Happy Rose Day in Hindi: प्यार का इज़हार कैसे करे: Pyar Ke Izhar Ka Pehla Din
हर साल वैलेंटाइन डे, 14 फरबरी को मनाया जाता है। लेकिन वैलेंटाइन को लोग केवल 1 दिन नहीं बल्कि उसके पहले 7 दिन और सेलिब्रेट करते है। इसकी शुरुवात रोज़ डे से होती है। इसके बाद चॉकलेट डे, प्रॉमिस डे, किश डे इस तरह वैलेंटाइन तक कोई ना कोई दिन रहता है।रोज़ डे, यानी की रूठो को मानाने का दिन। रोज डे के दिन फूल देकर आप सामने वाले को बता सकते है की वो आपके लिए कितना स्पेशल है, कितना खास है।
यदि आप पहले से ही किसी रिश्ते में है तो फूल देकर उसे और मजबूत बना सकते है। इसके अलावा आज कई लोग अपने नए रिश्ते की शुरुवात भी करते है। यदि आप सामने वाले को अपनी दिल की बात कहने से घबराते है तो यह दिन आपके लिए ही है।
आपको कुछ कहने की जरुरत नहीं है बस सामने वाले को एक फूल देना है, फूल आपके दिल की बात सामने वाले तक जरूर पंहुचा देगा। आज का हमारा पूरा लेख Happy Rose Day in Hindi पर है।
Happy Rose Day: Har Gulab
Ke Piche Chupa Matlab Pehchane
Happy Rose Day
गुलाब प्यार का प्रतिक है, इसलिए रोज डे आपके प्यार के इज़हार करने का सबसे अच्छा दिन माना जाता है। इस दिन बहुत से लोग अपने प्यार को लाल गुलाब देते है। वही कुछ लोग दूसरे रंग का फूल देना पसंद करते है। आपका फूल देने से बस इतना ही मतलब रहता है की आप अपने प्यार का इज़हार कर सके।लेकिन क्या आप जानते है अलग अलग रंग के गुलाब के फूल का अलग अलग मतलब होता है। तो कही आप गलत गुलाब देकर अपनी फीलिंग को लेकर सामने वाले को कंफ्यूज ना करदे। इसलिए आज हम आपको Rose Day Special पर अलग अलग गुलाब और उनके मतलब बता रहे है।
Red Rose – Laal Gulab
रोज डे पर ज्यादातर लोग लाल गुलाब देना पसंद करते है।लाल गुलाब देने का सीधा सीधा मतलब होता है I Love U.
लाल गुलाब देने का मतलब आप सामने वाले को हमेशा अपनी जिंदगी में चाहते है, उसे बेइंतहा प्यार करते है।
यदि सामने वाला आपका लाल गुलाब एक्सेप्ट कर लेता है। इसका मतलब यह है की वो भी आपसे बेइंतहा प्यार करता/करती है।
जरुरी नहीं है की लाल गुलाब, सिर्फ अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को दे।
आप अपनी माँ से भी प्यार करते है तो उन्हें फूल देकर भी आप इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते है। यह दिन सबके लिए है।
Yellow Rose – Pila Gulab
आप अपने दोस्तों को भी पसंद करते है, उनसे प्यार करते है। ऐसे केस में उन्हें लाल गुलाब ना दे।दोस्तों को पिला गुलाब देना चाहिए। पिला गुलाब दोस्ती, खुसी और साथ देने को लेकर आभार प्रकट करता है।
White Rose – Safed Gulab
सफ़ेद गुलाब पवित्रता, शुद्धता और मासूमियत का प्रतीक है।किसी से माफ़ी मांगते वक्त भी इसका उपयोग किया जाता है।
सफ़ेद गुलाब का मतलब रिश्ते की शुरुवात करना होता है, इसलिए ही इसे शादियों मे भी इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन आप इसे अपने पार्टनर को दे रहे है तो थोड़ा ध्यान रखे की कही वो आपसे किसी बात से नाराज तो नहीं है, क्योकि इन्ही फूलो का एक मतलब रिश्ते को खत्म करना भी होता है।
Pink Rose – Gulabi Gulab
गुलाबी रंग रोमांस, आभार और प्रशंसा का प्रतीक है।यह फूल देकर या तो हम सहानुभूति व्यक्त कर सकते है या तो धन्यवाद् कर सकते है।
इसके अलावा रोज डे पर गुलाबी फूल देने के दो मतलब हो सकते है।
गहरे गुलाबी रंग के फूल देने का मतलब सराहना करना होता है। या फिर किसी ने आपकी जिंदगी खुसनुमा बना दी हो तो आप उसे धन्यवाद् दे सकते है।
हल्के गुलाबी रंग के फूल नम्रता और प्रशंशा से जुड़े होते है।
Purple Rose – Bengani
Gulab
यह फूल बहुत कम देखने को मिलते है। यह रंग आकर्षण का प्रतिक होता है।इसका मतलब पहली नजर में प्यार भी होता है। इसलिए यदि आपको किसी से पहली नजर में ही प्यार हो गया था तो आप उसे यह फूल दे सकते है।
Orange Rose – Narangi
Gulab
इस रंग की बात करे तो यह पिले गुलाब की तरह दोस्ती और लाल गुलाब की तरह प्यार दर्शाता है।यदि किसी से आप मोहित हो गए है तो उसे यह फूल दे सकते है।
आमतौर पर जब कोई जीवन मे कुछ अच्छा प्राप्त कर लेता है उसे भी दिया जाता है।
ऊपर आपने जाना Happy Rose Day in Hindi. पर अलग अलग गुलाबो के बारे में। समय बहुत कम है जल्दी से जिसे भी आप जो फूल देना चाहते है दे दे। और अपने भावनाओ को प्रकट करे।