Home Remedies for Eyelashes Growth in Hindi: पलकों को घना और लम्बा करने का आसान तरीका
आँखे आपके शरीर का महत्वपूर्ण अंग होने के अलावा आपकी खूबसूरती को बढ़ाने मे भी मददगार है। जब बात आँखों की खूबसूरती की आती है, तो घनी पलके ही होती है जिनकी वजह से आँखे बड़ी और खूबसूरत लगती है। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ पलकों के बाल भी कम होने लगते है।पतली पलके आपकी खूबसूरती मे कमी सी ला देती है, कई लोगो को आपने देखा होगा उनके आँखों की पलके मुरझाई सी होती है वही कई लोगो की पलके घनी और खूबसूरत होती है। आँखों की पलकों का पतला होना अनुवांशिकता , किसी पोषक तत्वो की कमी, हार्मोनल समस्या तथा बढ़ती उम्र आदि की वजह से होता है।
कई लडकिया आँखों को सुन्दर दिखने के लिए नकली पलकों का इस्तेमाल कर रही है, और यह फैशन में काफी चल रहा है किन्तु इन्हें लगाने से नेचुरल खूबसूरती नहीं मिल पाती। लेकिन आप घबराये नहीं ऐसे विकल्प भी है जिसने आप इस समस्या को दूर कर सकते है। आइये जानते है Home Remedies for Eyelash Growth in Hindi. यहाँ दिए गए घरेलु तरीको के जरिये आप पलकों की देख रेख कर उन्हें घना और खूबसूरत बना सकती है।
Home Remedies for Eyelash
Growth: Ajmaye Prakratik Upay
Arandi Ka Tel Faydemand
अरंडी के तेल में कई औषधीय गुण होते है, जो पलकों को घना बनाने मे सहायता प्रदान करते है। इसे लगाने के लिए अरंडी के तेल को रुई मे ले तथा रुई की मदद से पलकों पर लगाए। अरंडी के तेल से पलकों को पर्याप्त विटामिन E मिलेगा जो पलकों के लिए बहुत जरूरी होता है। सुबह उठकर चेहरे को साफ़ पानी से धो ले। इससे आप कुछ ही दिनों मे घनी पलके पायेगी।
Palko Par Lagaye
Petroleum Jelly
यदि आप रोजाना रात को पेट्रोलियम जेली को पलकों पर लगाएंगे तो यह आपकी पलकों को बढ़ाने में मदद कर सकता है, इसे आप मस्कारा ब्रश से भी लगा सकती है। यदि आप रोजाना इसे नहीं लगा सकती तो हफ्ते मे तीन बार लगाए। यह काफी असरकारी इलाज है।
Gunkari Green Tea
ग्रीन टी वैसे तो कई तरह से हमारे लिए फायदेमंद है और इसमें मौजूद गुण पलकों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद है। इसे लगाने के लिए कॉटन को ग्रीन टी मे डुबोये तथा उसे हल्का सा निचोड़ कर आँखों की पलकों पर लगाए। इसके रोजाना इस्तेमाल से पलके घनी भी होगी तथा उनकी सफाई भी हो जाएगी।
Olive Oil aur Nimbu Ka
Kare Upyog
जैसा की ओलिव आयल बालो को बढ़ाने मे काफी फायदेमंद होता है इसके अलावा यह पलकों को ना केवल पोषण देता है बल्कि पलकों की कंडीशनिंग भी करता है। आप ओलिव आयल मे निम्बू का रस या निम्बू के छिलके कुछ दिन डालकर रख दे। इस बने हुए तेल को पलकों पर लगाने से रात को सोते समय लगाए तथा सुबह उठकर आँखों को धो ले। निम्बू बैक्टीरिया को मारता भी है, इसलिए इस तेल को लगाने से गन्दगी भी दूर रहेगी और पलके भी घनी बानी रहेगी।आप जैतून के तेल को डायरेक्ट भी लगा सकती है। सिर्फ इसे रोजाना पलकों पर लगाने से भी पलके घनी होती है तथा हलके हाथो से इसे मालिश करने पर पलकों मे रक्त संचार अच्छे से होता है। जिससे पलके तेजी से बढ़ती है। लुम्बे पलकों के लिए यह एक अच्छा उपाय है।
Protein Ka Kare Sevan
यदि आपके आहार मे प्रोटीन की कमी होती है तो पलकों के बाल झड़ने लगेंगे और पलके धीरे धीरे पतली हो जाएगी। आपके शरीर मे प्रोटीन की पूर्ति सिर्फ फल और सब्जी नहीं कर सकते इसलिए मछली, अंडे तथा वो चीजे खाये जिसमे प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक हो।
Faydemand Multivitamins
विटामिन C, A, B5, B12 आदि का सेवन करना चाहिए जिससे विटामिन का संचार शरीर के प्रत्येक भाग मे हो। यह सभी विटामिन आपके पलकों को घना बनाने मे मदद करते है। क्योकि रक्त और ऑक्सीजन का संचार होना बहुत जरुरी है और यह विटामिन C और A से जुड़ा है। इसलिए विटामिन्स का सेवन करना आपके लिए बहुत अच्छा होता है।
Aloevera
एलोवेरा भारतीय घरो मे आसानी से मिल जाता है क्योंकि यह गुणकारी होने के साथ जड़ी बूटियों मे भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसको लगाकर आप पलकों को घना कर सकती है। इसे लगाने के लिए एलो वेरा पत्तो से 1 चम्मच जेल निकाले और जोजोबा तेल के साथ मिश्रित करे। इस बने हुए मिश्रण को आपको पलकों पर लगाकर 15 मिनट तक रखे। आप ठीक उसी तरह लगाए जिस तरह आप मस्कारा लगाती है, और फिर कुछ समय बाद इसे साफ़ पानी से धो ले।
Achhe Bhojan Ka Sevan Kare
यदि आप अच्छा भोजन नहीं करेंगे तो इसका आपके पलकों के विकास पर काफी प्रभाव पड़ेगा। पलकों को लम्बा तथा घना बनाने के लिए उच्च वसा वाले पदार्थो जैसे दूध और अन्य डेरी खाद्य पदार्थो का सेवन करना काफी अच्छा होता है। इसके अलावा प्राकृतिक रूप से पलके बढ़ाने के कुछ अच्छे फलो और सब्जियों का सेवन भी करना चाहिए।
Halke Hatho Se Malish
यदि आप चाहती है की आपकी पलके प्राकृतिक रूप से घनी और लम्बी बनी रहे तो आपकी पलकों पर मालिश करे। इससे पलकों मे रक्त संचार बढेगा। मालिश करने से रक्त बालो तक पहुचता है और आवश्यक पोषक पदार्थो का संचार करता है। इससे आपकी पलके घनी बनेगी। मालिश को करने के लिए हाथो मे थोड़ा तेल लेकर पलकों पर लगाए तथा हलके हलके हाथो से मालिश करे।
ऊपर आपने जाना Home Remedies for Eyelash Growth in Hindi. यदि आपकी पलके भी पतली है और इसके कारण आपकी खूबसूरती कम हो गयी है तो दिए गए उपायो को जरूर अपनाये।