Acne Treatment for Men in Hindi: Purusho Ke Muhaso Ka Illaj
मुहासे या पिम्पल्स, यह बहुत छोटी सी समस्या है। लेकिन जब यह बहुत अधिक और बड़े बड़े हो जाते तो उसे acne कहा जाता है। इनको चेहरे पर कोई भी नहीं देखना चाहता है। क्योंकि जब यह चेहरे पर रहते है तब चेहरे की सुंदरता छीन लेते है और इनके जाने के बाद भी काले दाग धब्बे पीछे छोड़ जाते है।
चेहरे पर ज्यादा मुहासे होने पर लोगो के बिच मे शर्मिंदगी मेहसूस होती है। खासकर यह समस्या युवा लोगो के साथ ज्यादा देखने को मिलती है। क्योंकि यह वो समय होता है जब लड़को में काफी सारे हार्मोनल बदलाव आते है।
यह भले ही एक-दो हफ्ते रहते है परंतु इनके निशान सालो तक रह जाते है। जो दिखने में बहुत ही गंदे लगते है। इन मुहासों से हमारी सेहत पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन न हटने वाले यह दाग परेशानी का कारण बन जाते है।
आज हम खास तौर पर पुरुषो के बारे मे बात कर रहे है क्योंकि महिलाओ के समस्याओ के बारे मे तो हम काफी चर्चा कर चुके है। इसलिए मुहसो को दूर भगाने तथा इस परेशानी से निजात पाने के लिए पढ़े Acne Treatment for Men in Hindi.
Baking Soda
मुहासों को दूर भागने मे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सबसे कारगर माना जाता है। यह चेहरे के ब्लैकहेड्स, वाइट हेड्स को त्वचा से निकाल देता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। क्योंकि मुहासे होने का मुख्य कारण ब्लैकहेड्स ही होते है।
इसका चेहरे पर प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडे मे थोड़ा सा गरम पानी और शहद मिलाये और इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर 10 मिनट तक रहने दे इसके बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो ले।
चेहरे पर ज्यादा मुहासे होने पर लोगो के बिच मे शर्मिंदगी मेहसूस होती है। खासकर यह समस्या युवा लोगो के साथ ज्यादा देखने को मिलती है। क्योंकि यह वो समय होता है जब लड़को में काफी सारे हार्मोनल बदलाव आते है।
यह भले ही एक-दो हफ्ते रहते है परंतु इनके निशान सालो तक रह जाते है। जो दिखने में बहुत ही गंदे लगते है। इन मुहासों से हमारी सेहत पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन न हटने वाले यह दाग परेशानी का कारण बन जाते है।
आज हम खास तौर पर पुरुषो के बारे मे बात कर रहे है क्योंकि महिलाओ के समस्याओ के बारे मे तो हम काफी चर्चा कर चुके है। इसलिए मुहसो को दूर भगाने तथा इस परेशानी से निजात पाने के लिए पढ़े Acne Treatment for Men in Hindi.
Acne Treatment for Men in Hindi –
Jane Ise Dur Karne Ke Upay
Baking Soda
मुहासों को दूर भागने मे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सबसे कारगर माना जाता है। यह चेहरे के ब्लैकहेड्स, वाइट हेड्स को त्वचा से निकाल देता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। क्योंकि मुहासे होने का मुख्य कारण ब्लैकहेड्स ही होते है।
इसका चेहरे पर प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडे मे थोड़ा सा गरम पानी और शहद मिलाये और इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर 10 मिनट तक रहने दे इसके बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो ले।
Nimbu – Lemon
निम्बू मे विटामिन C तथा citric acid होता है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। निम्बू का रस चेहरे पर लगाने से यह धूल मिटटी तथा अतिरिक्त तेल को हटा देता है जिससे चेहरे पर मुहासे नहीं होते।
इसका मिश्रण बनाने के लिए आधा चम्मच नमक मे 2 चम्मच निम्बू का रस मिलाये और इसे चहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दे तथा हलके हाथो से रगड़ ले और ठन्डे पानी से मुह धो ले, आपके मुहासे हट जायेंगे। इससे Acne Scars भी दूर हो जाते है।
Shahad – Honey
शहद मे कई गुण होते है यह आपके स्वस्थ के साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसे चेहरे पर लगाने से मुहासों से छुटकारा पाने मे काफी आसानी होगी।
इसे चेहरे पर लगाने के लिए रुई को शहद मे डाले और मुहासे वाली जगह पर धीरे धीरे लगा दे और करीब आधे घंटे तक शहद को लगा रहने दे। इसके बाद चेहरे को हलके गुनगुने पानी से धो ले, ऐसा करने पर त्वचा से मुहासे तो हट जायेंगे साथ ही काले दाग भी नहीं रहेंगे।
Chandan (Sandal) Powder
चन्दन पाउडर हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। चन्दन पाउडर के साथ थोड़ा सा गुलाब जल मिलाये और इसका मिश्रण तैयार कर ले। इस बने हुए फेस पैक को पुरे चेहरे पर लगाए और कुछ देर बाद ठन्डे पानी से धो ले। इससे पिम्पले सुख कर हट जायेगा और त्वचा मे रंगत निखर जाएगी।
Dhaniya Ka Ras
गर्मियों मे पसीने तथा धूल मिटटी के कारण मुहासे बहुत जल्दी निकल आते है इनसे निजात पाने के लिए धनिया और पुदीना का रस लगाए यह त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होगा।
इस मिश्रण को बनाने के लिए 1 चम्मच धनिये का रस और 1 चम्मच पुदीना का रस ले उसमे चुटकी भर हल्दी मिलाये। इस मिश्रण को रोजाना रात को सोने से पहले लगाए आपको फायदा मिलेगा।
Barf – Ice
बर्फ तो हर घर मे आसानी से मिल जाते है, यदि आप मुहासों से निजात पाना चाहते है तो बर्फ का टुकड़ा ले और मुहासे वाली जगह पर लगाए। इसको मुहासे पर लगाने से रक्त का संचार तेज होने लगता है और मुहासे ख़तम हो जाते है। यदि सीधे बर्फ लगाना आपकी त्वचा को ज्यादा ठंडक देता है तो बर्फ को कपडे मे लपेटकर भी मुहासे पर रगड़ सकते है। यह सबसे सस्ती Acne Remedies मे से एक है।
Anya Upchar:-
Cleansing: यदि आपकी त्वचा तेलिया है तो उसे mild cleanser की सहायता से साफ़ कर ले। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन निकल जाएगी और मुहासे नहीं आएंगे। Cleansing का इस्तेमाल दिन मे दो बार करे इससे मुहासे हमेशा के लिए दूर हो जायेगें।
Shave Karne Ka Tarika: जिन पुरुषो के चेहरे पर मुहासे होते है उन्हें शेव करते समय बहुत ध्यान रखना चाहिए क्योंकि शेव करते समय मुहासे मे कट लग जाता है और वो खतरनाक रूप ले लेता है। इसलिए शेव करते समय कभी भी दबाव न डाले और रेजर का उपयोग न करे।
Sahi Sabun Ka Chunav: पुरुष को साबुन का चुनाव करते समय महिलाओ से ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होती है। क्योंकि पुरुषो को महिलाओ की तुलना मे ज्यादा धूल मिटटी और प्रदुषण का सामना करना पड़ता है। इसलिए जब भी आप साबुन का चुंनाव करते है आपकी त्वचा के अनुसार ही करे।
यदि आपकी तेलिया त्वचा है तो फ्रूट या जेल बेस साबुन का इस्तेमाल करे और रूखी त्वचा के लिए क्रीम बेस साबुन का इस्तेमाल करे। ऐसे साबुन के प्रयोग से चेहरे पर मुहासे नहीं होंगे।
ऊपर आपने जाना Acne Treatment for Men in Hindi. यदि आपके चेहरे पर मुहासे है तो जल्द से जल्द इसका उपचार करे। क्योकि यदि यह ज्यादा बढ़ जाते है तो स्तिथि विक्रिय हो जाती है और दाग निकलते नहीं है।
Tags: men's pimple treatment in hindi, acne clear pimple treatment cream price, pimple treatment for oily skin, overnight pimple treatment, pimple treatment in hindi for man, pimple marks treatment, pimple treatment for oily skin at home in hindi, homemade pimple treatment, acne treatment for men home remedies, best acne treatment for men oily skin, best acne medicine for men, acne treatment for men in hindi, acne natural treatment for men, back acne treatment for men, acne treatment for men at home
