How to Build Trust in a Relationship: Janiye 5 Mahatvapurn Tips
रिश्ते बनाना आसान है। सामने वाले के साथ वक्त बिताकर, उसके पसंदीदा काम करके आप आसानी से उस व्यक्ति से रिश्ता जोड़ सकते है। लेकिन किसी भी रिश्ते को लाइफटाइम बनाए रखने के लिए उसमे विश्वास का होना बहुत जरुरी है।
यदि रिश्ते में विश्वास है तो आपके रिश्ते की नींव हमेशा मजबूत रहेगी। कुछ लोग इस चीज़ को लेकर बहुत गलत जानकारी रखते है। उन्हें लगता है की यदि वो अपने पार्टनर के साथ वफादार रहते है तो यही रिश्ते में विश्वास कायम रखता है।
लेकिन ऐसा नहीं है विश्वास को बने रहने में बहुत सारी बाते मायने रखती है। भले ही आपका पार्टनर आपसे बेईमानी नहीं दिखा रहा हो, लेकिन यदि वो आपमें ज्यादा रूचि नहीं ले रहा हो, आपकी बातो को तवज्जो नहीं देता हो तो इससे भी सामने वाले व्यक्ति को रिश्ते में विश्वास नहीं रह पाता है।
यदि आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते है। तो यहाँ जानिए How to Build Trust in a Relationship, ताकि आपके रिश्ते में दूरियां नहीं आये।
How to Build Trust in a Relationship
प्यार और रिश्ते में विश्वास दोनों ही बहुत जरुरी है। प्यार तो धीरे धीरे हो जाता है, लेकिन विश्वास को बनाना पड़ता है। जानने के लिए निचे देखे।
यदि आपको आपके पार्टनर से कुछ भी बाते करनी है तो कोशिश करो की वो फेस टू फेस हो ना की फ़ोन या इमेल्स पर।
जब भी आपके सम्बन्ध में किसी तरह का समस्या हो तो उससे बात करके उसे सुलझा ले। ना की चुप रहकर उसे बढ़ने दे।
इसके लिए आपका साथी कुछ भी कर रहा हो तो आपको उसपे भरोसा रखना सीखना होगा। यदि आप उस पर शक करेंगे तो ना ही आपका विश्वास उन पर बैठेगा ना उसका विस्वास आप पर बैठेगा।
रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको अपने साथी को थोड़ी स्पेस देना सीखनी पढ़ेगी। क्योकि आज के ज़माने में हर कोई एकदम बंधन में नहीं रहना चाहता है।
और यदि आपको कोई चीज़ अच्छी नहीं लगती है जैसे की यदि आपकी लव लेडी अपने फ्रेंड्स के साथ क्लब जाना चाहती है, तो आप इस बारे में उस से बैठ कर अच्छे से बात करे। गलत शब्दो का उपयोग करके उसे डायरेक्ट मना ना करे।
जैसे पहले उनके लिए उनका काम, उनकी अपनी फैमिली, उनकी हॉबिज, दोस्त और फिर उनका प्यार आता है। जिससे वो अपना टाइम रिलेशनशिप के लिए नहीं दे पाते।
इससे आपके साथी को लगता है की आपने उन्हें बस अपना टाइम पास समझ रखा है। इसलिए अपनी पूरी एनर्जी अपने काम और अन्य गतिविधियां में ही बर्बाद ना करदे।
यदि वाकई रिश्ता आपके लिए महत्वपूर्ण है तो इससे अपनी लिस्ट के टॉप पर रखे।
सीक्रेट्स रिश्तो को बहुत जल्दी तोड़ देते है। इसलिए आपको ईमानदार रहना पड़ेगा और जो भी मुद्दा आपके अकेले के साथ या दोनों का मिलकर उठता है, वो आपको अपने पार्टनर के साथ शेयर करना होगा।
यदि आप कुछ छुपा के रखते है तो जबरदस्ती की ऊर्जा लगती है। साथ ही आपके ऊपर बोझ भी रहता है क्योकि छुपाई हुई बात सामने आने का डर रहता है।
कई बार तो आपका पार्टनर आपको देख कर ही समझ जाता है की आप कुछ छुपा रहे है। इससे कई बार तो आप छोटी मोटी बाते छुपा रहे होते है, लेकिन आपका पार्टनर कुछ और ही सोचता है। और आप पर विश्वास नहीं कर पाता है।
जरुरी नहीं है की आपका पार्टनर आपके जैसा हो। इसलिए अपने पार्टनर को समझे और उसकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करे।
जब आप अपने साथी के लिए सहानुभूति रखते है तो आप दोनों के बिच एक इमोशनल ब्रीज बनता है, जिससे आपके रिश्ते के बिच विश्वास बढ़ता है।
ऊपर आपने जाना How to Build Trust in a Relationship. यदि आपके रिश्ते में विश्वास नहीं है तो आप उसे बनाना चाहते है तो ऊपर बताए गए तथ्यों पर गौर करे।
यदि रिश्ते में विश्वास है तो आपके रिश्ते की नींव हमेशा मजबूत रहेगी। कुछ लोग इस चीज़ को लेकर बहुत गलत जानकारी रखते है। उन्हें लगता है की यदि वो अपने पार्टनर के साथ वफादार रहते है तो यही रिश्ते में विश्वास कायम रखता है।
लेकिन ऐसा नहीं है विश्वास को बने रहने में बहुत सारी बाते मायने रखती है। भले ही आपका पार्टनर आपसे बेईमानी नहीं दिखा रहा हो, लेकिन यदि वो आपमें ज्यादा रूचि नहीं ले रहा हो, आपकी बातो को तवज्जो नहीं देता हो तो इससे भी सामने वाले व्यक्ति को रिश्ते में विश्वास नहीं रह पाता है।
यदि आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते है। तो यहाँ जानिए How to Build Trust in a Relationship, ताकि आपके रिश्ते में दूरियां नहीं आये।
How to Build Trust in a Relationship
– Satat Rishte Ki Kunji
![]() |
| ehotbuzz.com |
How to Build Trust in a Relationship
Communication Gap Na Ho
इस बात का ख्याल रखे की आपके बिच बातचीत होते रहे। चाहे वो बातचीत सामान्य हो या किसी समस्या को लेकर हो।यदि आपको आपके पार्टनर से कुछ भी बाते करनी है तो कोशिश करो की वो फेस टू फेस हो ना की फ़ोन या इमेल्स पर।
जब भी आपके सम्बन्ध में किसी तरह का समस्या हो तो उससे बात करके उसे सुलझा ले। ना की चुप रहकर उसे बढ़ने दे।
Apne Partner Ko Space De
दो लोगो के बिच विश्वास तभी बनता है, जब उन्हें विश्वास वाला माहौल मिले। नहीं तो आप अपने साथी के लिए कितना ही कुछ क्यों ना करले, कोई मतलब नहीं।इसके लिए आपका साथी कुछ भी कर रहा हो तो आपको उसपे भरोसा रखना सीखना होगा। यदि आप उस पर शक करेंगे तो ना ही आपका विश्वास उन पर बैठेगा ना उसका विस्वास आप पर बैठेगा।
रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको अपने साथी को थोड़ी स्पेस देना सीखनी पढ़ेगी। क्योकि आज के ज़माने में हर कोई एकदम बंधन में नहीं रहना चाहता है।
और यदि आपको कोई चीज़ अच्छी नहीं लगती है जैसे की यदि आपकी लव लेडी अपने फ्रेंड्स के साथ क्लब जाना चाहती है, तो आप इस बारे में उस से बैठ कर अच्छे से बात करे। गलत शब्दो का उपयोग करके उसे डायरेक्ट मना ना करे।
Rishte Ko Apni Pehli Prathmikta
Banaye
अक्सर देखा गया है की कुछ लोग रिश्ते तो बना लेते है लेकिन उसकी अहमियत सबसे आखिरी में रखते है।जैसे पहले उनके लिए उनका काम, उनकी अपनी फैमिली, उनकी हॉबिज, दोस्त और फिर उनका प्यार आता है। जिससे वो अपना टाइम रिलेशनशिप के लिए नहीं दे पाते।
इससे आपके साथी को लगता है की आपने उन्हें बस अपना टाइम पास समझ रखा है। इसलिए अपनी पूरी एनर्जी अपने काम और अन्य गतिविधियां में ही बर्बाद ना करदे।
यदि वाकई रिश्ता आपके लिए महत्वपूर्ण है तो इससे अपनी लिस्ट के टॉप पर रखे।
Secrets Na Rakhe
विश्वास को खुलेपन की जरुरत है। यदि आप अपने साथी के साथ विश्वाशी रिश्ता बनाना चाहते है या बनाने का सोच रहे है, तो बाते छुपाने वाली चीज़े छोड़ दे।सीक्रेट्स रिश्तो को बहुत जल्दी तोड़ देते है। इसलिए आपको ईमानदार रहना पड़ेगा और जो भी मुद्दा आपके अकेले के साथ या दोनों का मिलकर उठता है, वो आपको अपने पार्टनर के साथ शेयर करना होगा।
यदि आप कुछ छुपा के रखते है तो जबरदस्ती की ऊर्जा लगती है। साथ ही आपके ऊपर बोझ भी रहता है क्योकि छुपाई हुई बात सामने आने का डर रहता है।
कई बार तो आपका पार्टनर आपको देख कर ही समझ जाता है की आप कुछ छुपा रहे है। इससे कई बार तो आप छोटी मोटी बाते छुपा रहे होते है, लेकिन आपका पार्टनर कुछ और ही सोचता है। और आप पर विश्वास नहीं कर पाता है।
Apne Partner Ke Hamdard Bane
आपको अपने साथी के साथ हमदर्दी रखना चाहिए। लेकिन एक बात का ख्याल रखे की हमदर्दी और सहानुभूति में बहुत अंतर होता है।जरुरी नहीं है की आपका पार्टनर आपके जैसा हो। इसलिए अपने पार्टनर को समझे और उसकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करे।
जब आप अपने साथी के लिए सहानुभूति रखते है तो आप दोनों के बिच एक इमोशनल ब्रीज बनता है, जिससे आपके रिश्ते के बिच विश्वास बढ़ता है।
ऊपर आपने जाना How to Build Trust in a Relationship. यदि आपके रिश्ते में विश्वास नहीं है तो आप उसे बनाना चाहते है तो ऊपर बताए गए तथ्यों पर गौर करे।
