने के कुछ तरीके जिससे आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं और अपनी किश को एन्जॉय कर सकते हैं। तो अब देर किस बात की है, इन टिप्स और बातों का ध्यान रखे और अपने किश को एन्जॉय करें।