Home Remedies for Ringworm- Daad ki Samasya se Duri Paye
दाद एक त्वचा रोग है, जो एक प्रकार का फंगस है। यह त्वचा, बाल और नाखून मे संक्रमणों का उत्पादन करता है। शुरुआत मे यह एक छोटे से लाल चकत्ते की तरह दीखता हे, लेकिन धीरे-धीरे यह फेलने लग जाता है।
दाद होने से बहुत तेज़ खुजली होती है, जो की कई बार असहनीय भी होती है। बच्चो मे इसके होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है क्योंकि उनका प्रतिरक्षा प्रणाली ज्यादा मजबूत नहीं होता। यह संक्रमण स्पर्श करने से भी फैलता है, इसलिए जिसे यह समस्या हो उसे स्पर्श न करे।
डर्माटोफाइटोसिस या दाद या हर्पीस एक ही प्रकार के वायरस से होता है, जिसे “Varicella Zoster”(छोटी चेचक दाद) कहते है यह शरीर पे कही भी हो सकते है और बहुत दर्दनाक होते है। उचित टीकाकरण से इस समस्या को थोड़ा कम किया जा सकता है। तो अपनाइये हमारे Home Remedies for Ringworm और रहिये इससे दूर।
Gharelu Nuskhe aur Aasan Tarike Jo
Rakhe Ringworm se Dur
इन तरीको को फंगल संक्रमण से बचने के लिए आजमाया जा सकता है:-
Bath
हमेशा साफ़ रहे। हर दिन शरीर को अच्छे से साफ़ करना बहुत जरुरी है, इससे संक्रमण को दूर रखा जा सकता है। एक अच्छे साबुन का इस्तेमाल भी बहुत जरुरी है। अगर आप चाहे तो दिन मे 2 बार भी स्नान कर सकते है।
Neem
अगर आपको संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे है तो नीम की पत्तियो को पानी मे उबाले और उस पानी से स्नान करे, नीम बहुत अच्छा रोगाणु नासक है। यह किसी भी प्रकार के संक्रमण को दूर रखने मे आपकी मदद कर सकता है।
Clothes
हमेशा अच्छे और साफ़ कपड़े ही पहने. गंदे कपड़े से संक्रमण की संभावना बढ़ जाति है। अगर आपको पहले से ही थोड़ा संक्रमण है तो संक्रमण वाले जगह के अनुसार थोड़े ढीले कपड़े पहने। टाइट कपड़े से चकत्ते बढ़ भी सकती है।
Cream
अगर आपको छोटा सा संक्रमण हो गया हो तो उस पर कोई अच्छा विरोधी बैक्टीरियल क्रीम लगाए। दिन मे 2 बार ऐसा करने से संक्रमण धीरे-धीरे कम हो सकता है।
Hoteling
ज्यादा बाहर का खाना न खाये, यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बाहर के खाने मे सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है, जिसके कारण आपकी समस्या और बढ़ सकती है।
अगर आप गर्भवती है तो आपको इस समस्या का ख़ास ध्यान रखना होगा, क्योंकि अगर आप दाद के संक्रमण की चपेट मे आयी तो यह आपके बच्चे को भी हो सकता है। अगर आपके पार्टनर को प्रारंभिक लक्षण है तो उससे दुरी बनाये रखे, कम से कम जब तक यह संक्रमण थोड़ा कम नही हो जाता।
इन कुछ घरेलु नुस्खे और उपयो के इस्तेमाल से आप दाद की समस्या को बढ़ने से रोक सकते है और अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है। ट्राय Home Remedies for Ringworm और रहिये क्लीन।
