One Sided Love in Hindi: Kya Kare Jab Pyar Ho Ek Tarfa
हर किसी को अपने जीवन मे किसी खास व्यक्ति से प्यार अवश्य होता है, भले ही उसे खुद उस बात की जानकारी हो या न हो। शुरुवात मे हम उस व्यक्ति से अपने प्यार और भावनाओ को व्यक्त नहीं कर पते है, मगर समय के साथ साथ हमारी उम्मीद बढ़ने लगती है।
जब व्यक्ति एक-तरफ़ा प्यार मे होता है और उसे सामने वाले से कोई रिस्पांस नहीं मिलता तब उसके अंदर नकारात्मक ऊर्जा का विकास होने लगता है और उसे हासिल करने के लिए वह चरम सीमा तक पहुच जाता है, जिससे उसके व्यक्तित्व और मानसिक स्थिति पर दुष्प्रभाव पड़ने लगता है।
प्यार न हासिल होने पर अक्सर लोग गलत कदम भी उठा लेते है, जिसकी वजह से उन्हें कभी कभी ज़िन्दगी भर के लिए नुकसान झेलना पढता है। यही नहीं, आमतौर पर युवा लड़के और लडकिया जब एक-तरफा प्यार मे होते है, तब प्यार न हासिल होने के गम मे आत्म-हत्या जैसे बड़ा कदम भी उठा लेते है।
अगर आपको किसी से एक-तरफा प्यार हो जाये, तो सामनेवाले की रूचि जानने की कोशिश करे और उसे पाने के लिए हर संभव और सही कदम उठाये। परंतु, आप सामने वाले से बिना उसकी रजामंदी के जबरदस्ती नहीं कर सकते है। इसलिए, अंत में होने वाले परिणाम के लिए तैयार रहे। आइये विस्तार से जानते हैं One Sided Love in Hindi.
Impress Kare
अगर आप एक तरफ़ा प्यार मे है तो उसे पाने के लिए शुरुवाती तौर पर उससे मिलने के बहाने ढूंढे और जितना हो सके उसे लगातार मिलते रहे और यदि आप दूर रहते है तो फ़ोन, चैट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स की मदद से उसके कांटेक्ट मे बने रहे। दोस्ती को बढ़ाये, उनकी छोटी से छोटी बातो का ध्यान रखे। कहने का मतलब यह है की उसे इम्प्रेस करने के लिए हर संभव प्रयास करे।
Dikhave se Bache (Don’t be Fake)
आप जैसे भी है और जैसी भी आपकी पर्सनालिटी हो, आप वैसे ही रहे। बनावटी बनने या दिखावा करने की कोशिश न करे। अक्सर कुछ लोग अपने आप को अच्छा दिखाने और दुसरो से अलग दिखाने के लिए झूठा दिखावा करते है, जो की बिलकुल गलत है। सोचिये, जिससे आप प्यार करते है, उसे जब आपकी सच्चाई का पता चलेगा तो क्या होगा? इसलिए, अपने प्यार के प्रति सच्चे और ईमानदार रहे।
Pasand-Napasand ko Jane
One Sided Relationships Advice के अनुसार आप जिसे एक तरफ़ा प्यार करते है, उसकी पसंद-नापसंद को जानने की कोशिश करे। जायज़ सी बात है की आप जितना उनकी पसंद के टॉपिक्स पे बात करेंगे, वो आपकी बाते सुनने मे उतना ही इन्टरेस्ट लेगा या लेगी। इस तरह उनकी छोटी छोटी बातो का ख्याल रख कर आप उन्हें गिफ्ट्स देते रहे और उन्हें पूरी तरह से जानने की कोशिश करे।
Ijhar Kare
अक्सर प्यार हो जाने के बाद एक बड़ी मुश्किल यह होती है की इसका इजहार कब और कैसे किया जाए। कई केसेस मे लोग संकोच के कारण प्यार का इजहार नहीं कर पते। और कुछ लोग ये सोचते है की सामने वाला जब पहल करेगा तब कोई स्टेप आगे लेंगे। ऐसा न करे। जब आप को लगे की आप के सामने वाले के साथ अच्छी बॉन्डिंग या दोस्ती हो गयी है, तब सही समय देख कर उसे प्रोपोज़ कर दे।
How to Overcome One-Sided Love – Khud Par Kaise Paye Kabu
अगर आप किसीसे प्यार करते है, वह आपसे प्यार नहीं करता है, तो ऐसे मे Pain of One Sided Love को overcome करने के लिए इन तरीको को आजमाए।
Jane De (Move on)
प्यार को भूलकर लाइफ मे आगे बढ़ना सबसे मुश्किल कदम होता है। यहाँ तक की एक बहुत ही साहसी और बहादुर व्यक्ति भी ऐसी स्थिति मे लड़खड़ाने लगता है। प्यार से दूर जाना और फिर इसे स्वीकार करना की आपका प्यार सफल नहीं हो सकता, यह जीवन का बेहद ही कठिन समय होता है। मगर, कहते है न की कभी कभी सुरंगों के अंधेरो से होकर ही एक चमकदार रौशनी का रास्ता जाता है। इसलिए खुद को समय दे और जीवन मे आगे बढे।
Maaf Karo aur Bhul Jao (Forgive and Forget)
जब आप एक तरफ़ा प्यार मे होते है तब आप सामने वाले व्यक्ति से मिलने का और उसे अपनी फीलिंग शेयर करने का प्रयास करते है, फिर अगर सामने वाला आपको मना कर दे तब आपके मन मे उसके प्रति गलत और बुरे विचार आने लगते है। यह एक गलत भावना है, अगर आपका प्यार वाकई मे सच्चा और पवित्र है, तो आप उसे माफ़ करके आगे बढे और हो सके तो भूलने की कोशिश करे।
Parivartan Par Dhyan De
यह एक ऐसा समय होता है जब जीवन मे बदलाव लाने की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। प्यार न पाने के दुख मे यदि आपका व्यवहार बदल गया है, तो यह समय है की आप एक नयी शुरुवात करे, जैसे की आपका नया जनम हुआ है। इस तरह जीवन मे आने वाले नए अवसरों और मौके का स्वागत करे।
Depression se Bache
प्यार न मिलने पर इंसान निराश हो जाता है और खुद को हारा हुआ महसूस करने लगता है। ऐसे मे depression होने की सम्भावना बहुत बढ़ जाती है। अगर आप इस स्थिति से गुजर रहे है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए अकेला रहना छोड़ दे और अपना अधिकतर समय दोस्तों या परिवार वालो के साथ बिताये और जितना हो सके खुद को व्यस्त रखे। और, अपने करियर पर ध्यान दे।
ऊपर आपने जाना One Sided Love in Hindi. एक तरफ़ा प्यार को पाने की कोशिश मे अगर आपको निराशा हाथ लगती है तो उदास न हो बल्कि खुद को संभाले। समय के साथ साथ सब ठीक हो जायेगा।
Tags: one sided love of a boy, one sided love in a marriage, one
sided love of a girl, one sided love in a relationship, one sided love with a
friend, the pain of one sided love, one sided love for a boy, one sided love
for him, one sided love for her, one sided love for girl, one sided love affair, one sided love always true
