Homemade Skin Toners in Hindi: Chamakdar Twacha Ke Liye
हर कोई चमकदार त्वचा चाहता है। चमकदार त्वचा ना केवल आपको खूबसूरत दिखने मे मदद करती है बल्कि इससे आपके अंदर आत्मविश्वास भी आता है। त्वचा को साफ़ और चमकदार बनाने के लिए टोनर आपकी सहायता कर सकता है।
टोनर आपकी त्वचा की रंगत एक सामान करने मे मदद करता है तथा यह त्वचा के pH मान को भी नियंत्रित करने मे भी मदद करता है। इसके अलावा टोनर त्वचा की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को भी मरम्मत करने का काम करता है।
यदि आप चाहते है की आपका चेहरा रोज अच्छा दिखे तो उसके लिए चेहरे की सफाई और टोनर का इस्तेमाल जरुरी है। परंतु टोनर के लिए आपको बाजार मे पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आप घर मे भी टोनर को बना सकते है तो आइये जानते है घर के बने स्किन टोनर के बारे मई।
Homemade Skin Toners in Hindi: Paye
Khubsurat Twacha
Safed Sirka aur Pani
टोनर बनाने के लिए सफ़ेद सिरका ले और उसमे बराबर मात्रा मे पानी मिलाये।
अब थोड़ा सा कॉटन ले और इस बने हुए टोनर मे भिगो दे तथा पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाए।
आपका चेहरा और गर्दन एकदम साफ़ हो जायेगा, यह एक बहुत अच्छा टोनर है।
Gulabjal, Glycerin aur Fitkari
गुलाबजल, ग्लिसरीन और फिटकरी सभी को एक साथ मिला ले और इसे फ्रिज मे ठंडा होने के लिए रख दे।
इस मिश्रण मे रुई को डुबो दे और त्वचा पर अच्छे से लगाए।
इसके बाद 10 मिनट के अंतराल मे चेहरे को अच्छे से धो ले।
यह मिश्रण नेचुरल स्किन टोनर का काम करता है।
Adrak aur Tulsi Ka Bana Toner
सबसे पहले अदरक का पेस्ट बना ले और उसमे तुलसी की कुछ पत्तिया मिला दे।
अब इस पेस्ट को चेहरे तथा गर्दन पर अच्छे से लगा ले।
यह पेस्ट त्वचा पर टोनर का काम करता है और त्वचा साफ़ हो जाती है।
अब कुछ देर बाद चेहरे और गर्दन को ठन्डे पानी से धो ले।
Castor Oil Tatha Nariyal Ka Dudh
नारियल के दूध मे कैस्ट्रोइल की 3 से 4 बून्द डाल दे और इसे अच्छे से मिला ले।
इस टोनर को चेहरे पर 2 से 3 बार लगाए तथा चेहरे को धो ले।
जिन भी लोगो की रूखी त्वचा है यह टोनर उनकी त्वचा को नमी प्रदान करेगा।
इसके अलावा यह चेहरे की रंगत निखारने का भी काम करता है।
Kheera Kakdi aur Dahi Ka Bana Toner
तजा खीरा ककड़ी को दही के साथ अच्छे से मिला ले।
अब इस बने हुए मिश्रण को चेहरे तथा गर्दन पर लगा ले।
इस टोनर को 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दे।
यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर है इससे चेहरे का अतिरिक्त तेल हट जाता है।
Pudina Ki Patti
आधा लीटर पानी मे 1 कप पुदीना की पत्तिया डाले और इसे 10 मिनट तक उबलने दे।
अगर त्वचा पर ज्यादा समस्या है तो 2 कप पुदीना की पत्ती भी ले सकते है।
जब यह पानी अच्छे से उबल जाये तो इसे ठंडा होने के लिए रख दे।
अब रुई की सहायता से इसे आपकी त्वचा पर लगाए और बचे हुए को फ्रिज मे रख दे।
आप इस टोनर को नहाने से पहले रोजाना इस्तेमाल करेंगे तो आपकी त्वचा चमकदार दिखने लगेगी।
Neem Toner Ka Istemal
सबसे पहले नीम की कुछ पत्तिया ले और उसे पानी मे उबाले।
इसके बाद इस पानी को छान ले और ठंडा होने के लिए रख दे।
इस टोनर को बोतल मई रख दे तथा रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते है।
यह फेस टोनर मुहासे और दाग धब्बे को हटाने मे सहायक है।
Tarbuj Ka Toner
तरबूज का ताजा रस निकले और इसे बाद मे उपयोग के लिए फ्रिज मे रख दे।
इस टोनर को 3 दिन तक उपयोग कर सकते है।
यह टोनर फॉर सेंसिटिव स्किन है। इसे लगाने का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है।
Nimbu Ka Ras
सबसे पहले आधा बड़ा चम्मच लैवेंडर तेल और आधा बड़ा चम्मच निम्बू का रस ले। तथा इसमें 1 बड़ा चम्मच पानी को डाले और सबको अच्छे से मिलाकर टोनर तैयार कर ले।
इस मिश्रण को चेहरे पर लगाए और कुछ देर चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले।
इसमें मिला हुआ लैवेंडर तेल चेहरे के काले दाग मिटा देगा।
आपने ऊपर जाना Homemade Skin Toners in Hindi. बताये गए घरेलु टोनर से आप अपने चेहरे पर खोई हुई रौनक को वापिस लोटा सकते है। यह बहुत ही बेहतरीन नुस्खे है जिनसे आपकी त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।
