Apanaye Kuch Natural Tips for Upper Lip Hair Removal
अनचाहे बालो की समस्या किसी भी लड़की या महिला के लिए बहुत परेशानी वाली होती है। क्योंकि बार-बार उन्हें Upper Lip Hair Removal Tips के लिए ब्यूटिशियन के पास जाना पड़ता है। अगर सामान्य रूप से भी हेयर रिमूव करने में कुछ दिनों का गैप आ जाये तो ये बाल आपके ब्यूटीफुल फेस की सुंदरता कम कर देते है।
आपको चाहिए कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे जो आपको इस समस्या से बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के मुक्ति दिला सके। तो आइये आज हम जानते है इन्ही कुछ खास और नेचुरल नुस्खों को।
Upper Lip Hair Removal ke Liye
Gharelu Nuskhe
अगर आप ऊपरी होंठ के बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग का इस्तेमाल करती है, तो हम आपको बता दे की ये आपकी स्किन की कसावट धीरे-धीरे ख़त्म कर देगा। इसीलिए अपनाये ये नेचुरल उपचार:
1 चम्मच दही (curd) में ½ चम्मच शक्कर (sugar) मिलाये, ये मिश्रण अच्छी aur बनाने में बहुत ही आसान स्क्रब है। इस स्क्रब को अपनी उंगलियों से सामान्य गति में पुरे चेहरे पे 3-5 मिनट्स तक धीरे-धीरे रब करे, 4-5 इस्तेमाल के बाद से ही आप परिणाम देखेंगे।
ये घरेलु नुस्खे Upper Lip Hair Removal Tips के साथ-साथ आपकी त्वचा को फेयर और ग्लोइंग भी बनाते हे। ये टिप्स अप्लाई करने में बहुत आसान और कम खर्च वाले है। इसीलिए इन नेचुरल रेमेडीज को इस्तेमाल करना आपके लिए हर तरह से फायदेमंद ही है। तो अब से पारलर की उन महंगी और अन्न-नेचुरल टिप्स को कहे बाई और अपनाये ये नेचुरल रेमेडीज।
Muli ka Ras
सप्ताह में 3 से 4 बार मूली का रस अपने ऊपरी होंठ पे रगड़े, शुरू में आपको इसके इस्तेमाल से इर्रिटेशन हो सकती है क्योंकि ये त्वचा के गहराई में जाकर बालो को जड़ से ख़त्म करने की कोशिश करता है। इस रेमेडी को आप महीने में 2 बार इस्तेमाल में ला सकती है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल आपको अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएगा।
Scrub
घर पर ही प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके स्क्रब बनाये, ये आपकी त्वचा को बिना रुखा किये आपके उन अनचाहे बालो को हटाने में मदद करता है। सप्ताह में एक बार घर का बना स्क्रब का इस्तेमाल करे।1 चम्मच दही (curd) में ½ चम्मच शक्कर (sugar) मिलाये, ये मिश्रण अच्छी aur बनाने में बहुत ही आसान स्क्रब है। इस स्क्रब को अपनी उंगलियों से सामान्य गति में पुरे चेहरे पे 3-5 मिनट्स तक धीरे-धीरे रब करे, 4-5 इस्तेमाल के बाद से ही आप परिणाम देखेंगे।
Haldi
हल्दी (Turmeric) कई गुणों की खान है। इसमें बालों को हटाने का गुण भी है। कच्चा हल्दी को पानी में 10 मिनट तक गलाये और फिर इसे अपने उन अनचाहे बालों पे धीरे रब करे। इसका लगातार कुछ सप्ताह तक इस्तेमाल करने से आप देखेंगे की आपके बाल कम हो गए है और नए बाल की ग्रोथ भी कम हो गयी है।ये घरेलु नुस्खे Upper Lip Hair Removal Tips के साथ-साथ आपकी त्वचा को फेयर और ग्लोइंग भी बनाते हे। ये टिप्स अप्लाई करने में बहुत आसान और कम खर्च वाले है। इसीलिए इन नेचुरल रेमेडीज को इस्तेमाल करना आपके लिए हर तरह से फायदेमंद ही है। तो अब से पारलर की उन महंगी और अन्न-नेचुरल टिप्स को कहे बाई और अपनाये ये नेचुरल रेमेडीज।
