Multani Mitti Face Pack, Aapki Khubsoorat Twacha Ke Liye
मुल्तानी मिटटी को लगभग हर महिला प्रयोग करती है। क्योकि यह बहुत से गुणों से भरपूर होती है। इसके रोज़ाना इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को सुन्दर बना सकती है। इसे चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा साफ़ हो जाती है साथ ही आपकी स्किन और ग्लो करने लगती है। तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताते है, Multani Mitti Face Pack in Hindi.
आज की बिजी लाइफ में किसी के पास इतना टाइम नहीं होता है की वो अपनी स्किन पर ध्यान दे सके लेकिन अगर आप सिर्फ थोड़ा सा टाइम निकाल कर अपनी त्वचा पर हर्बल चीज़ों का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन बहुत खूबसूरत और चमकदार बन जाएँगी।
बहुत से लोग बस महँगे महँगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है लेकिन मुल्तानी मिटटी जैसी लाभकारी चीज़ को भूल जाते है। तो चलिए फेस पैक की बात करने से पहले हम आपको Multani Mitti Benefits For Skin के बारे में बताते है। इसे आप डायरेक्ट अपने चेहरे पर लगा सकते है। सबसे अच्छी बात है की इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होते है।
Janiye Multani Mitti Benefits in
Hindi
Cleansers
• मुल्तानी मिटटी में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम क्लोराइड होता है, जो चेहरे पर cleanser के रूप में काम करता है, तथा चेहरे की गन्दगी को साफ़ करता है।
• अगर इसका नियमित रूप से उपयोग किया जाये तो चेहरे के सारे बैक्टीरिया ख़तम हो जाते है।
Oily Skin Se Chutkara
• अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो चेहरे पर इस मिटटी का इस्तेमाल करे। इससे आपके चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते है।
• इसके नियमित इस्तेमाल से कील- मुहासे भी ख़तम हो जाते है। वैसे बहुत सी बार देखा गया है की लोगो को ब्लैक हेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या हो जाती है, ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से आप इस परेशानी से बच सकते है।
Complexion
• बहुत से लोगो का tanning हो जाती है, जिसके कारण उनका रंग गेहुआ हो जाता है। ऐसे में मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
• लेकिन इसे सिर्फ एक या दो दिन लगाने से आराम नहीं मिलता है, बल्कि इसका नियमित रूप से उपयोग करना पड़ता है।
• अगर आपके चेहरे पर किसी प्रकार के दाग-धब्बे है या रश हो जाये तो आप इसका उपयोग कर सकते है।
Texture
• इसके उपयोग से आपकी स्किन का टेक्सचर इम्प्रूव होता है। अगर आपकी त्वचा पर सफ़ेद दाग हो या किसी भी प्रकार के डार्क स्पॉट पड़ गए हो तो भी आप इसका उपयोग कर सकते है।
• इसका सबसे बड़ा गुण यह है की, जिन लोगो की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, वो लोग भी इसका उपयोग आराम से कर सकते है।
तो हम बोल सकते है की यह बहुत अच्छा फेस मास्क है, जो की हर टाइप की स्किन पर सूट करता है। आइये अब जानते है, Multani Mitti Face Pack in Hindi.
Multtani Mitti aur Rose Water
• यह मास्क ऑयली स्किन वालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
• मुल्तानी मिटटी और गुलाब जल को मिक्स कीजिये। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाइये। सूखने पर ठन्डे पानी से मुह धो लीजिये।
• इससे आपके चेहरे का PH लेवल बैलेंस होगा तथा आपकी स्किन प्राकृतिक तरीके से निखर जाएगी।
Badam, Dudh Aur Multani Mitti
• रात भर 2 बादाम दूध में भिगो कर रखे। सुबह उठ कर इसे पीस ले फिर इसमें मुल्तानी मिटटी मिक्स कर लीजिये।
• अब इस पेस्ट में थोड़ा सा दूध और मिला लीजिये। ताकि यह एक अच्छा पेस्ट बन जाये।
• इस पेस्ट को अपने पुरे चेहरे पर लगाए तथा सूखने पर मुह धो लीजिये। इससे आपकी त्वचा और भी कोमल हो जाएगी।
Multani Mitti Aur Tomato
• 2 चम्मच मिटटी में टमाटर का रस और चन्दन का पाउडर मिक्स करे।
• अगर एक्स्ट्रा ग्लो चाहिए तो उसमे थोड़ा सा हल्दी भी मिक्स कर लीजिये।
• इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये तथा 10 मिनट्स तक इसे सुखाये और फिर गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये। इससे आपका चेहरा साफ़ और चमकदार बन जायेगा।
Multani Mitti Aur Pudhina Powder
• यह फेस पैक उनके लिए बहुत अच्छा है जो की अपने स्किन से डार्क स्पोट को हटाना चाहते है।
• एक चम्मच मुल्तानी मिटटी में पुदिना की पत्ती का पाउडर और दही मिक्स कीजिये।
• इसे चेहरे पर 20 मिनट्स तक लगाए और फिर गरम पानी से चेहरे को धो लीजिये। इससे आपकी स्किन बेदाग हो जाएगी।
Multani Mitti Aur Chandan Powder
• यह पैक स्किन टोंनिंग के लिए और आयल फ्री स्किन पाने के लिए उपयोग किया जाता है।
• मुल्तानी मिटटी के साथ चन्दन पाउडर और कुछ बुँदे दूध की मिलाये।
• इसे अपने चेहरे पर लगाइये तथा 20 मिनट्स के लिए सूखने दे फिर सादे पानी से मुह धो लीजिये।
Multani Mitti, Shahad Aur Papita
• यह पैक खास कर स्किन के सारे मार्क्स को ख़त्म करने के लिए उपयोग में आता है।
• 1 चम्मच मुल्तानी मिटटी में शहद और पपीता मिक्स करले। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाइये।
• सूखने पर सादे पानी से मुह धो लीजिये इससे आपकी स्किन पर एक नेचुरल ग्लो आएगा।
Multani Mitti, Dahi Aur Anda
• यह पैक उनके लिए अच्छा होता है, जो की खुरदुरी त्वचा से निजात पाना चाहते है।
• आधा चम्मच मुल्तानी मिटटी, 1 चम्मच दही और एक अंडे का सफ़ेद भाग लीजिये।
• इसे मिक्स करके चेहरे पर 20 मिनट्स के लिए लगाइये। फिर गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये।
Multani Mitti Aur Gajar
• यह फेस पैक उनके लिए अच्छा होता है, जो की अपनी स्किन से शिकन को खत्म करना चाहते है।
• मुलतानी मिटटी और घिसी हुयी गाजर तथा 1 चम्मच जैतून का तेल को मिक्स कर लीजिये, फिर इसे अपने चेहरे पर लगाइये और सूखने पर मुह को अच्छे से धो लीजिये।
Multaani Mitti Aur Nariyal Ka Tel
• अगर किसी की स्किन धुप के कारण काली हो जाती है। तब यह मास्क बहुत फायदेमंद होता है।
• मूतानी मिटटी और नारियल तेल को मिक्स कीजिये और उसमे थोड़ी सी चीनी मिलाइये।
• फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाइये और थोड़ी देर बाद इसे हल्के हाथो से रग़डके साफ़ कर लीजिये।
ऊपर आपने जाना Multani Mitti Benefits in Hindi. तो बस आज से ही इन फेस मास्क का उपयोग करके अपनी स्किन को ख़ूबसूरत बनाइये।

