Home Remedies for Stammering in Hindi: हकलाने के घरेलु उपाय: Haklane Ke Gharelu Upay
सटटरिंग या हकलाकर बोलना या अटक-अटक कर बोलना, यह तीनो प्रॉब्लम एक ही वजह से होती है और वो है वॉक शक्ति में गड़बड़ी। स्टम्मेरिंग की प्रॉब्लम में बोलने वाला, बोले हुए शब्दो को दोहराता है या उन्हें लंबा करके बोलता है। हकलाने वाला या तोतला कर बोलने वाला, बोलते-बोलते रुक सकता है।स्टम्मेरिंग की प्रॉब्लम मोस्टली बच्चो में देखि जाती है। पेरेंट्स अपने बच्चो की स्टम्मेरिंग की प्रॉब्लम से परेशान हो जाते है और टेंशन में आ जाते है। बच्चे भी इस प्रॉब्लम की वजह से अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस खो देते है।
Hum aapko batane jaa rahe
hai kuch Home Remedies for Stammering:-
Symptoms of Stammering: हकलाने के लक्षण और इंडिकेशन
किसी वर्ड या सेंटेंस को स्टार्ट करने में प्रॉब्लम होना, कुछ शब्दो को बोलने से पहले हिचकिचाहट महसूस करना, अपनी बात तेज़ गति से बोलना।बोलते समय तेज़ गति से आँखे भीचना, पैरो का जमीन पर थपथपाना,जबड़े का हिलना आदि।
कुछ आवाज़ निकालने से पहले ‘ओह’ जैसा विस्मयबोधक शब्द का बार बार इस्तेमाल करना।
Gharelu Nuskhe for
Stammering: Haklana, Totala Bolne ke Upchar
Green Coriander
हरा धनिया और अमलताश के गूदे को पानी में पीसकर उसी पानी से 21 दिन तक लगातार कुल्ला करने से जीभ पतली हो जाती है और सटटरिंग (हकलाना) दूर हो जाती है।
Green Amla (Myrobalan)
एक हरा आमला बच्चे को रोज़ खिलाने से हकलाने की समस्या को दूर किया जा सकता है।
Makkhan + Black Pepper
सुबह मक्खन में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर खाने से कुछ ही दिनों में हकलाना दूर हो जाता है।
Cow Ghee
गाय के घी से हकलाने की समस्या जल्दी ठीक हो जाती है।
Badam (Almond)
गली हुई बादाम को सुबह मक्खन के साथ खाये, इससे थोड़े ही दिनों में हकलाहट दूर हो जाएगी।
Brahmi Oil
गुनगुने ब्राह्मी आयल से सर पर 30 से 40 मिनट तक मालिश करे। उसके बाद गुनगुने पानी से नहा ले। इससे हकलाने की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाती है।अगर आपके बच्चे की हकलाने की समस्या 5 साल से लगातार चल रही है तो आपको आवश्यकता है किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने की। इन home remedies of stammering in hindi के के माध्यम से भी आपको हकलाने की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगा।