Long Distance Relationship in Hindi: Dur Rehkar Bhi Pass Rahe
आजकल महिला और पुरुष दोनों को सामान रूप से देखा जाने लगा है, दोनों मे किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। पहले सिर्फ पुरुष ही घर से दूर जाकर पढाई तथा कमाई करते थे किन्तु अब लड़कियां भी बाहर रहकर शिक्षा प्राप्त कर जॉब कर रही है।
अब हर व्यक्ति अपने अनुसार सही करियर का चुनाव करते है, और उसके लिए कई लोगो को दूसरे शहर या देश मे जाना पड़ता है।
ऐसा अक्सर होता है की दो लोग आपस मे प्यार करते है और साथ रहना चाहते है लेकिन अपनी जॉब, पढाई या अन्य कारण से उन्हें अलग अलग रहना पड़ता है। पर दूर रहकर भी वे अपना रिश्ता नहीं तोड़ते। इसे ही Long Distance Relationship कहा जाता है। लेकिन इस रिश्ते को निभा पाना मुश्किल है या आसान इसे कोई नहीं बता सकता।
क्योंकि हर रिश्ते का अपना एक वजूद होता है, और हर जोड़े की राय इस पर अलग होती है। यदि आप भी ऐसे रिश्ते मे है और चाहते है की आपका प्यार बरक़रार रहे और दोनों के बिच कोई परेशानी ना आये। तो इसे जानने के लिए पढ़े Long Distance Relationship in Hindi ताकि आप आपके रिश्ते को समझ पाए।
Jyada Se Jyada Ek Dusre Ke Sampark mai Rahe
Long Distance रिश्ते मे आप शारीरिक रूप से एक दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिता सकते किन्तु भावनात्मक रूप से एक दूसरे से जुड़े रह सकते है। इसके लिए यह आवश्यक नहीं की आप घंटो तक एक दूसरे से बात करे। समय समय पर एक दूसरे का हाल पूछना ही काफी रहता है। इससे एक दूसरे को लेकर परवाह समझ आती है। इससे आपकी Distance Relationship मे दूरिया नहीं आएगी।
यदि आप अपनी बातचीत मे दूरिया बनाते है तो आपकी नई यादे नहीं बन पायेगी साथ ही जो यादे है वो भी धीरे धीरे धुंधली पड़ जाएगी। एक दूसरे से साथ बनाये रखने के लिए आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर एक दूसरे को फ़ोन कर सकते है मैसेज भेज सकते है विडियो कॉल कर सकते है।
यदि आप दिनभर व्यस्त है तो कुछ समय अलग से निकाल कर वो समय अपने साथी को दे इससे आपका प्यार और बढ़ेगा।
Aapki Puri Dincharya Ek Dusre Se Share Kare
आप एक दूसरे
के प्यार मे
है, तो आपको
एक दूसरे से
बाते करना बहुत
अच्छा लगेगा। इसके
लिए आप एक
दूसरे से अपनी
पूरे दिन मे
हुई बातो को
शेयर करे। अपनी
उम्मीदों, आशाओ, भविष्य मे
जिंदगी जीने के
तरीके को भी
बाटे।
ऐसा करने से
आप दोनों को
एक दूसरे के
प्रति आपसी समझ
बढ़ेगी और जब
आप साथ मे
रहेंगे तो एक
दूसरे के साथ
रहने मे ज्यादा
परेशानियों का सामना
भी नहीं करना
पड़ेगा। आपके बोलने
से पहले आपका
साथी आपके दिल
की बात को
समझ जायेगा।
Ek Dusre Se Milte Rahne Ki Yojna Banaye
Long Distance Relationship एडवाइस के अनुसार कभी कभी मिलना भी जरुरी है। जितना जल्दी हो सके एक दूसरे से मिलने की योजना बनाये और जब भी एक दूसरे से मिलने का कोई अवसर मिले तो उसे व्यर्थ न जाने दे। उसका हर बार उपयोग करे और हर थोड़े दिन मे एक दूसरे से मिलने का अवसर खोजते रहे।
जब कभी आप एक दूसरे से मिले हर बार कुछ नया करने का प्लान करे एक दूसरे को सरप्राइज करे। किसी पसंदीदा जगह जाये और खूबसूरत समय एक दूसरे के साथ बिताये।
जब कभी अपने साथी के साथ शहर से बाहर घूमने जाये कुछ छोटी छोटी चीजे अपने साथी के लिए पर्स मे डाल दे, जिसे वो अक्सर भूल जाते है और आपकी कुछ बेसिक चीजे अपने पार्टनर के पास छोड़ दे ताकि उन्हें देखकर आपके पार्टनर आपके बारे मे कुछ समय के लिए ही लेकिन सोचेंगे जरूर। यह अनुभव आपके लिए काफी रोमांटिक रहेगा।
जब भी आप घर से बाहर मिले ऐसी जगह मिले जो आप दोनों के लिए नई हो और वहाँ पर खास पल बिताये और उससे अपनी जिंदगी के यादगार पलो मे शामिल कर ले।
Har Bar Kuch Romantic Kare
जब भी आप सुबह उठे अपने साथी को कॉल करके रोजाना उठाये या मैसेज भेजे, मैसेज मे कोई भी प्यार भरा मैसेज या I love u लिख कर भेजे। Long distance relationship मे एक दूसरे को टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़े रख सकते है। रोजाना एक दूसरे से video call करे। इसके द्वारा आप एक दूसरे को देख पाएंगे साथ ही उनके शब्दो को देख कर भावनाओ को समझ पाएंगे।
जब भी आप उनके बिना कही घूमने जा रही है या कुछ नया खरीद कर ला रही है तो उसकी selfi लेकर अपने साथी को भेजे उसे देख कर जब वो कोई टिपण्णी देंगे तो आपको बहुत ख़ुशी होगी साथ ही आपके साथी को एहसास होगा की वो आपके लिए मह्त्वपूर्ण है।
आप उनसे रोज नहीं मिल सकते इसके लिए हर मह्त्वपूर्ण दिन जैसे एक दूसरे का birthday, salgirah, या कोई और मह्त्वपूर्ण दिन को धयान रखकर एक दूसरे के लिए सरप्राइज बनाये। कुछ रोमांटिक डेट प्लान करे। जिससे आप एक दूसरे की तरफ और ज्यादा आकर्षित हो।
आप उनसे रोज नहीं मिल सकते इसके लिए हर मह्त्वपूर्ण दिन जैसे एक दूसरे का birthday, salgirah, या कोई और मह्त्वपूर्ण दिन को धयान रखकर एक दूसरे के लिए सरप्राइज बनाये। कुछ रोमांटिक डेट प्लान करे। जिससे आप एक दूसरे की तरफ और ज्यादा आकर्षित हो।
Apne Sathi Ka Sath De
जब कभी आपका साथी किसी परेशानी मे हो या फिर दुखी हो उसका साथ दे और उसे समझने की कोशिश और उसके दुख से बाहर निकलने मे उसकी मदद करे। यदि ऐसे समय मे आप अपने साथी को अकेला छोड़ देंगे तो कुछ समय बाद वो अकेले ही सारी परेशानी को सुलझा लेगा और उसे आपकी कमी महसूस नहीं होगी। यदि आपका साथी आप पर निर्भर रहेगा तो वो हमेशा आपके आस पास रहेगा तथा आपका प्यार बढ़ता जायेगा।
ऊपर आपने जाना Long Distance Relationship in Hindi. आप भी यदि ऐसे रिश्ते मे बंधने जा रहे है, या आलरेडी ऐसे रिश्ते मे है तो ऊपर दी गयी बातो को जाने, अपनाये और अपना प्यार जवां रखे।
Tags: successful long distance college relationships, how to survive a long distance college relationship, long distance relationship advice in hindi, long distance relationship romance, long distance relationship test, long distance relationship problems, long distance relationship advice in college, long distance relationship advice for girl, long distance relationship advice for boy, infidelity in long distance relationships, long distance marriage infidelity
Tags: successful long distance college relationships, how to survive a long distance college relationship, long distance relationship advice in hindi, long distance relationship romance, long distance relationship test, long distance relationship problems, long distance relationship advice in college, long distance relationship advice for girl, long distance relationship advice for boy, infidelity in long distance relationships, long distance marriage infidelity
