Home Remedies for Hives in Hindi: पित्ती रोग के इलाज: Hives ke Aasan Treatment Ghar Par
आयुर्वेद के अनुसार हीव्स (पित्ती) जिसे इंग्लिश मे Urticaria भी बोलते है। यह रोग वाट या कफ खांसी ख़ुराक की गड़बड़ी की वजह से होता है। यह एक प्रकार की एलर्जी है, जिसकी वजह से त्वचा पर लाल रंग के चकते पड़ जाते है, जिससे पित्ती कहते है। तो आइये जानते है इस समस्या से बचने के लिए आसान Home Remedies for Hives in Hindi.Urticaria लैटिन शब्द से बना है, urtica मतलब nettle और urere मतलब burn है। इसमें आपको त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली की परेशानी झेलनी पड़ती है। हीव्स एक जलती हुई या चुभने वाली सनसनी पैदा कर सकता है।
इसमें काफी तेज़ी के साथ खुजली होती है और लाल चकत्ते खुजलाने या रगड़ने से अधिक खुजली उठती है। शीतपित्त कई कारणों से हो सकता है जैसे चिकित्सा, तनाव, वायरल संक्रमण, ठण्ड, सूर्य रौशनी, धूल, पराग, रुसी, शंख और अन्य खाद्य।
जिन्हें यह बीमारी है उन्हें भोजन मे नमक, तेल, मिर्च, अचार, दही तथा जिन खाद्य पदार्थो से एलर्जी हो उसका सेवन नहीं करना चाहिए। तो आइये जानते है इसके लिए आसान और सरल घरेलु उपचार, जिनका प्रयोग करने से हीव्स का खात्मा किया जा सकता है।
Hives Causes: Janiye Iss
Allergy ke Mukhya Karan
दवा प्रेरितइन्फेक्शन और एनवायर्नमेंटल एजेंट
ड्रमैटोग्राफिक पित्ती
प्रेशर और डिलेड प्रेशर
कॉलीनेर्जिक और तनाव
शीत प्रेरित
सौर पित्ती
जल प्रेरित
Home Remedies for Hives:
Kuch Aasan Gharelu Upchar ke Dwara Dur Kare Isko
Haldi:
1 गिलास गुनगुने दूध या पानी मे आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिला कर दिन मे 2 या 3 बार पिए। या फिर 3 ग्राम हल्दी पाउडर दिन मे 2 बार सेवन करे। इससे पित्ती की समस्या जल्द ही ठीक हो जाती है।
Tulsi:
तुलसी की पत्ती की चाय बना कर पिने से खून शुद्ध होता है और शरीर से गन्दगी निकलती है।
Gular ka Ras:
गूलर की पत्तियो का 15 ml रस निकाल कर कई दिनों तक सेवन करे और स्वस्थ रहे। यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है।
Pudine ki Chai:
पुदीने की पत्तियो की चाय बना कर पिने से खुजली मे राहत मिलती है और आपका तन अच्छा रहता है।
Arandi ka Tel:
5 बुँदे अरंडी के तेल को दूध या पानी मे डाल कर खाली पेट पिए। इससे आपको काफी हद तक फायदा मिलेगा।
Aloevera Gel:
पित्ती पर ताज़ा एलोवेरा जेल लगाने से जलन और खुजली दूर होती है क्योंकि यह ठंडक का अहसास दिलाता है।
Taaza Juice Piye:
Skin Allergy दूर करने के लिए ढेर सारे ताज़े फलो का रस पीना चाहिए। इससे आप जल्दी ठीक हो जायेगे।
Oatmeal:
2 चम्मच ओटमील (दलिया) के साथ आधा कप पानी मिलाये। जब दलिया सारा पानी सोख ले, तब इसे एक साफ़ कपडे मे निकाल ले। फिर ओटमील पर धीरे-धीरे आधा कप पानी डालते हुए इस पानी को एक मग मे इक्कठा कर ले। इस पानी को अपनी त्वचा पर अच्छी तरह से लगाए जिससे खुजली और दिक्कत कम हो जाये। और आपको पहले से बेहतर महसूस हो।
Baking Soda:
एक कप मे 2 चम्मच बेकिंग सोडा ले और पानी मिला कर पेस्ट बनाये। इस लेप को खुजली से आराम पाने के लिए और खीच को रोकने के लिए पित्ती प्रभावित क्षेत्र पर लगाए।
Kali Mirch:
काली मिर्च पीसकर घी मे मिलाकर चाटने से शीत पित्ती मे आराम मिलता है।
Sirka:
एक चम्मच सेब का सिरका ले और उसे उतनी ही मात्रा के पानी मे मिलाये। इसे प्रभावित क्षेत्र पर थोड़ा सा लगाए। इससे आपको आराम मिलेगा।
Brown Sugar aur Adrak:
आधा कप ब्राउन शुगर ले कर उसमे 1 चम्मच पिसी अदरक पेस्ट और 3 कप सेब का सिरका मिला कर कुछ मिनट तक उबाले। इस मिश्रण मे थोड़ा सा गरम पानी मिलाये और दिन मे कई बार इस पदार्थ को लगाए।
Macchli ka Tel:
1000 mg मछली के तेल का कैप्सूल दिन मे 3 बार ले। यह कैप्सूल फैट अमल का सोर्स है जिसमे सूजन विरोधी गुण होता है। ठन्डे पानी की मछलियों जैसे ब्लू फिश, सामन और अल्बकोर ट्यूना अच्छा सोर्स है।
Gud:
गुड़ के साथ हल्दी भूनकर खाने से हीव्स और खुजली मे बहुत आराम मिलता है।ऊपर आपने जाना Home Remedies for Hives in Hindi, जिनका प्रयोग करने से आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते है।