Multani Mitti for Hair in Hindi: Baalo Ki Dekhbhal Ke Liye
मुल्तानी मिटटी ब्यूटी प्रोडक्ट्स मे बहुत उपयोग की जाती है, क्योंकि इसमें कई खनिज पदार्थ मिले होते है जो आपकी त्वचा और बाल के लिए बहुत फायदेमंद होते है। इसमें मौजूद जिंक ऑक्साइड, सिलिका और पानी आपके बालो को मुलायम बनाता है।
इन्ही गुणों के कारण मुल्तानी मिटटी का उपयोग पुराने ज़माने से बालो और त्वचा दोनों पर किया जाता था। लेकिन आजकल मुल्तानी मिटटी को लोग चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाते है। लेकिन यदि हम आपको इसके बालो के लिए फायदे बताएँगे तो आप भी इसे इस्तेमाल जरूर करेंगे।
हम अच्छे बाल पाने के लिए कई तरह के प्रयोग करते है ताकि हमारे बाल खूबसूरत और खिले खिले दिखे। तो एक बार आपको इसका प्रयोग करके भी जरूर देखना चाहिए। मुल्तानी मिटटी को बालो मे लगाने से बालो से सम्बंधित कई बीमारिया दूर हो जाती है और यह आपके बालो मे जान डाल देती है। इससे बालो को मिलने वाले फायदों को जानने के लिए पढ़े Multani Mitti for Hair in Hindi.
Multani Mitti for Hair in Hindi: Jane
Baalo Ke Liye Iske Fadye
Rusi Se Nijat Dilaye
बालो से रुसी को हटाने के लिए मुल्तानी मिटटी बहुत प्रभावकारी है। इसको कुछ दिनों तक बालो मे लगाने पर आपके बालो से रुसी की समस्या हमेशा के लिए गायब हो जाएगी। और आपके बाल स्वस्थ और सुन्दर दिखेंगे।
- मुल्तानी मिटटी मे संतरे के छिलको का पाउडर मिला दे।
- अब इसे गिला कर ले और बालो की जड़ो मे लगाए तथा 25 मिनट तक इसे बालो मे रहने दे।
- अब बालो को ठन्डे पानी से साफ़ धो ले, ऐसा करने पर सर मे रक्त संचार भी बढेगा।
Do Muhe Baalo Se Chutkara Paye
यदि आप दो मुहे बालो से छुटकारा पाना चाहते है तो मुल्तानी मिटटी हेयर पैक आपके बालो मे लगाए। क्योंकि मुल्तानी मिटटी दो मुहे बालो से बचाती है और जो बाल दो मुहे हो चुके है उन्हें खत्म कर देती है।
- इसे लगाने के लिए मुल्तानी मिटटी को भिगो कर रख दे।
- अब इसके पेस्ट को बालो मे अच्छे से लगा ले और पेस्ट को बालो मे सुख जाने दे।
- जब मिटटी अच्छे से सुख जाये तो बालो को ठन्डे पानी से धो ले और उसके बाद बालो मे जैतून का तेल लगाए।
Baalo Ki Conditioning Kare
धूल मिटटी के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते है, जिससे बालो का झड़ना और दो मुहे की समस्या और अधिक बढ़ जाती है। यदि आप बालो को चमकदार और मुलायम बनाना चाहते है तो मुल्तानी मिटटी से बालो की कंडीशनिंग करे।
- मुल्तानी मिटटी मे आमला का रस मिलाये और पेस्ट बना ले।
- अब इस बने हुए पेस्ट को बालो पर अच्छे से लगा ले तथा 10 मिनट के लिए छोड़ दे।
- इसके बाद बालो को ठन्डे पानी की सहायता से धो ले आपके बालो की प्राकृतिक रूप से कंडीशनिंग हो जाएगी।
Teliya Baalo Se Nijat Paye
यदि सर धोने के बाद एक दो दिन मे फिर से आपके बाल तेलिया और चिप चिपे दिखने लग जाये तो मुल्तानी मिटटी से बालो को धोये। क्योंकि तेलिया बालो मे धूल मिटटी जल्दी चिपकती है और बाल झड़ने लगते है।
- जब आप मुल्तानी मिटटी को बालो मे लगाने वाले है उसके 4 घंटे पहले उसे भिगो दे।
- मुल्तानी मिटटी भीगने के बाद बालो मे लगाने से 30 मिनट पहले उसमे रीठा पाउडर मिला दे।
- इस पेस्ट को बालो मे लगाए और 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दे, इसके बाद बालो को सादे पानी से धो ले।
Rukhe Baalo Ke Liye Prayog Kare
आपके बाल रूखे है तो मुल्तानी मिटटी के प्रयोग से आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे। रूखे बालो से निजात पाने के लिए निचे बताये गए तरीके को अपनाये। ऐसा करने पर आपको स्वस्थ बाल मिलेंगे।
- 1 प्याले मे 4 चम्मच मुल्तानी मिटटी तथा आधा कप दही डाले।
- अब इसमें 1 चम्मच निम्बू का रस और 2 चम्मच शहद डाले।
- इस मिश्रण को अच्छे से मिला ले और बालो पर 20 मिनट के लिए लगा कर रख दे।
- अब ठन्डे पानी से बालो को अच्छे से धोये ताकि मुल्तानी मिटटी बालो मे न रह जाये।
Baalo Ko Jhadne Se Roke
बालो के झड़ने की समस्या बहुत आम हो गई है, इससे निजात पाने के लिए,
- 4-5 चम्मच मुल्तानी मिटटी का पाउडर ले और उसमे 2 चम्मच दही डाले।
- अब इसमें 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला ले।
- इसके बाद इस पेस्ट को बालो मे लगाए और बालो को 10 से 20 मिनट के लिए रहने दे।
- बालो को चाहे तो शैम्पू से धो ले या सादे पानी से बालो की सफाई कर ले। मुल्तानी मिटटी हेयर लॉस के लिए बहुत प्रभावी है।
ऊपर आपने जाना Multani Mitti for Hair in Hindi. उपरोक्त दी गई जानकारी का उपयोग कर जिस भी बालो की समस्या से आप गुजर रहे है उसके अनुसार मुल्तानी मिटटी का प्रयोग करे। कुछ ही दिन मे आपके बाल स्वस्थ और चमकदार बन जायेंगे।
