Best Eye Makeup Products in Hindi: Khubsurat Aankho Ke Liye
आँखे हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है यह बात हम सभी जानते है। इसी की मदद से हम इस खूबसूरत दुनिया को देख सकते है। महत्वपूर्ण होने के साथ साथ यह हमारे शरीर का सबसे खूबसूरत अंग है।
वैसे तो आँखे बहुत सुन्दर होती है किन्तु इन्हें और भी सुनार दिखने के लिए लड़किया और औरते कुछ उत्पादों का इस्तेमाल करती है।
क्योकि यदि आपकी आँखे अच्छी दिखेगी तो वह आपके व्यक्तित्व को और भी ज्यादा निखार देगी। हम सभी को अच्छा दिखने के लिए मेकअप करने की जरुरत पड़ती है। आँखों के अच्छे मेकअप से आप लोगो के बिच खास लगेंगी।
आप कई तरह से आँखों का मेकअप कर सकती है। जैसे हल्का या बोल्ड, आपके ड्रेस और अवसर के अनुसार जो आपको अच्छा लगे वेसे मेकअप का चुनाव कर सकती है। बाजार मे मिलने वाले सबसे अच्छे उत्पाद के बारे मे जानने के लिए देखे Best Eye Makeup Products in Hindi.
Best Eye Makeup Products: Kare Acche
Utpad Ka Istemal
Maybelline Colossal Kajal
काजल आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सबसे महतपूर्ण होता है। इसे लगाने पर आपकी आँखे काली दिखेगी साथ ही आपके आँखों पर इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होगा। Maybelline colossal kajal आँखों पर आसानी से नहीं फैलता ताकि आपका मेकअप कई घंटो तक बरक़रार रह सके। यह बहुत ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ब्यूटी प्रोडक्ट है।
Eye Studio Master Precise Ink Pen
Eyeliner
Pencil eyeliner मे बहुत पतली निब होती है जिसे आप आसानी से लगा सकते है। तथा pencil eyeliner उन् लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो पहली बार eyeliner लगाने की शुरुवात कर रहे है। इसे आप हलके हलके हाथो से पलकों के ऊपर लाइन बना सकते है।
यह लाइन आपकी पसंद के अनुसार पतली या मोटी बना सकते है। आजकल eyeliner मे कई सारे कलर भी आ रहे है आप चाहे तो अपनी ड्रेस के साथ मैच करता हुआ लाइनर का इस्तेमाल कर सकते है।
Maybelline Colossal Volum’ Express
Mascara
मस्कारा आपके पलकों को घना बनाता है इसको लगाने पर आपकी आँखे बड़ी दिखाई देती है। मस्कारा लगाने के बाद आपकी आँखे ज्यादा अच्छी दिखने लगती है। लेकिन मस्कारा भी एक अच्छे ब्रांड का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपके आँखों पर कोई गलत प्रभाव न पड़े।
इसलिए Maybelline Mascara आपकी आँखों के लिए बहुत अच्छा है। जब आप इसे लगाए 3 coats मे लगाए ताकि पलके अच्छी दिखाई दे।
Revlon Photoready Eye Primer + Brightener
Eye primer को आँखों के ऊपर लगाते है तथा इसे eye shadow से पहले लगाया जाता है। ताकि eye shadow लगाते समय आपकी आँखों के ऊपर का हिस्सा स्मूथ हो जाये और eye shadow आँखों के ऊपर काफी देर तक टिका रहे।
Revlon photoready Eye Primer एक tube मे आता है और इसे कुछ ही सेकंड मे लगाया जा सकता है। इसके अलावा इसको लगाने पर आपकी आँखों का टेक्सचर भी चेंज होता है। Revlon Eye Primer Review मार्किट मे काफी अच्छा है।
The Nudes Wear Eyeshadow Palette
Eye मेकअप की यदि बात करे तो eye shadow के बिना यह अधूरा है। The nudes wear eyeshadow palette सबसे अच्छे eyeshadow मे से एक है। यह आपको बाजार मे आसानी से मिल जायेगा तथा इस eye shadow को प्राइमर लगाने के बाद लगाये तो आपकी आँखे बहुत अच्छी दिखाई देगी साथ ही यह आपकी आँखों पर पुरे 1 दिन तक टिका रहता है।
इस shadow का टेक्चर बहुत ही हल्का और सॉफ्ट होता है। आप चाहे तो इसे हल्का या ग्लिटर के रूप मे भी लगा सकते है। इसे लगाने के बाद सबकी नजर आप पर ही टिकी रह जाएगी और आप सबसे आकर्षित लगेगी।
Eye Concealer – Maybelline Instant
Age Rewind Eraser
कई लोगो के आँखों के निचे काले घेरे हो जाते है जिसके कारण उनकी खूबसूरती कम हो जाती है। इन काले घेरे को एकदम से हटाना मुश्किल है और किसी पार्टी या function मे जाने के लिए इसके हटने का इंतजार भी नहीं किया जा सकता।
परंतु इन्हें Maybelline Instant Age Rewind Eraser concealer की सहायता से छुपाया जा सकता है। इसे लगाने से आपके काले घेरे नहीं दिखेंगे और आपकी आँखे चमकदार दिखाई देगी। यदि आपको काले घेरे है तो इसका इस्तेमाल जरूर करे। इसे लगाने के लिए हल्के हाथो से डार्क सर्किल पर अच्छे से लगा ले।
ऊपर आपने जाना Best Eye Makeup Products in Hindi. यह सभी उत्पाद अच्छी कंपनी के है। इनके प्रयोग से ना केवल आप आकर्षक दिखेंगी बल्कि आपको किसी तरह के नुकसान का भी डर नहीं रहेगा। यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो पहले इन्हें हाथो पर चेक कर ले।
