Home Remedies for Eye Wrinkle: Aankho Ki Jhurriya Hataye
आँखों के निचे झुर्रिया होना काफी आम समस्या है, यह समस्या महिला तथा पुरुषो दोनों मे देखने को मिलती है। जैसे जैसे उम्र बढ़ती है झुर्रिया भी बढ़ने लगती है। किन्तु शुरुवात मे आप आँखों की झुर्रियों को अनदेखा कर देते है और बाद मे इसके लिए उपाय खोजते रहते है।
यह झुर्रिया आपकी खूबसूरती को कम कर देती है साथ ही इससे आप आपकी उम्र से ज्यादा बड़े लगने लगते है। कई लोग इनसे निजात पाने के लिए मेहेंगे मेहेंगे कास्मेटिक का इस्तेमाल करते है और इनसे फायदा भी मिलता है लेकिन जैसे ही आप इसे छोड़ते है झुर्रिया वापिस लौट आती है।
इसलिए झुर्रियों से निपटने के लिए आप ऐसे घरेलु उपाय आजमाये जिनसे आपको न तो पैसा खर्च करना पड़े और न ही आपकी त्वचा पर कोई मुसीबत आये। तो आइये जानते है Home Remedies for Eye Wrinkle.
यह झुर्रिया आपकी खूबसूरती को कम कर देती है साथ ही इससे आप आपकी उम्र से ज्यादा बड़े लगने लगते है। कई लोग इनसे निजात पाने के लिए मेहेंगे मेहेंगे कास्मेटिक का इस्तेमाल करते है और इनसे फायदा भी मिलता है लेकिन जैसे ही आप इसे छोड़ते है झुर्रिया वापिस लौट आती है।
इसलिए झुर्रियों से निपटने के लिए आप ऐसे घरेलु उपाय आजमाये जिनसे आपको न तो पैसा खर्च करना पड़े और न ही आपकी त्वचा पर कोई मुसीबत आये। तो आइये जानते है Home Remedies for Eye Wrinkle.
Home Remedies for Eye Wrinkle in
Hindi: Jhurriyo ke Liye Upay
Kheera Kakdi Ka Kare Upyog
खीरा ककड़ी आँखों की झुर्रिया मिटाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।
खीरा को बारीक़ पिसे या इसका रस निकालकर आँखों की झुर्रियों के निचे लगाए।
आप चाहे तो खीरा ककड़ी का पतला सा टुकड़ा काट ले और आँखों पे रख कर लेट जाये।
इसे करीब 15 मिनट तक आँखों पर लगा रहने दे। खीरा ककड़ी को कुछ दिनों तक उपयोग करने पर आँखों की झुर्रियों से निजात मिल जायेगा।
इसके और भी कई फायदे है। जानने के लिए पढ़े खीरा ककड़ी के फायदे।
Pineapple Ras Ka Istemal Kare
पाइनएप्पल के रस मे सक्रिय एंजाइम ब्रोमेलैन होता है, जो की एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट और अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड से मिलकर बना होता है। यह दोनों गुण इसे आँखों की झुर्रियाँ हटाने का बेहतरीन घरेलु उपाय बनाते है।
पाइनएप्पल के रस आँखों के निचे लगाने से झुर्रियों से निजात मिल जाती है।
पाइनएप्पल मे एस्ट्रिंजेंट होता है जो त्वचा को सिकुड़ने से बचाता है।
Aleo Vera Jhurriya Hataye
एलो वेरा आपको आसानी से कही भी मिल जाता है और यह आपकी त्वचा मे कसावट लेक झुर्रियों से निजात दिलाते है।
इसे लगाने के लिए एलो वेरा की पत्तियो मे से थोड़ा सा अलो वेरा जेल निकाले और ताजे जेल को आँखों की झुर्रियों पर लगाए।
इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे और ठन्डे पानी से आँखों को धो ले।
इसके अलावा आप एलो वेरा जेल के कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे विटामिन A मिला होता है। इससे आँखों पर लगाए और 1 घण्टे बाद गरम पानी से आँखों को धो ले।
Nariyal Ke Tel Se Malish Kare
कोकोनट आयल फॉर व्रिंकल्स अंडर आईज बहुत ही प्रभावी नुस्खा है।
नारियल का तेल ले और उसे कुछ देर तक आँखों के आसपास मालिश करे।
तेल को रात भर लगा रहने दे क्योंकि इससे आपकी त्वचा को पोषण मिलता रहेगा।
सुबह उठकर चेहरे को धो ले कुछ दिनों मे आप झुर्रियों से निजात पा लेंगे।
Badam Jhurriyo Se Mukti Dilaye
बादाम मे फाइबर, विटामिन E, आयरन, जिंक, कैल्शियम, फोलिक एसिड, ओलिक एसिड आदि होते है जो बढ़ती उम्र को रोकने मे मददगार होते है।
बादाम को रातभर कच्चे दूध मे भिगो ले, तथा सुबह बादाम के छिलके निकाल कर उसका पेस्ट तैयार कर ले।
इससे झुर्रियों तथा काले घेरे पर 20 से 30 मिनट के लिए लगा कर रख दे, और गरम पानी से मुह धो ले।
अच्छे परिणाम के लिए यह प्रक्रिया नियमित रूप से करे, आप चाहे तो बादाम के तेल से मालिश भी कर सकते है।
Nimbu Ka Ras Lagaye
निम्बू त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है और यह त्वचा मे कसावट भी बनाये रखता है।
आँखों की झुर्रियों के लिए निम्बू के रस मे थोड़ा सा शहद मिलाकर आँखों के आसपास लगाए तथा कुछ देर बाद चेहरा धो ले।
इसे कुछ दिन तक करने पर आपकी त्वचा मे फर्क महसूस होने लगेगा और झुर्रिया गायब हो जाएगी।
Kuch Anya Upay Bhi Jane:-
- अपने खानपान का अच्छा ख्याल रखना चाहिए।
- अधिक से अधिक मात्रा मे पानी पीना चाहिए।
- ज्यादा चिंता बनाये रखने पर भी झुर्रिया हो जाती है इसलिए चिंता मुक्त रहे। इसके लिए मैडिटेशन कर सकते है।
- यदि आप धूम्रपान करते है तो उसे छोड़ दे यह न केवल त्वचा को ख़राब करते है बल्कि आपके स्वस्थ के लिए भी हानिकारक है।
- झुर्रियों को हटाने के लिए अंडे के सफ़ेद भाग को आँखों के आसपास लगाए आप झुर्रियों से मुक्ति पा लेंगे।
ऊपर आपने जाना Home Remedies for Eye Wrinkle in Hindi. इन बताये गए तरीको को आप घर पर ही इस्तेमाल कर सकते है तथा बढ़ती उम्र के कारण पड़ी हुई झुर्रियों को आपके चेहरे से हमेशा के लिए हटा सकते है।
