Laser Hair Removal in Hindi: Anchahe Baalo Se Paye Nijat
लेज़र हेयर रिमूवल एक नयी तकनीक है जिसके द्वारा अनचाहे बालो को हटाया जाता है। आजकल कई लोग इस तकनीक का उपयोग कर रहे है। खासकर महिलाये इस तकनीक का बहुत इस्तेमाल कर रही है। क्योकि हर महिला की चाहत होती है की वो खूबसूरत दिखे। लेकिन चेहरे, हाथो आदि पर आने वाले अनचाहे बाल उनकी खूबसूरती मे दाग लगा देते है।
बालो को हटाने के लिए महिलाये कई तरह की चीजे कराती है जैसे वैक्सिंग, ब्लीचिंग, आदि। लेकिन यह तरीके कुछ ही दिनों तक काम करते है। ऐसे मे बार बार ब्यूटी पारलर के चक्कर काटने पड़ते है।
ऐसे मे लेज़र तकनीक बालो को स्थायी रूप से हटाने का सबसे अच्छा किन्तु महंगा तरीका है। इस प्रक्रिया को पूरा करने मे कम से कम 4 से 5 सिटींग लगती है और अनचाहे बालो से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है।
इसकी प्रोसेस मे लेज़र किरणों को बालो की जड़ो पर केंद्रित किया जाता है और यह किरणे बालो को पूरी तरह से ख़तम कर देती है। इसे डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा किया जाता है और जब भी आप इसे करवाते है तो याद रखे की यह ट्रीटमेंट एक्सपर्ट द्वारा ही हो। आइये इससे जुडी पूरी जानकारी के लिए पढ़े Laser Hair Removal in Hindi.
Laser Hair Removal in Hindi: Jane
Iske Fayde aur Nuksan
सुन्दर दिखने के लिए केवल चेहरे का सुन्दर होना ही काफी नहीं है। इसके लिए आपके पुरे शरीर का सुन्दर होना आवश्यक है। हम आपको बताना चाहते है की लेज़र तकनीक की मदद से आप न केवल चेहरे के बल्कि बाजुओ, पैरो, बिकनी एरिया आदि जगह के अनचाहे बाल आसानी से हटवा सकती है। यह परमानेंट हेयर रिमूवल का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है।
Janiye Laser Hair Removal Treatment
Ke Fayde:-
Aapki Twacha Ko Hani Se Bachaye
आप जब भी बालो को हटाने के लिए हेयर रिमूवल, वैक्स, या रेजर ब्लेड का इस्तेमाल करते है तो इससे आपकी त्वचा कभीकभार कट जाती है या तो छिल जाती है। और इनके निशान भी आपकी त्वचा पर रह जाते है। लेकिन जब आप लेज़र हेयर रिमूवल का इस्तेमाल करेंगे तो इन सब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस ट्रीटमेंट मे सिर्फ बालो को जड़ो से हटाया जाता है और त्वचा पर किसी तरह की कोई हानि नहीं पहुचती है।
Samay Ki Bachat Hoti Hai
हेयर लेज़र रिमूवल मे पारलर की तरह हर थोड़े दिन मे जाकर टाइम नहीं वेस्ट करना पड़ता है। क्योंकि लेज़र की एक किरण आपके कई बालो पर एक साथ असर डालती है मतलब आप कुछ ही सेकंड मे कई बालो को हटा सकती है।
इसकी मदद से ऊपर लिप्स के बाल हटाने मे 1 मिनट का समय लगता है। शरीर के बड़े हिस्से जैसे पैर, हाथ, पेट के बाल आदि हटाने मे करीब 1 घंटे का समय लगता है।
Permanent Ilaj
लेज़र ट्रीटमेंट से बालो को बार बार हटाने की समस्या ख़तम हो जाती है। आपको बार बार वैक्स या फिर कुछ और करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस ट्रीटमेंट को लेने के लिए कम से कम 3 से 4 सिटींग को लेने के बाद 90% बाल पूरी तरह से ख़तम हो जाते है।
Iss Taknik Se Hone Wale Nuksan:-
जैसा की आप जानते है हर टेक्नोलॉजी के बहुत सारे फायदे है तो कई सारे नुक्सान भी है और जरुरी है की हम दोनों से परिचित है। ऊपर आपने जाना लेज़र ट्रीटमेंट के फायदे और अब हम आपको बता रहे हैं इससे होने वाले नुक्सान के बारे मे।
Chhale Hone Ka Khatra Ho Sakta Hai
जिन लोगो का रंग थोड़ा ज्यादा गहरा होता है उन लोगो को इससे छाले होने की सम्भावना होती है। वैसे तो इसके मामले बहुत दुर्लभ है। इसके अतिरिक्त सूजन और लालिमा भी हो सकती है। बहुत कम मामलो मे त्वचा की रंगत मे स्थायी बदलाव भी देखने को मिलता है।
ट्रीटमेंट के बाद आपको सनबर्न जैसा भी एहसास होता है। ऐसे मे आप मॉइस्चराइजर की मदद ले सकते है।
Inn Baato Ka Rakhe Dhyan:-
लेज़र हेयर रिमूवल की प्रक्रिया सिर्फ अनचाहे बालो हटाने का तरीका ही नहीं बल्कि यह एक चिकित्सक क्रिया भी है। यदि इसमें थोड़ी सी भी गलती होती है तो यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है।
Hairs Nikalne Band Kar De
अगर आप लेज़र हेयर रिमूवल करवाने की सोच रहे है तो करीब 1-2 मंथ पहले से वैक्सिंग या कोई और बाल निकालने वाले तरीके बंद करदे। क्योकि यह सब तरीके बालो को जड़ से हटा देते है और लेज़र की किरणे बालो की जड़ो को ही निशाना बनाती है।
साथ ही यह भी ध्यान रखे की कम से कम 6 महीने तक सूरज की रौशनी के सीधे संपर्क मैं न आये क्योकि सूरज की किरणे लेज़र किरणों के असर को कम कर देती है और हो सकता है इस ट्रीटमेंट के बाद आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ जाये।
Moisturizer Lagaye
लेज़र रिमूवल लेने के बाद आपकी त्वचा धुप मे झुलसी हुई त्वचा की तरह महसूस होगी। इसलिए इसे ठंडा रखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाए, जिससे आपकी त्वचा को राहत मिलेगी। आप चाहे तो इसके अगले दिन मेकअप भी कर सकती है लेकिन ध्यान रखना की छाले न हुए हो।
Twacha Ka Rakhe Dhyaan
जब त्वचा के बाल निकल लिए जाये तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे ताकि आपकी त्वचा का धुप की वजह से काली न पड़ जाये। यदि आपकी त्वचा के रंग मे बदलाव आया तो यह आपकी इलाज को कम कर सकता है।
ऊपर आपने जाना Laser Hair Removal in Hindi. लेज़र रिमूवल का इलाज लेने से पहले यह अच्छे जाँच करवा कर जान ले की यह इलाज आपके लिए सही है या नहीं और आपको कितनी सिटींग लेने की आवश्यकता है। इस जाँच से आपको पता चल जायेगा की आपकी त्वचा इस ट्रीटमेंट के लिए उपयुक्त है या नहीं और इसके बाद आपको किस तरह आपकी देखभाल करना है।
