Glitter Eye Makeup Tips in Hindi: Aankho Ko Banaye Khubsurat
हर लड़की किसी खास मौके पर खुद को बहुत खास दिखाना चाहती है। इसलिए लडकिया तैयार होने का कोई मौका नहीं छोड़ती है क्योंकि लड़की तैयार न होगी तो वह थोड़ी कम खूबसूरत लगेगी। और कम खूबसूरत दिखना किसी भी लड़की को पसंद नहीं होता है।हर लड़की चाहती है की जब भी किसी फंक्शन मे जाये तो हर कोई उसकी तारीफ करे और सबकी नजर उसी पर टीकी रहे। और ऐसा करने के लिए उसका अच्छा सा मेकअप करना जरुरी है। मेकअप मे आँखों का मेकअप सबसे अहम् स्थान रखता है।
आजकल ग्लिटर मेकअप काफी चलन मे जब आप ग्लिटर मेकअप को आपकी आँखों पर लगाएगी तो आँखें बहुत ही आकर्षक और सुन्दर लगेगी। ग्लिटर मेकअप को आप किसी भी पार्टी या खास मौके पर कर सकती है। इसके बारे मे और जानने के लिए पढ़े Glitter Eye Makeup Tips in Hindi.
Glitter Eye Makeup Tips in Hindi: Aapki Aankho Ko Sanware
Avsar Ke Hisab Se Ho Glitter Ka
Chunav
सबसे पहले तो आपको यह देखना होगा की कहा जाने के लिए आपको ग्लिटर मेकअप करना है, किसी शादी या फिर कोई डिस्को पार्टी।
- आपको जाने वाली जगह और ड्रेस के हिसाब से ग्लिटर के रंग का चुनाव करना चाहिए।
- कई सारे ऑय ग्लिटर कलर ऐसे भी आते है जो किसी भी ड्रेस के साथ मैच हो सकते है जैसे गोल्डन, सिल्वर, वाइट और ब्लैक।
Acche Brand Ka Product Chune
- जब भी आप ग्लिटर मेकअप के उत्पाद का चुनाव करते है किसी अच्छे ब्रांड का उत्पाद चुने।
- अच्छे ब्रांड के उत्पाद न सिर्फ आपके मेकअप को अच्छा दिखाते है बल्कि आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होता है।
Glitter Eye shadow Primer
ऑय शैडो लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करे। प्राइमर मे आप जेल या फिर पाउडर फोम का इस्तेमाल कर सकते है। प्राइमर को हाथो मे ले और पलकों के ऊपर हल्क़े हल्के हाथो से लगा दे। इसे लगाने पर त्वचा मुलायम होगी और ऑय शैडो काफी देर तक टिका रहता है।
Glitter Base Eye-shadow Ko Lagaye
प्राइमर लगाने के बाद ब्रश की सहायता से पलकों के ऊपर ऑय शैडो लगाए। ध्यान रखे की ब्रश मध्यम साइज का होना चाहिए। आप चेहरे पर हल्के और गहरे रंग के ऑय शैडो का शेड देकर आँखों को खूबसूरत बना सकते है।- पलकों के निचे की तरफ हल्का हल्का आई शेडो लगाए।
- जब भी आप ग्लिटर ऑय शैडो के बेस कलर को लगते है ध्यान रखे बहुत हल्का होना चाहिए।
- गहरे रंग का ऑय शैडो आँखों के बाहर की तरफ लगाए इससे आँखे हाईलाइट दिखाई देगी।
- गहरे रंग के ग्लिटर रात को ज्यादा अच्छा लगता है। यह आपको आकर्षक लुक देता है।
Smoky eyes Ke Liye Glitter
यदि आप गहरे रंग का ऑय शैडो लगाते है तो आपकी आँखे स्मोकी नजर आती है। जब भी आप गहरे रंग का ग्लिटर लगाने वाली है ध्यान रखे की आपका ब्रश पतला हो, ताकि ऑय शैडो अच्छे से फैल जाये। ऐसा करने पर आपकी आँखे स्मोकी और खूबसूरत दिखेगी।- जब भी आप गहरे रंग का ऑय शैडो लगाने वाले है उसे हल्का हल्का लगाकर शुरुवात करे।
- जब हल्का हल्का फैल जाये तब ऑय शैडो को सही तरीके से लगाए और उसे गहरा करे।
Golden Glitter Eye Shadow Lagaye
गोल्ड ग्लिटर ऑय शैडो आपकी आँखों पर बहुत फबता है, तथा आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ लगा सकती है। गोल्ड ग्लिटर ऑय शैडो को लगाने से आपकी आँखे सबसे अलग और आकर्षित लगती है। यदि आपकी आँखे भूरी या काली हो तो भी यह आपकी आँखों को अच्छा दिखाता है।ऊपर अपने जाना Glitter Eye Makeup Tips in Hindi. उपरोक्त दिए गए तरीको से आप ग्लिटर ऑय शैडो को आँखों पर लगाने मे मदद मिलेगी। तथा आपकी आँखे खूबसूरत दिखने के साथ आपको भीड़ मे भी अलग दिखाएगी।
