Summer Makeup Tips in Hindi: गर्मियों के लिए मेकअप टिप्स: Garmiyo me Nikhare Twacha Ke Liye Makeup Tips
गर्मियों के मौसम में हम हमेशा ही अपने लुक को लेकर चिंतित रहते है। जिस तरह फैशन ट्रेंड मौसम के अनुसार बदलता रहता है, ठीक उसी तरह मेकअप भी हर सीजन में बदल जाता है। आइये जानते है Summer Makeup Tips in Hindi, और बनाते है अपनी स्किन को पहले से बेहतर।गर्मी की वजह से पसीना और सन टैनिंग बहुत होती है जिससे पूरा मेकअप बिगड़ जाता है। इसलिए अच्छा होगा की आप गर्मियों में सिंपल और हल्का मेकअप ही लगाए। इससे मेकअप को बार-बार ठीक करने का झंझट भी ख़तम हो जायेगा और आप सिंपल भी लगेगी।
मौसम के बदलने पर त्वचा भी बहुत प्रभावित होती है। बात यदि गर्मी की करे तो गर्मियां आते ही इसका प्रभाव त्वचा पर साफ़ देखा जा सकता है। चेहरे पर मुहासे, पसीना और गंदगी जम जाना इस मौसम में होने वाली आम समस्या है।
लेकिन आपको घर से बाहर तो निकलना ही होगा। इसी के चलते लडकिया अपने चेहरे और बाकि शरीर की त्वचा को बचाने के लिए मुह पर दुपट्टा बांध कर निकलती है और कुछ सनस्क्रीन लगाकर अपनी त्वचा का बचाव करती है। आइये जानते है ऐसे ही कुछ टिप्स और बनाते है आपकी स्किन को ख़ूबसूरत।
Summer Makeup Tips in
Hindi: Banaiye Aapki Skin ko Khubsoorat
Concealer: गर्मी में फाउंडेशन आपके चेहरे को थोड़ा हैवी दिखा सकता है। इसलिए फाउंडेशन से बचिए और कॉन्सेलेर को प्रयोग करिये। यह चेहरे से दाग-धब्बो को मिटाता है और बेदाग़ खूबसूरती को सामने लाता है। अगर आपको सिंपल और आकर्षक दिखाना है, तो लिक्विड कॉन्सेलेर का उपयोग करे।Blush: लाइट समर लुक के लिए मेकअप को बिलकुल सिंपल रखे। आपको केवल अपने ऊपर के गालो पर एक ब्लश मारना होगा और कुछ नहीं। बस इस काम से ही आप दिन भर के लिए तैयार हो जाएगी।
Kajal: गर्मियों के हिसाब को ध्यान में रखते हुए यह मेकअप की बेस्ट तकनीक है। हलाकि आप अगर हल्का मेकअप कर रही है, तो उस हिसाब से आपको हल्का काजल लगाना चाहिए। अगर रात की बात करे तो उस समय के लिए गाढ़ा काजल लगाया जा सकता है, जिससे आपकी आँखे हाईलाइट हो सके।
Lip Gloss: कोई भी मेकअप अधूरा रहेगा जब तक आप अपने होंठो को रंगीन नहीं करेगी। जैसा की गर्मियां आ चुकी है, तो लिहाज से अपने होंठो पर लिपस्टिक की जगह केवल लिप ग्लोस ही लगाए। हलके और खुले रंग इन दिनों काफी अच्छे लगेंगे, इसलिए ऐसे कलर ही पसंद करे।
Rose Water: आपके चिपचिपी और मुरझाये चेहरे को हर वक़्त सफाई की जरुरत है। रोज वाटर आपके इस चेहरे को फ्रेश लुक दे सकता है। इससे पोर्स खुल जाते है साथ ही अगर आपका मेकअप पुरे चेहरे पर फ़ैल गया हो तो भी आप कॉटन की मदद से साफ़ कर सकते है।
Read also:- Day Makeup Tips in Hindi
Summer Face Mask: Garmiya
me Inn Mask ka Istemaal Kare
गर्मियों में त्वचा की देखभाल करना बहुत ही जरुरी है। त्वचा को हमेशा क्लीन सिंग, टैनिंग और मॉइस्चराइजर करने की आवश्यकता होती है जिससे वह चमकदार बनी रहे। साथ ही सूरज की धुप से भी त्वचा की चमक ख़तम हो जाती है इसलिए जरुरी है की अपने चेहरे को बचाया जाये।
Summer Makeup Tips in
Hindi
वेसे तो गर्मी को हराने करने के लिए कई सारे प्रोडक्ट बाजार में है पर आज हम आपको समर फेस मास्क के बारे में बताएँगे जिसको आप आसानी से घर में भी बना सकते है।Cucumber Mask: त्वचा पर ठंडक का अहसास करवाने के लिए यह एक ऐसी सब्जी है जो आम तौर पर इस्तेमाल की जाती है। खीरे का प्रयोग किसी भी प्रकार की त्वचा के लिए किया जा सकता है। यह फेसिअल मास्क आराम से घर में बनाया जा सकता है। बस केवल खीरे को पीस कर उसमे गुलाब जल को मिलाये। अगर आपका चेहरा ड्राई है तो आप उसमे ग्लिसरीन भी मिला सकते है। इसको अपनी गर्दन और चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाए और ठन्डे पानी से धो ले।
Strawberry Mask: अगर आपके चेहरे पर टैनिंग है तो इस मास्क का इस्तेमाल करे। इसको लगाने से चेहरा चमकदार बन सकता है और धुप के दाग से भी निजात मिल सकता है। कुछ स्ट्रॉबेरी मैश करे और उसमे ओलिव आयल, गुलाब जल और एक चम्मच चीनी मिला दे। आप चाहे तो दूध भी मिला सकते है। इसको अपनी गर्दन और चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगाए और ठन्डे पानी से धोले।
Nimbu aur Dahi: इसको लगाने से चेहरा खिल उठता है और सन टैनिंग भी दूर होती है। सूरज की गर्मी से निजात पाने के लिए इस मास्क को आपको रोज़ लगाना चाहिए। दही ले और उसमे कुछ बुँदे निम्बू की डाल कर चेहरे पर लगाए। चाहे तो इसमें आप बेसन और क्रीम भी मिला सकते है।
Papaya Face Mask: समर मेकअप टिप्स के उपाय को अपनाकर आप अपनी त्वचा को सुन्दर बना सकते है। आपको इस मास्क को बनाने के लिए पका हुआ पपीता और दूध का मिश्रण तैयार करना होगा। इसके साथ ही इसमें कुछ बुँदे निम्बू और रोज वाटर की भी मिला सकती है। चेहरे पर लगा कर सूखने के बाद इसे ठन्डे पानी से धोने पर आप फ्रेश फील करेंगी।
Read also:- Papaya Face Pack in Hindi
Tamatar Mask: इस मास्क को बनाने के लिए आपको केवल टमाटर की जरुरत है। उसके गूदे को अपने चेहरे पर रगड़ ले। इसको केवल 15 मिनट्स तक के लिए लगे रहने दे। जब यह सुख जाये तब इसे दूध से धोये और फिर ठन्डे पानी से दोबारा धोये। इससे आपकी त्वचा फ्रेश हो जाएगी और गर्मी से भी राहत मिलेगी।
Summer Makeup Tips:
Garmiyo me Twacha ki Sahi Tarike se Dekhbhaal Kare
1) गर्मियों में यदि आप बहुत थकान महसूस कर रहे है तो चेहरे पर पानी की बूँद डालकर आप फ्रेश महसूस कर सकते है। सदा पानी भी आपकी त्वचा को तरोताज़ा रखता है। यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह भी काम करता है।2) आप खीरे के जूस को चेहरे पर लगाए जिससे चेहरे की त्वचा को ठंडक महसूस होगी और आप सन बर्न की समस्या से भी बचे रहेगे।
3) गर्मियों में निम्बू भी त्वचा और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद होता है। इसमें ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो सन टैनिंग को दूर करता है। आप किसी भी फेसपैक में निम्बू की कुछ बुँदे मिलाकर त्वचा पर लगा सकते है। इससे त्वचा साफ़ होगी और सन टैनिंग भी दूर हो जायगा।
4) शहद भी त्वचा के लिए अच्छा होता है, यह त्वचा को नमी पहुचाता है और त्वचा को साफ़ करने के साथ-साथ झाइयां मिटाता है और त्वचा में ठंडक का अहसास दिलाता है।
5) पपीते को मसल कर इसके पेस्ट को दही के साथ मिलाइये और गर्मी में इसे चेहरे, हाथो, और गर्दन पर लगाइये। इससे स्किन टाइट और साफ़ होती है।
6) त्वचा को हाइड्रेट करे। हाइड्रेशन आपकी त्वचा को कोमल और स्वस्थ बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण है। आपकी त्वचा के लिए पानी के महत्व को जानने और अपने आप को हाइड्रेट रखे। त्वचा को ख़ूबसूरत और जवान बनाये रखने के लिए प्रतिदिन 8-10 गिलास पानी अवश्य पिए।
7) मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल आपकी त्वचा के प्रकार पर निर्भर करता है। अपनी त्वचा के अनुसार मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करे। इससे आपकी त्वचा को हाइड्रेट करे, कसाव को बनाये रखने और झुर्रियों को रोकने में मदद करता है। इसलिए मौसम केसा भी क्यों न हो अपनी त्वचा को हमेशा नमी युक्त रखे।
ऊपर आपने जाना Summer Makeup Tips in Hindi. तो इस गर्मी बचाइए अपनी स्किन को धुप से और पाइये सुन्दर त्वचा। इन उपाय को सही ढंग से करने के बाद आप अपनी स्किन में एक नया चेंज पाएंगे।