How to End a Relationship: Rishte Ko Kaise Khatm Kare
रिश्ते हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होते है, लेकिन कई बार ऐसे हालात आ जाते है की इन रिश्तो को ख़त्म करना जरुरी हो जाता है। लेकिन किसी भी रिश्ते को ख़त्म करना इतना आसान नहीं है जितना की ऐसा बोलना।
यह बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि जब व्यक्ति अपने साथी से रिश्ता ख़त्म करता है तो वह भावनात्मक रूप से बहुत टूट जाता है। इसमें व्यक्ति कई दुख तथा परेशानियों का सामना करता है।
जब आप इस तरह का फैसला लेते है उससे पहले आपको इस बारे मे बहुत सोचना समझना चाहिए तथा रिश्ते को ख़त्म करने के कारण भी होना चाहिए। और रिश्ता ख़त्म करने के लिए आप इस बात को पूरा पक्का कर ले की आप सच मे आपके रिश्ते को ख़त्म करना चाहते है।
आप रिश्ते की मर्यादा तथा आपके साथी से अलग होने की सारे पहलु जानकर ही अलग होने का फैसला ले ताकि आपको आपके फैसले पर दोबारा सोचना न पड़े। आज हम आपको बताने जा रहे है रिश्ते को कैसे ख़त्म किया जाये तो पढ़े How to End a Relationship in Hindi.
How to End a Relationship in Hindi –
Janiye Behtar Salah
Aapke Sathi Se Iss Bare mai Baat Kare
- जब आप अपने साथी से रिश्ता ख़त्म करने का सोच रहे है तो सबसे पहले उन्ही से इस बारे मे बात करे।
- उन्हें बोले की आपको उनसे जरुरी बात करना है परंतु उन्हें ऐसा महसूस न करवाये की आप उनसे प्यार भरी बात करने वाले है।
- यदि आपने सोच लिया है की रिश्ता ख़त्म करना है तो जितना जल्दी हो सके रिश्ते को ख़त्म कर दे क्योंकि इस बात को ज्यादा बढ़ाने से आपको और उनको परेशानिया ही आएगी।
- यदि आप अपने साथी से इस बारे मे बात करने से डर रहे है तो उन्हें टेक्स्ट, मेल या फ़ोन कॉल करके भी इस बारे मे बता सकते है।
Rishte Ko Galat Tarike Se Khatm Naa
Kare
- रिस्ता खत्म करने के लिए एक दूसरे पर इल्जाम न लगाए।
- कई बार रिश्ते को ख़त्म करने के लिए साथी की गलतिया निकाली जाती है ताकि आप अपना गिल्ट कम कर सके।
- एक दूसरे से पुरानी बातो को लेकर शिकायत या एक दूसरे की आलोचना न करे, क्योंकि यह आप और आपके साथी को ज्यादा दुख पहुचायेगी।
- कई बार कई सालो के रिश्ते के बाद आपको लगता है की आपके साथी के साथ अब नहीं रह सकते तो आप उनके साथ शिकायत करने लग जाते है।
- कभी भी रिश्ते की ख़त्म करने के लिए इन सब चीजो का सहारा न ले, इससे आपका रिश्ता खराब मौड़ पर आकर ख़त्म होगा।
Aap Aage Badna Chahte Hai to Maaf
Karna Sikhe
- आप अपने रिश्ते को खत्म करने के लिए झूठ का सहारा ना ले और ईमानदारी से अपने साथी से बात करे।
- उनसे माफ़ी मांगे की आपने उन्हें दुख पहुचाया है लेकिन उन्हें छोड़ने के लिए माफ़ी न मांगे।
- अगर आपको लगता है की आपके साथी से रिश्ते को तोड़ने की बात की जाएगी तो वो चिल्लायेंगे तथा आपसे अपशब्द कहेंगे तो ऐसी बात के लिए घर पर ही बात करे, किसी पब्लिक स्थान का चयन ना करे।
Imandar Bane Par Jhagda Na Kare
- आपके साथी को हर वो बात ईमानदारी से बताये जिसकी वजह से आप उनसे अलग होना चाहते है।
- सबसे मुश्किल बात यदि आप आपके साथी से प्यार नहीं करते और इसमें उनकी कोई गलती भी नहीं है तो यह बात भी पूरी ईमानदारी से उनसे कहे। यह एक रिश्ता समाप्त करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है।
- कभी भी आपके साथी को छोटा और उन्हें व्यर्थ न महसूस होने दे और न ही उनसे यह कहे की आपको कोई बेहतर मिल सकता है।
Unke Asahaj Vyavhar Ke Liye Taiyar
Rahe
- जब आपका साथी आपसे रिश्ता तोड़ने की बात सुनेगा तो वह चोंकेगा तथा दुखी भी होगा ऐसे मे वह गुस्सा करता है तो उसे शांत करने की कोशिश करे।
- अगर आपके साथी को छोड़ने के बाद आपको उसकी चिंता सताती है तो आपके किसी अच्छे मित्र को कॉल करके सारी बात बताये और उसे इस मामले मे मदद ले।
- अगर आपके साथी रिश्ते तोड़ने के बारे मे आपसे बात करना चाहता है तो उनसे बात करे और पूरी ईमानदारी के साथ उनके प्रश्नों का उत्तर दे। उन्हें भी रिस्ते की परेशानियो से निकलने का मौका दे।
Dost Banane Ka Prayas Na Kare
- अगर आपका साथी आपसे पूछता है की क्या हम दोस्त बन सकते है तो आप उन्हें इस बात के लिए साफ़ इंकार कर दे।
- यदि आप दोस्त बनते है तो आपके आगे के रिश्ते के लिए आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ऊपर आपने जाना How to End a Relationship in Hindi. इन तरीको को आजमाकर आप आपके रिश्तो को सही दिशा मे ख़त्म कर सकते है ताकि आपको भविष्य मे फिर इस परेशानी से न गुजरना पड़े।
Tags: how to end relationship with boyfriend, how to end relationship peacefully, how to end relationship with girlfriend, how to end relationship with someone you love, how to end relationship, how to end bad relationship, how to end bipolar relationship, how to end complicated relationship, how to end relationship with a married man, how to end a relationship when you live together, how to end a relationship nicely, how to end a relationship gracefully
Tags: how to end relationship with boyfriend, how to end relationship peacefully, how to end relationship with girlfriend, how to end relationship with someone you love, how to end relationship, how to end bad relationship, how to end bipolar relationship, how to end complicated relationship, how to end relationship with a married man, how to end a relationship when you live together, how to end a relationship nicely, how to end a relationship gracefully
