Multani Mitti Benefits: Fuller’s Earth se Nikhare Khubsurti
मुल्तानी मिटटी को फुलर की मिटटी भी कहा जाता है और ये त्वचा के लिए कॉस्मेटिक गुणों से भरपूर होती है। इससे त्वचा साफ़, कोमल और चमकदार हो जाती है।
मुल्तानी मिटटी में मैग्नीशियम क्लोराइड होता है जो त्वचा पर आने वाली कमियों को दूर करता है और एक नई चमक प्रदान करता है। मुल्तानी मिटटी सबसे अच्छा फेसपैक, स्क्रब होता है यानी इसे इन शार्ट all-in-one भी कहा जा सकता है।
मुल्तानी मिटटी (Fuller’s Earth) को डायरेक्ट चेहरे पर पेस्ट के रूप मे लगाया जा सकता है। इसे लगाने से चेहरे पर किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट्स नहीं होता है, आप चाहे तो घर पर ही मुल्तानी मिटटी से फेस पैक का निर्माण कर सकती है।
मुल्तानी मिटटी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाये रखने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है। तो आइये और जाने Multani Mitti Benefits in Hindi के बारे मे जरुरी जानकारी।
Multani Mitti Benefits ke Gharelu
Tips
Muhaso se Chutkara
मुल्तानी मिटटी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे और मुहासों की समस्याओ से छुटकारा मिलता है। अपने चेहरे की लालिमा और सूजन को आप इसके प्रयोग से दूर कर सकती है।
Behatrin Cleanser
मुल्तानी मिटटी त्वचा से गन्दगी साफ़ करने के लिए बहुत कारगर है और इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो गुलाब जल के साथ त्वचा पर लगाए और अगर ड्राई स्किन है तो इसे बादाम पेस्ट के साथ मिलाकर लगाए। मुल्तानी मिट्टी से रक्त संचार भी ठीक रहता है।
Prakritik Scrub
मुल्तानी मिटटी फेस पैक का उपयुग चेहरे पर स्क्रबर के रूप मे भी किया जाता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स आसानी से निकल जाती है और साथ ही त्वचा को किसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं होता है।
Complexion
चेहरे पर टैनिंग हो या फिर आपका रंग गेहुआ हो तो मुल्तानी मिटटी आपके लिए बहुत ही असरदार साबित होगी। परंतु इसे लगाने के 1 या 2 दिन मे तुरंत आराम नहीं मिलता है, बल्कि इसका नियमित उपयोग करना पड़ता है।
Baalo ki Conditioning Kare
आमला जूस के साथ मुल्तानी मिटटी मिलाकर बालो पर मास्क की तरह लगाए और 10 मिनट बाद अच्छी तरह से साफ़ करले। इससे आपके बालो की कुदरती कंडीशनिंग होगी।
Twacha ko Nikhare
मुल्तानी मिटटी बेनिफिट्स इतने है की, इसे लगाने से त्वचा मे चमक और रंगत निखरती है। इस मिटटी से स्किन टोन भी अच्छा होता है। लेकिन सर्दी के दिनों मे इसके उपयोग से बचना चाहिए वर्ना चेहरे पर रूखापन आ जाता है।
Texture
मुल्तानी मिटटी, स्किन के टेक्सचर को इम्प्रूव करने मे काम आती है। अगर आपकी त्वचा पर सफ़ेद दाग हो या किसी प्रकार के धब्बे पड़ने लगे हो तो मुल्तानी मिटटी का उपयोग किया जा सकता है। इससे स्किन टोन भी अच्छा होता है।
