Turmeric Benefits in Hindi: Janiye Haldi ke Anmol Fayde: हलदी के फायदे
इस धरती पर बहुत सी प्राकृतिक चीज़े पायी जाती है, हल्दी उनमे से एक है। हल्दी एक प्राकृतिक औषधि है। इसका इस्तमाल करके आप बहुत सी समस्या से निजात पा सकते है। हल्दी कई तरीके से आपको फायदे पहुचाहती है। तो आइये जाने Haldi Benefits in Hindi और रहिये स्वस्थ।
यह सिर्फ मसाला ही नहीं है परंतु यह आपके स्वस्थ और निखार मे बहुत काम आने वाली चीज़ है। इससे आप अपने चेहरे को चमका सकती है और सुन्दर दिख सकती है।
आप हल्दी को पानी मे मिलाकर भी सेवन कर सकते है। यह आपके स्वस्थ के लिए बहुत असरदार साबित होगा। यह आपको अनेको बीमारी से बचा सकता है।
Haldi Benefits in Hindi: Turmeric se
Swasth Rahne ka Raaj
- लिवर की तकलीफ से निजात पाने के लिए हल्दी बहुत अच्छा उपाय है। साथ ही यह रक्त की समस्या को भी हल करता है। इसका सेवन करने से आपके लिवर मे उपस्थित विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते है।
- हल्दी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है।
- हल्दी पेट मे अलसर और जलन जैसी बीमारी को भी दूर करती है साथ ही पेट की और भी परेशानियों से छुटकारा दिलवाता है।
- दांतो को स्वस्थ रखने मे और मसूड़े को मजबूत बनाने मे हल्दी बहुत लाभकारी होती है।
- चोट लगने पर हल्दी बहुत अच्छा एंटीसेप्टिक होता है। जो किसी भी घाव को जल्दी भरने मे मदद करता है।
- खांसी से निजात पाने के लिए भी एक चुटकी हल्दी को मुह मै रख कर चूसे। यह आपको बहुत जल्दी आराम पहुचायेगा।
Haldi ke Bemisal Fayade
jo Banaye Aapki Skin ko Fair
Dag Dhabbe
हल्दी को काले तिल के तेल मे पीसकर फेस पर लगाए यह आपको दाग धब्बे और झाइयो से छुटकारा दिलवाता है। हल्दी और दूध से बना पेस्ट भी त्वचा को निखारने मे मदद करता है।
Unchahe Baal Hataye
(Unwanted Hair)
चेहरे पर अनचाहे बालो को हटाने के लिए गुनगुने नारियल के तेल मे हल्दी मिलाकर लगाए और थोड़ी देर बाद इसे धोले। इस उपाय से शरीर से अनचाहे बाल हट जाते है और त्वचा कोमल हो जाती है।
Sun Burn
अगर बहुत देर धुप मे रहने से आपकी स्किन जल गयी है तो दही और हल्दी को मिला कर पेस्ट बनाले और इसको जले हुए त्वचा पर इस्तेमाल करे। यह जल्द ही आपको इससे छुटकारा दिलवाएगा।
Muhase ko Hatata Hai (Acne Remover)
हल्दी मे एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो मुहासे की समस्या से आराम पहुचाती है।
Pimple Remover
चेहरे पर पीम्पल हो गए है तो हल्दी पाउडर और चन्दन को मिक्स करके लगाए। यह पीम्पल से छुटकारा पाने का बहुत अच्छा उपाय है।
Scrubber aur Mask
हल्दी को स्क्रब और मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है, बस नहाने से पहले हल्दी और आटे को पानी मे मिक्स करके लगाए और इस मास्क को सूखने पर रगड़ के धो ले। यह उपाय आपकी स्किन को बहुत मुलायम बनाता है।
आज आपने जाना Haldi Benefits in Hindi और लीजिये हल्दी को स्वस्थ और सुन्दर बनने के लिए उपयोग मे।
