Hairstyle for Thin Hair in Hindi: Patle Baalo Ke Liye Khas
लंबे घने सुन्दर बाल हर महिला की खूबसूरती की पहचान है। जितने बाल खूबसूरत और अच्छे होते है आप उतने ही अलग और सुन्दर दिखाई देते है। हर लड़की किसी न किसी पार्टी या शादी मे अक्सर जाती है और एक ही हैरस्टाइल को हमेशा बनाये रखना उसे साधारण सा दिखा देता है।
बालो की हमेशा वाली स्टाइल से आप चाहे कितना भी तैयार क्यों न हो जाये आप भीड़ मे अलग नहीं दिखाई देती है। इसलिए हमेशा नया और स्टाइलिश लुक पाने के लिए हर बार कोई नयी हैरस्टाइल करते रहना चाहिए ताकि आपको आकर्षित लुक मिले।
लेकिन कई लड़कियों के बाल लंबे और घने नहीं होने के कारण उन्हें अपने पतले बालो के साथ कुछ अलग करने का समझ नहीं आता है। लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है सिर्फ लंबे और घने बाल ही आपकी खूबसूरती बढ़ाते है।
बल्कि आप पतले बालो के साथ भी नये नये हैरस्टाइल कर सकती है और खूबसूरत लग सकती है। तथा कुछ स्टाइल के साथ आप आपके पतले बालो को घनापन दे सकती है। आज हम आपको पतले बालो के लिए आकर्षक हैरस्टाइल को बताने जा रहे है। तो आइये जाने Hairstyle for Thin Hair in Hindi.
Hairstyle for Thin Hair in Hindi:
Aakarshak Look Ke Liye
Layers Hairstyle
अगर आपके बाल काफी पतले है तो लेयर्स हेयर कट आपके बालो को घनापन देगा और इसमें आपके बाल लंबे भी दिखाई देंगे क्योंकि इसमें आपके बाल कंधो से निचे तक जाते है। इस हेयरस्टाइल मे आप बहुत ही खूबसूरत लगेगी।
Slight Bangs
कभी कभी बिखरे हुए बाल भी अच्छे लगते है। परंतु भिखरे हुए बालो का भी एक स्टाइल होना चाइये। यदि आप स्लाइट बैंग्स कट लेगी तो आप इसमें थोड़ा messy लुक पाएंगी अगर आपका चेहरा गोल है तो यह लुक आप पर बहुत जचेगा। इसमें बालो को आगे की तरफ से काटा जाता है और बालो को आखों तक रखा जाता है। इस हेयरस्टाइल को करने के बाद अपने बालो को खुला रहने दे।
Slight Bangs
कभी कभी बिखरे हुए बाल भी अच्छे लगते है। परंतु भिखरे हुए बालो का भी एक स्टाइल होना चाइये। यदि आप स्लाइट बैंग्स कट लेगी तो आप इसमें थोड़ा messy लुक पाएंगी अगर आपका चेहरा गोल है तो यह लुक आप पर बहुत जचेगा। इसमें बालो को आगे की तरफ से काटा जाता है और बालो को आखों तक रखा जाता है। इस हेयरस्टाइल को करने के बाद अपने बालो को खुला रहने दे।
Front Bangs
पतले और हलके बालो मे बाल कान के यहाँ से काफी पतले दिखाई देते है। फ्रंट बैंग हेयरस्टाइल आपको नया लुक देने के साथ पतले बालो को volume देकर उन्हें बहुत अच्छे से छिपा लेता है। यह लुक आपको चेंज कर देगा।
Blunt Hairstyle
कुछ बालो को सामने से लेकर एक जैसा कट कर ले और बालो से माथे को ढक जाने दे। यह बहुत अच्छा तरीका है चौड़े माथे को छुपाने का। बालो को हल्का सा आँखों तक आने दे। और पीछे के बालो को लंबा और सीधा रहने दे। ब्लंट हेयरस्टाइल को आप जीन्स या one-piece के साथ कैरी कर सकती है।
Messy Waves Ke Sath Highlighting
यदि आपके बाल थोड़े से फैले हुए है और उनमे वेव्स है तो यह स्टाइल आपके पतले बालो को बहुत अच्छे से छुपा लेता है। साथ ही इन बालो को थोड़ा हाईलाइट करने पर एक नया लुक आपको दिखाई देगा।
Rakhe Ghungarale Baal
घुंघराले बाल आपके पतले बालो को घना दिखने मे मदद करते है। साथ ही यह स्टाइल हमेशा फैशन मे बनी रहती है। ध्यान रखे की जब कभी भी बालो को कर्ल करवाने का सोचे जड़ो से न करवाये क्योंकि इससे बालो की जड़ो को नुक्सान होता है।
Updo Hairstyle
उपडो हेयरस्टाइल सबसे अच्छा तरीका पतले बालो को छिपाने का इस हेयरस्टाइल मे बालो को टाइट, ढीला या फिर फैला हुआ किसी भी स्टाइल का रख सकते है ताकि आपके बाल घने दिखाई दे। उपडो हेयरस्टाइल मे बालो को दो हिस्से मे बाँट ले और उन्हें ट्विस्ट करके मोड़ ले कुछ बालो को आगे से फैला हुआ रहने दे।
Layered Side Ported Bob
पतले बाल दिखने मे कम अच्छे दीखते है लेकिन लेयर्ड साइड पोर्टेड बॉब हेयरस्टाइल आपको नया लुक देने मे मदद करेगा। अगर आपके बाल छोटे है तो यह हेयरस्टाइल अपने बालो को दे सकती है।
Short Feather Cut with Textured End
पिक्सी हेयर कट और बॉब हेयर कट के बिच वाला यह कट छोटे बालो के लिए बहुत ही अच्छा हेयर कट है। यह आपके पतले बालो को फॉल फ्लैट नहीं होने देता है। साथ ही बालो को घाना बनाये रखता है।
Forward Angle Bob Cut Hairstyle
यह हेयरस्टाइल हर किसी के चेहरे पर अच्छा लगता है। फॉरवर्ड एंजेल बॉब कट वाला हेयरस्टाइल आपके बालो को घना दिखने के साथ पतले बालो को एक अच्छा लुक देता है।
Bang Ke Sath Lambe Waves Hairstyle
अगर आपके बाल बहुत पतले है तो यह हेयरस्टाइल आपको एक अलग लुक देगा। बालो को सामने की तरफ से कट करके आँखों तक आने दे। तथा पीछे के बालो को लंबा और वेव्स देकर लेयर्स मे कट कर ले।
Long Layers Haircut
सबसे पहले बालो को बिच मे से बाट ले। अब बालो को बैंग्स स्टाइल देते हुए ठोड़ी तक कट करे। तथा बाकी बचे हुए बाल को कंधो तक कट करके उन्हें वेव्स लुक दे।
Interesting Braid Hairstyle
यह सबसे अच्छी स्टाइल है पतले बालो को छुपाने के लिए और यह पतले बालो के लिए बहुत कारगर है। बालो को पीछे से दो भागो मे बाट ले और एक एक लट लेके गूथ ले। और उसके कई सरे जोड़े बना ले और उससे हेयरपिन लगाकर फिक्स कर दे।
ऊपर आपने जाना Hairstyle for Thin Hair in Hindi. इन हेयरस्टाइल्स को अपनाकर आप पतले बालो के साथ भी खूबसूरत लग सकती है।
Tags: hairstyle for thin hair and round face, hairstyle for thin long hair, hairstyle for thin hair indian, hairstyle for thin hair long face, hairstyle for thin hair girl, hairstyle for thin hair and oval face, hairstyle for thin hair on top, hairstyle for thin hair and long face, a line haircut for thin hair, a bob haircut for thin hair, hairstyle for thin hair round face, hairstyles for thin hair bob, hairstyles for thin hair curly, hairstyles for thin hair celebrity, hairstyle for thin dry hair, hairstyles for thin dark hair, haircut for thin damaged hair, hairstyles for thin hair easy, everyday hairstyle for thin hair
Tags: hairstyle for thin hair and round face, hairstyle for thin long hair, hairstyle for thin hair indian, hairstyle for thin hair long face, hairstyle for thin hair girl, hairstyle for thin hair and oval face, hairstyle for thin hair on top, hairstyle for thin hair and long face, a line haircut for thin hair, a bob haircut for thin hair, hairstyle for thin hair round face, hairstyles for thin hair bob, hairstyles for thin hair curly, hairstyles for thin hair celebrity, hairstyle for thin dry hair, hairstyles for thin dark hair, haircut for thin damaged hair, hairstyles for thin hair easy, everyday hairstyle for thin hair
