Sensitive Skin ke Liye Khas Homemade Face Scrub
सेंसिटिव स्किन के लिए आप घर पर ही फेस स्क्रब तैयार कर सकते है। चाहे वह अखरोट, संतरे के छिलके हो या फिर केले के छिलके का ही स्क्रब क्यों न हो, यह चेहरे को अंदर से दमका देगा। मार्किट के फेस स्क्रब खरीदने से अच्छा है की आप खुद घर पर ही यह फेस स्क्रब तैयार कर ले।
इन घरेलु स्क्रब को लगाने से आपके चेहरे को कोई नुक्सान नहीं झेलना पड़ेगा। चेहरे को स्क्रब करना बहुत जरुरी है क्योंकि इससे चेहरे पर जमी हुई मृत सेल्स साफ़ हो जाती है, जिससे चेहरा और भी ज्यादा चमकदार बन जाता है। आइये जानते है Sensitive Skin ke liye Homemade Face Scrub कैसे बनाया जाता है।
Homemade Face Scrub se Nikariye Apni
Sensitive Skin
1) Akhrot
Scrub
एक चम्मच शहद, एक चम्मच बारीक़ पिसा हुआ अखरोट, 1 चम्मच पिसा बादाम और आधा चम्मच निम्बू का रस मिलाइये। इसे चेहरे पर लगाइये और 10 मिनट्स के बाद इसे हलके हाथो से रगड़ कर पानी से धो लीजिये। यह सेंसिटिव स्किन को अंदर से साफ़ करता है।
2) Orange
Scrub
संतरे के छिलके को पूरी तरह सूखा कर महीन पाउडर बना ले। फिर 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर ले कर उसमे 2 चम्मच ओटमील पाउडर, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच पानी मिलाये और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाए। इससे आपकी सेंसिटिव स्किन में चमक आएगा।
3) Banana
Scrub
एक कटोरे में केला मसल ले। फिर उसमे 1 चम्मच ओटमील और 1 चम्मच शहद डाल कर मिक्स करे। इसे चेहरे पर लगाए और हलके हाथो से गोलाई में रगड़ कर ठन्डे पानी से धो ले। इससे चेहरे की डेड स्किन साफ़ होगी और चेहरे पर चमक आएगा।
4) Tamatar
Scrub
एक पीस टमाटर का ले और उसे चीनी में डुबोये फिर पुरे चेहरे और गरदन पर रगड़े। 5 मिनट तक ऐसा करे। अब कटे हुए टमाटर का दूसरा पीस ले कर उसे पुरे चेहरे पर लगाए। इससे चेहरे पर नमी आएगी। कुछ मिनट्स के बाद जब चेहरा सुख जाये तब इसे हल्के गर्म पानी से धो ले।
5) Oatmeal
Scrub
इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच ओटमील ले कर उसे पीस ले। ¼ चम्मच नमक और ओलिव आयल मिक्स करे। इसे तैयार करने के बाद चेहरे और गरदन पर लगाए। कुछ मिनट छोड़ने के बाद इसे साफ़ पानी से धो ले। ओटमील स्क्रब आपके चेहरे पर पड़े एक्ने के दाग को मिटाएगा और रूखी त्वचा को साफ़ करेगा।
अपनाइये कुछ होमेमड फेस स्क्रब जो देगी आपकी सेंसिटिव स्किन में जान। आज से ही इन स्क्रब को तैयार कर अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिये। ये आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा रहेगा और आपका चेहरा भी इस से अधिक निखरेगा।
