How to Apply Eyeliner in Hindi: ऑयलाइनर कैसे लगायें: Eyeliner Kaise Lagayen
हर लड़की की ख्वाहिश होती है वो खूबसूरत दिखे। वैसे तो खूबसूरत दिखने के लिए प्राकृतिक सुंदरता से बढ़कर कुछ नहीं होता है। लेकिन यदि इसके साथ ही मेकअप का इस्तेमाल भी किया जाये तो यह सुंदरता दोगुनी हो जाती है। चेहरे के हर हिस्से के लिए अलग अलग तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है और उन्हें लगाने के तरीके भी अलग अलग होते है।जैसे चेहरे की त्वचा के लिए फाउंडेशन लगाया जाता है। होंठो के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे ही आँखों की खूबसूरती के लिए ऑय मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है। ऑय मेकअप करने से हमारी आँखे और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देने लगती है।
आँखों का मेकअप करने के लिए लडकिया रोज काजल लगाती है। लेकिन काजल के साथ साथ यदि आँखों पर ऑय लाइनर भी लगाया जाये तो आपकी आँखे और भी ज्यादा आकर्षित और बड़ी दिखाई देने लगाती है। ऑय लाइनर को आपके आँखों के अनुसार और ड्रेस के कलर से मैच करते हुए कलर मे भी लगा सकते है।
यह आपकी आँखों को एक जादुई आकर्षण देता है जिसकी वजह से आपके अंदर आत्मविश्वास आता है। आप खुद के अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करते है। लेकिन इसके लिए आपको इसे सही से लगाना आना चाहिए। यदि आप इसे सही से लगाना और अलग अलग तरीको से लगाना सीखना चाहते है तो पढ़िए How to Apply Eyeliner in Hindi.
How to Apply Eyeliner in
Hindi: Aankho Ko Banaye Aakarshak
Eyeliner Ko Lagane Ka
Sahi Tarika
ऑय लाइनर को लगाने के लिए सबसे पहले अपने हाथो से आपकी आँखों की त्वचा को थोड़ा सा ऊपर की तरफ खिंचे और बोहो को हल्का सा ऊँचा करे ताकि आपकी पलके त्वचा से नहीं ढंके। आपके हाथो को सहारा देने के लिए हाथो की कुहनी को कुर्सी या टेबल पर रखने से मदद मिलेगी।Read also:- Best Eye Makeup Products in Hindi
ऑय लाइनर को लगाने के लिए पलकों के ऊपर सटे हुए भाग पर छोटे छोटे डॉट्स बनाये जितना मोटा या पतला लाइनर लगाना है उसके अनुसार डॉट्स लगाए। अब उन डॉट्स को मिला दीजिये ध्यान रखे की डॉट्स को मिलाने वाली रेखा हिले नहीं। आखरी छोड़ से शुरू करते हुए पहले छोड़ तक ले जाये आपका ऑय लाइनर लग गया है।
रोजाना आप नए नए तरीके से ऑय लाइनर को लगा सकते है। बाजार मे कई तरह के ऑय लाइनर उपलब्ध है जिससे रोज आप एक नया लुक पा सकते है।
Casual Look Ke Liye
Single Stroke
यदि आप कैजुअल लुक चाहते है तो अपनी आँखों पर ऑय लाइनर का सिंगल स्ट्रोक लगाए। इसे आप कभी भी लगा सकते है। यह ऑफिस जाने के लिए सबसे बेस्ट ऑय मेकअप स्टाइल है। चाहे आपको बाजार जाना हो या साधारण मौका हो, सभी जगह आप इसे लगाकर जा सकती है। इससे लगाने के लिए आंको के एक कोने से पतली लाइन लगाए और दूसरे कोने तक ले जाने पर मोटा कर दे।
Catty Eyes – Bold Look Ke
Liye
यदि आप बोल्ड और बिली जैसी आँखे पाना चाहती है तो निचे की पलक की तुलना मे ऊपर की पलक पर थोड़ा मोटा ऑय लाइनर लगाए और आखरी छोड़ से लाइनर को थोड़ा बाहर की तरफ निकाल दे।
Sham Ki Party Ke Liye
Glitter Eyes
ग्लिटर ऑय लाइनर लगाने से ऑय मेकअप थोड़ा चमकदार लगता है जिसे आप रात में किसी पार्टी शादी में जाने के लिए लगा सकते है। इस ग्लिटर ऑय लाइनर को आप अपनी ड्रेस से मिलता हुआ लगा सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है की ट्रेडिशनल ऑय लाइनर पर पतला सा ग्लिटर ऑय लाइनर लगा दे।Read also:- Glitter Eye Makeup Tips in Hindi
Smudged Gel Eyeliner
धब्बा जेल आपको ट्रेंडी लुक देता है और यह अभी काफी चलन में है। इसमें ऑय लाइनर जेल से पलकों के ऊपर पतली सी लाइन बनाये और उससे धब्बा टूल की मदद से हल्का सा फैलाये। इससे आपकी आँखे बहुत आकर्षित दिखाई देगी। इस लाइनर को लगाने के साथ पलकों पर मसकारा जरूर लगाए जिससे आप और ज्यादा अच्छी लगेगी।
Contrast Color
कंट्रास्ट कलर के लाइनर को लगाना भी आजकल के युवाओ को बहुत पसंद आ रहा है। इस लुक को पाने के पहले ऑय शैडो को लगाए और उससे हल्का सा आँखों के बाहर तक लगाए फिर साधारण ऑय लाइनर लगाए जो ना तो ज्यादा पतला हो न ही ज्यादा मोटा हो।
Smoky Eyes Ka Jadu
यदि आप किसी शादी मे जा रही है तो स्मोकी आईज वाला लुक आप पर बहुत अच्छा लगेगा। इसके लिए आप पलकों के ऊपर ऑय लाइनर को लगाए और उसे थोड़ा मुलायम बना ले। इसे और ज्यादा ट्रेंडी दिखाने के लिए गहरे रंग का ऑय शैडो लगाए।Read also:- Smokey Eye Makeup Tips in Hindi
Jane Kis Tarah Ka
Eyeliner Chune
जब भी आप ऑय लाइनर को चुनते है ध्यान रखे की आप कोनसे कलर टेक्सचर और इससे कोनसे तरीके से लगाना चाहती है। ऑय लाइनर पेंसिल, लिक्विड और क्रीम के रूप में मिलते है इसके अलावा कई रंग के कलर में भी आते है।जब कभी आप पतला लाइनर लगाना चाहते है तो क्रीम या लिक्विड लाइनर का इस्तेमाल करे। पतला ऑय लाइनर लगाने के लिए इसे पलकों के एकदम पास से लगाए।
यदि आप हलकी सी लाइन बनाना चाहती है तो पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करे। इससे आप अपने अनुसार हलकी लाइन बना सकती है।
यदि किसी खास मोके के लिए आपके पास चमकदार ऑय लाइनर नहीं है तो आप ऑय शैडो के पाउडर मे थोड़ा सा पानी मिलाकर ऑय लाइनर लगा सकते है, हलाकि यह ट्रेडिशनल ऑय लाइनर की तरह ज्यादा देर तक नहीं टिकेगा।
वही जब भी आप ऑय लाइनर ख़रीदे अच्छी क्वालिटी का ख़रीदे ताकि वो ज्यादा समय तक टीके और गहरे रंग का हो।
Chune Apna Pasandida Look
जैसा की आप जानते है ऑय लाइनर को दिन या रात कभी भी लगा सकते है। परंतु जब आप अपना मनचाहा लुक चाहते है तो अपनी पलकों के अनुसार थोड़ा सोच विचार कर मोटा या पतला लगा सकते है। परफेक्ट ऑय लाइनर लगाने के लिए थोड़ी प्रैक्टिस की भी जरुरत होती है।
Eyeliner Ko Kab Lagaye?
ऑय लाइनर को लगाने के लिए पहले फाउंडेशन, ब्लश, ऑय शैडो, और मस्कारा लगाने के बाद सबसे आखरी में लगाए। अगर आप पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल कर रही है तो पेंसिल की नोक थोड़ी शार्प रखे जिससे आपका लाइनर अच्छे से लग जाये।अपनी आँखों का मेकअप बरक़रार रखने के लिए मेकअप से पहले प्राइमर लगाए ताकि आपका मेकअप जल्दी नहीं निकले।
Eyeliner Ko Lagate Samay
Dhyan Rakhe Kuch Bate
1) जब भी आप ऑय लाइनर को अपनी पलकों के ऊपर लगाते है तब कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।ऑय लाइनर को लगाते समय हमेशा ध्यान रखे की बड़े स्ट्रोक की बजाय छोटे स्ट्रोक का इस्तेमाल करे जिससे आपके हाथो का नियंत्रण नहीं बिगड़ेगा और एक सीधी लाइन बनेगी।
2) यदि आप पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल कर रहे है तो उसकी नोक को शार्पनर से अच्छे से ठीख कर ले, ताकि आपका लाइनर अच्छे से लगे। पेंसिल लाइनर पर थोड़ा सा पाउडर छिडक दे जिससे ऑय लाइनर अच्छे से लगेगा।
3) आपकी रूखी त्वचा है और ऑय लाइनर को लगाने में परेशानी आती है तो आप पलकों के ऊपर कोल्ड क्रीम लगा ले जिससे आपकी त्वचा को मोइस्चर मिलेगा और ऑय लाइनर को अच्छे से लगा पाएंगे।
4) ऑय लाइनर को निकालते समय हमेशा मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करे या फिर बेबी आयल की 2-3 बूंदो को रुई पर डाले और उसे साफ़ कर सकते है।
5) जब ऑय लाइनर को साफ़ करने वाले हो उसे रगड़े नहीं क्योंकि ऐसा करने से पलकों के बाल टूट जाते है। इसे हलके हाथो से साफ़ करे। जहां तक हो सके वाटरप्रूफ ऑय लाइनर का इस्तेमाल करे।
Kuch Bato Ka Rakhe
Khayal:-
आपके ऑय लाइनर को किसी दूसरे को लगाने के लिए ना दे क्योंकि इससे आँखों का संक्रमण फैलता है, यदि आपको ऐसा कभी करना पड़े तो ब्रश को मेकअप रिमूवर या अल्कोहल से साफ़ करके पोछ ले फिर उसका इस्तेमाल करे। ऐसा करने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। 30 से 60 दिनों के भीतर आँखों के मेकअप को बदल देना चाहिए।ऑय लाइनर को हमेशा बाहर की तरफ से लगाए कभी भी अंदर की तरफ से ना लगाए इससे आँखों के भीतर संक्रमण होने की सम्भावना हो जाती है।
ऊपर आपने जाना How to Apply Eyeliner in Hindi. ऊपर दी गयी टिप्स की मदद से आप अपनी आँखों की सुंदरता को बढ़ा सकते है। तो अब इन्तेजार किस बात का? जल्दी से ट्राय कीजिये और दिखये अपने आँखों का जादू।