Makeup Tips for Dry Skin in Hindi: Rukhi Twacha ke Liye Khas
हर महिला की त्वचा अलग अलग होती है जैसे कुछ की तैल्या, कुछ की नार्मल तथा कुछ की रूखी। आज हम आपको रूखी त्वचा पर किस तरह का मेकअप किया जाये उसके बारे मे बता रहे है, क्योंकि रूखी त्वचा पर मेकअप करते समय हमें काफी ध्यान रखना पड़ता है।
रूखी त्वचा वाली महिलाओ की त्वचा मेकअप के बाद फटी फटी दिखने लगती है और इसलिए उसे नमी देने की आवश्यकता होती है।
यदि आप भी चाहते है की आपकी त्वचा चमकदार और सुन्दर दिखे तो इस बात का ध्यान जरूर रखे की आप तैल्य त्वचा वाली महिलाओ की तरह मेकअप न करे।
त्वचा सुखी होने के पीछे कई कारण हो सकते है और इस वजह से त्वचा परतो के रूप मे बाहर निकलने लगती है। जिससे आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसी त्वचा वाली महिलाये किस तरह मेकअप कर सकती है आइये जानते है Makeup Tips for Dry Skin in Hindi.
रूखी त्वचा वाली महिलाओ की त्वचा मेकअप के बाद फटी फटी दिखने लगती है और इसलिए उसे नमी देने की आवश्यकता होती है।
यदि आप भी चाहते है की आपकी त्वचा चमकदार और सुन्दर दिखे तो इस बात का ध्यान जरूर रखे की आप तैल्य त्वचा वाली महिलाओ की तरह मेकअप न करे।
त्वचा सुखी होने के पीछे कई कारण हो सकते है और इस वजह से त्वचा परतो के रूप मे बाहर निकलने लगती है। जिससे आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसी त्वचा वाली महिलाये किस तरह मेकअप कर सकती है आइये जानते है Makeup Tips for Dry Skin in Hindi.
Makeup Tips for Dry Skin in Hindi –
Janiye Aasan Tarike
Step 1. Face wash Se Chehre Ko Dhoye
- मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लेना चाहिए, चाहे आपकी त्वचा तेलिया हो या रूखी।
- यह एक बेसिक प्रक्रिया है, ताकि आपके चेहरे पर लगे जीवाणु मेकअप के साथ मिलकर त्वचा को नुक्सान न पंहुचा सके।
Step 2. Cleansing Milk Se Chehre Ko
Saaf Kare
- Cleansing मिल्क को चेहरे तथा गर्दन पर लगाकर कॉटन की सहायता से साफ़ करे ताकि चेहरे और गर्दन पर जमी धूल मिटटी अच्छे से साफ़ हो जाये।
- इससे चेहरे की मृत त्वचा भी साफ़ हो जाती है तथा आपको साफ़ त्वचा मिलता है।
- यह चेहरे को नमी भी प्रदान करता है, बाद मे पानी से चेहरे को धो ले।
Step 3. Moisturizing Ka Kare Istemal
- अब चेहरे पर moisturizing को लगाए जिससे आपकी त्वचा को नमी मिले।
- आप चाहे तो फाउंडेशन को लगाते समय उसमे थोड़ा सा मॉइस्चराइजर मिला सकते है।
- आपने cleansing मिल्क से चेहरे को साफ़ किया हो तो मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल बहुत कम करे।
Step 4. Liquid Foundation Ko Lagaye
- फाउंडेशन लगाते समय ध्यान रखे की वो लिक्विड हो और ज्यादा गढ़ा न हो।
- इससे आपके चेहरे के दाग डब्बे छिप जायेंगे और आप चिकनी त्वचा पाएंगी।
Step 5. Hontho Ko Nami Dene Ke Liye
- रूखी त्वचा के साथ होंठ भी रूखे और बेजान होते है इसलिए उन्हें नमी देने के लिए gel lip balm का इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके अलावा होठो को चमकदार और आकर्षक दिखने के लिए मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक या लिप ग्लोस का इस्तेमाल भी कर सकते है।
Step 6. Cream Blush Ka Istemal Kare
- जब भी आप ब्लश का इस्तेमाल करे क्रीम ब्लश का उपयोग करे।
- इसे हलके हाथो से गालो पर लगाए या ब्रश का इस्तेमाल करे।
Step 7. Aankho Par Kare Makeup
- रूखी त्वचा को नमी देने के साथ ऑय मेकअप करना भी बहुत जरुरी है।
- आप अपनी आँखों मे काजल तथा ऑयलाइनर का इस्तेमाल करे लेकिन ध्यान रखे ऑय शैडो ड्राई स्किन वालो के लिए बना हुआ ही इस्तेमाल करे।
Step 8. Face Polisher Ka Kare Istemal
- आपकी सुखी त्वचा के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है।
- इसको लगाने पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
- सुखी त्वचा से मेकअप जल्दी हटने लगता है इसलिए फेस पॉलिशर का इस्तेमाल करे।
Rukhi Twacha Wale Inn Baato Ka Rakhe
Dhyan
- मेकअप फॉर ड्राई स्किन की बात करे तो सुखी त्वचा वाले लोगो को पाउडर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
- चेहरे पर स्क्रब को न करे, ऐसा करने पर त्वचा और ज्यादा रूखी हो जाती है।
- क्रीम कॉन्सेलेर का इस्तेमाल न करे क्योंकि यह त्वचा को रूखा और बेजान बना देता है।
- यदि मॉइस्चराइजर ज्यादा देर तक नमी न बनाये रखे तो चेहरे पर ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल न करे।
- बेस मेकअप करने के बाद वाटरप्रूफ कॉन्सेलेर का इस्तेमाल न करे वरना आपके चेहरे की नमी चली जाएगी।
ऊपर अपने जाना Makeup Tips for Dry Skin in Hindi. अगर आपकी रूखी त्वचा है तो मेकअप करते समय बताये गए टिप्स को जरूर ध्यान मे रखे। ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक बरक़रार रहे और आपकी त्वचा चिकनी और चमकदार बनी रहे।
Tags: makeup tips
for dry skin in summer, makeup tips for dry skin in hindi, bridal makeup tips
for dry skin, basic makeup tips for dry skin, makeup tips for dry oily skin, foundation
makeup tips for dry skin, daily makeup tips for dry skin, best makeup tips for
dry skin, easy makeup tips for dry skin, makeup tips for extremely dry skin, makeup
tips for dry indian skin
