Home Remedies for White Hair in Hindi: Safed Balon Ka Gharelu Ilaj: सफ़ेद बालों का घरेलु इलाज
आजकल की भाग्दौर भरी लाइफस्टाइल मे बालो की अच्छी देखभाल के लिए किसी के पास समय नहीं है। जिसके चलते कम उर्म मे ही बाल सफ़ेद होने लगते है। पहले के ज़माने मे 40 साल की उम्र के बाद बाल सफ़ेद होना शुरू होते थे। लेकिन आजकल कम उम्र मे ही बाल झड़ने की समस्या आम हो गयी है।
सफ़ेद बालो से छुटकारा पाने के लिए लोग हेयर डाई और कलर का इस्तेमाल करते है जिसको बार बार इस्तेमाल करने से हमारे बाल और ज्यादा सफ़ेद होने लगते है। ऐसे मे बार बार हेयर डाई करने का झंजट रहता है। और यदि बाल कलर करने के लिए वक्त नहीं मिल पाए तो किशोरों को कई चीज़ों का सामना करना पड़ता है। लोग उन्हें बहुधा कहकर चिढ़ाने लगते है।
इस कारण ऑफिस मे काम करने वाले वर्कर्स या कॉलेज जाने वाले छात्र को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। उन्हें लोगो के बिच उठने बैठने मे शर्मिंदगी महसूस होती है। कुछ लोग दिखने मे तो गोरे, अच्छे नक़्शे वाले होते है, लेकिन उनके यह सफ़ेद बालो की समस्या उनकी सुंदरता को बिगाड़ देती है।
लेकिन आपको और परेशान होने की जरुरत नहीं है। कुछ घरेलु उपचारो की मदद से आप बालो का झड़ना रोक सकते है। और घरेलु उपायो को अपनाने का फायदा यह है की इससे आपको किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा। तो आइये जाने Home Remedies for White Hair in Hindi.
बालो मे अलोएवेरा का जेल लगाने से बालो का झड़ना और सफ़ेद होना बंद हो जाता है। इसके अतिरिक्त आपके सर के जिस हिस्से पर बाल नहीं है वहा पर बाल भी आने लगते है। इसको इस्तेमाल करना भी बेहद ही सरल है। बस अलोएवेरा की पत्तियो से ताजा जेल निकाल ले और इस जेल को सीधे अपने सर के स्कैल्प और बालो मे लगाए। और एक घंटे के पश्चात धो ले। हफ्ते मे दो बार इस क्रिया को दोहराये। आपको एक महीने मे ही फर्क नजर आने लगेगा।
मेहँदी घोलने के बाद उसमे पीसा हुआ कत्था डाले और कुछ बून्द निम्बू की डाले। यह सारी प्रक्रिया आप जिस दिन मेहँदी लगाने वाले है उसके एक दिन पहले रात मे कर ले। रात भर मेहँदी को लोहे की कड़ाही मे भीगने दे। इससे आपके बालो को आयरन भी मिलेगा। अब अगले दिन मेहँदी को अपने पुरे बालो मे लगाए। और 3 घंटे के लिए छोड़ दे। तीन घंटे के बाद अपने बालो को केवल पानी से धोये। और अगले दिन शैम्पू कर ले।
मेहँदी लगाते ही आपके बालो मे सुन्दर रंग आ जायेगा। आप इस प्रक्रिया को अपनी सुविधानुसार जैसे 15 दिन मे एक बार या फिर 1 महीने मे एक बार मेहँदी लगा सकते है। और यदि इससे आपके बाल बहुत ही ज्यादा रूखे हो रहे है तो मेहँदी लगाने से पहले उसमे थोड़ा दही घोल ले।
अब इस पेस्ट को हफ्ते भर के लिए पानी मे मिलाकर रखे। हफ्ते भर मे इस पेस्ट का रंग पूरा काला हो जायेगा। 1 हफ्ते बाद आप इस पेस्ट को डाई की तरह लगाए। इस पेस्ट को 2 दिन लगातार लगाए। महीने मे तीन बार ऐसा करे। बालो मे कुदरती काला रंग आने लगेगा।
बालो को काला और घना बनाने के लिए रीठा भी बेहद फायदेमंद है। इसका उपयोग करने के लिए 100 ग्राम मग़र मोठा और रीठे के फल की गिरली, पावभर सिकाकाई, 200 ग्राम आंवला ले। इन सारी चीज़ों की मिलाकर पीस ले। अब इस मिश्रण को आधा गिलास पानी मे मिलाकर लेप बना ले। इस लेप को आप सूखने तक अपने बालो मे लगाए। इसके बाद गुनगुने पानी से बालो को अच्छी तरह धो ले। इससे आपके बालो का रंग काला होगा। रीठा, आंवला और सिकाकाई, इन तीनो का मिश्रण आपके बालो को सिल्की और चमकदार करता है।
ऊपर आपने जाना Home Remedies for White Hair in Hindi. ऊपर दिए गए तरीको को अपनाने से आपके बाल सफ़ेद नहीं होंगे। और यदि आपके बाल सफ़ेद हो भी चुके है तो उपरोक्त तरीके उन्हें काला, घना और मुलायम बना देंगे।
सफ़ेद बालो से छुटकारा पाने के लिए लोग हेयर डाई और कलर का इस्तेमाल करते है जिसको बार बार इस्तेमाल करने से हमारे बाल और ज्यादा सफ़ेद होने लगते है। ऐसे मे बार बार हेयर डाई करने का झंजट रहता है। और यदि बाल कलर करने के लिए वक्त नहीं मिल पाए तो किशोरों को कई चीज़ों का सामना करना पड़ता है। लोग उन्हें बहुधा कहकर चिढ़ाने लगते है।
इस कारण ऑफिस मे काम करने वाले वर्कर्स या कॉलेज जाने वाले छात्र को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। उन्हें लोगो के बिच उठने बैठने मे शर्मिंदगी महसूस होती है। कुछ लोग दिखने मे तो गोरे, अच्छे नक़्शे वाले होते है, लेकिन उनके यह सफ़ेद बालो की समस्या उनकी सुंदरता को बिगाड़ देती है।
लेकिन आपको और परेशान होने की जरुरत नहीं है। कुछ घरेलु उपचारो की मदद से आप बालो का झड़ना रोक सकते है। और घरेलु उपायो को अपनाने का फायदा यह है की इससे आपको किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा। तो आइये जाने Home Remedies for White Hair in Hindi.
Home Remedies for White Hair in Hindi
Se Baalo Ko Kala Banaye
बालो का सफ़ेद होना और असमय गंजापन आज के वक्त की गंभीर समस्या है। अत्यधिक तनाव और प्रदुषण के चलते हमारे बाल सफ़ेद हो जाते है। गलत खानपान भी इसके पीछे का मुख्य कारण है। लेकिन इसके उपचार के लिए कई घरेलु उपचार आपके घर मे ही मौजूद है आइये जाने:-
Labhkari Methi Powder
मेथी पाउडर हमारे शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद है। लेकिन क्या आप जानते है रक्त को साफ़ करने के साथ साथ यह आपके बालो को सफ़ेद होने से बचाता है। दरअशल मेथी के बीजो मे बालो को पोषण देने वाले सभी जरुरी पोषक तत्व मौजूद होते है। इसमें फॉस्फेट, लेसिथिन, फोलिक एसिड, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर, कॉड लिवर आयल, नियासिन, थियामिन, क्रेटीन आदि पोषक तत्व पाए जाते है।
यह सभी तत्व आपके बालो के लिए फायदेमंद है। सबसे पहले तो मेथी दानो को ग्राइंडर मे पीसकर चूर्ण बना ले। फिर चूर्ण मे पानी डालकर पेस्ट तैयार कर ले और इस पेस्ट को बालो मे लगाए। इसे लगाने से बाल काले होते है। साथ ही साथ यह डेंड्रफ की समस्या से भी निजाद दिलाता है।
Baal range Chai Patti
चाय पत्ती की मदद से भी आप अपने बालो को कला कर सकते है। यह एक नेचुरल डाई होती है। काली चाय आपके समय से पहले सफ़ेद हुए बालो को काला करने मे मदद करती है। इसे उपयोग करने के लिए आप 2 चम्मच चायपत्ती को 1 गिलास पानी मे डालकर उबाल ले। पानी को आधा होने तक उबालना है। अब इस पानी को 2 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रख दे।
अब पानी को छानकर एक स्प्रे वाली बोतल मे रख दे। अब इस स्प्रे वाली बोतल से अपने बालो मे स्प्रे करे। एक घंटे इसे ऐसे ही रहने दे और पानी से धो ले। लेकिन एक बात का ख्याल रखे इसके बाद शैम्पू ना करे।
Chukundar – Burgundy Rang Ke Liye
यदि आप काले की जगह अपने बालो मे बर्गण्डी कलर चाहते है तो चुकुन्दर का इस्तेमाल कर सकते है। यह न केवल प्राकृतिक तरीके से बालो को रंगते है बल्कि इसका झड़ना भी रोकता है। चुकुन्दर मे विटामिन b, विटामिन c, फासफोर्स, कैल्शियम, प्रोटीन आदि जरुरी तत्व मौजूद होते है। यह तत्व एंटीऑक्सीडेंट की तरह है जो बालो को प्राकर्तिक रूप से निखारते है।
चुकुन्दर से अपने सफ़ेद बालो को रंगने के लिए चुकुन्दर को छोटे छोटे टुकड़ो मे काट ले। फिर इन टुकड़ो को मिक्सर मे पीसकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट मे बराबर मात्रा मे हीना मिलाये और 2 घंटे के लिए बालो पर लगा कर रख दे। अब अपने बालो को केवल पानी से धोये और अगले दिन शैम्पू कर ले। 15 दिन मे दो बार इसका प्रयोग करना हितकर है।
Aloe vera
लेओ वेरा का इस्तेमाल तो कई लोगो ने अपनी त्वचा को निखारने के लिए किया होगा। और जिन लोगो ने इसका इस्तेमाल नहीं भी किया होगा तो भी इसके गुणों की तारीफ तो जरूर सुनी होगी। हम आपको बताना चाहते है की एलो वेरा की मदद से आप अपने बालो को भी अच्छा बना सकते है।बालो मे अलोएवेरा का जेल लगाने से बालो का झड़ना और सफ़ेद होना बंद हो जाता है। इसके अतिरिक्त आपके सर के जिस हिस्से पर बाल नहीं है वहा पर बाल भी आने लगते है। इसको इस्तेमाल करना भी बेहद ही सरल है। बस अलोएवेरा की पत्तियो से ताजा जेल निकाल ले और इस जेल को सीधे अपने सर के स्कैल्प और बालो मे लगाए। और एक घंटे के पश्चात धो ले। हफ्ते मे दो बार इस क्रिया को दोहराये। आपको एक महीने मे ही फर्क नजर आने लगेगा।
Mehndi Sabse Behtar
प्राकृतिक हरी मेहँदी के इस्तेमाल से भी आप अपने बालो को सफ़ेद दिखने से बचा सकते है। इसे प्राकृतिक हेयर डाई के नाम से जाना जाता है। इससे पतले बाल मोटे भी होते है। यह एक अच्छा इलाज है सफ़ेद बालो के लिए। इसके इस्तेमाल के लिए पहले मेहँदी को अच्छे से छानकर रख दे। 1 गिलास पानी मे चायपत्ती को उबाल ले। अब मेहँदी को इस पानी मे घोले।मेहँदी घोलने के बाद उसमे पीसा हुआ कत्था डाले और कुछ बून्द निम्बू की डाले। यह सारी प्रक्रिया आप जिस दिन मेहँदी लगाने वाले है उसके एक दिन पहले रात मे कर ले। रात भर मेहँदी को लोहे की कड़ाही मे भीगने दे। इससे आपके बालो को आयरन भी मिलेगा। अब अगले दिन मेहँदी को अपने पुरे बालो मे लगाए। और 3 घंटे के लिए छोड़ दे। तीन घंटे के बाद अपने बालो को केवल पानी से धोये। और अगले दिन शैम्पू कर ले।
मेहँदी लगाते ही आपके बालो मे सुन्दर रंग आ जायेगा। आप इस प्रक्रिया को अपनी सुविधानुसार जैसे 15 दिन मे एक बार या फिर 1 महीने मे एक बार मेहँदी लगा सकते है। और यदि इससे आपके बाल बहुत ही ज्यादा रूखे हो रहे है तो मेहँदी लगाने से पहले उसमे थोड़ा दही घोल ले।
Faydemand Amla
आंवला आपके बालो के लिए भी फायदेमंद है। बालो की देखभाक की बात हो रही है और आंवला का नाम न आये ऐसा मुमकिन नहीं है। यह सफ़ेद बालो के लिए नेचुरल इलाज है। आंवले की मदद से कुदरती काले बाल पाने के लिए आप आंवला पाउडर को लोहे के काले रंग के बर्तन मे एक दिन के लिए रख दीजिये। इसके बाद आप अगली सुबह को इसका पेस्ट बना लीजिये। इसका पेस्ट बनाने के लिए पानी का इस्तेमाल कीजिये।अब इस पेस्ट को हफ्ते भर के लिए पानी मे मिलाकर रखे। हफ्ते भर मे इस पेस्ट का रंग पूरा काला हो जायेगा। 1 हफ्ते बाद आप इस पेस्ट को डाई की तरह लगाए। इस पेस्ट को 2 दिन लगातार लगाए। महीने मे तीन बार ऐसा करे। बालो मे कुदरती काला रंग आने लगेगा।
Nariyal Tel Ki Champi
कई बार कम उम्र मे बाल सफ़ेद होने की वजह कुछ और नहीं बल्कि शरीर मे ज्यादा गर्मी का होना है। शरीर मे ज्यादा गर्मी होने के वजह से बाल जल्दी सफ़ेद होने लगते है। इसके लिए आपको नारियल तेल की मालिश करनी चाहिए। यह तेल आपके सर को ठंडक देता है। नारियल के तेल मे जैतून का तेल की बराबर मात्रा ले। फिर इस तेल से अच्छी मालिश कर ले। मालिश के बाद फिर गर्म तोलिये से सर को 5 मिनट के लिए ढके. ऐसा करने से बाल सफ़ेद नहीं होते और उनका झड़ना भी बंद हो जाता है। इससे बालो मे चमक भी आती है।
Bhangra aur Reetha
आपके सर पर जहा भी बाल बेहद कम हो, वहां पर भंगड़ा के पत्तो से मालिश करने पर कुछ ही दिन मे अच्छे बाल आते है। त्रिफला के चूर्ण मे भंगड़ा के रस को उबालकर फिर इसे अच्छी तरह सुखए और पीस ले। प्रतिदिन सुबह के वक्त 2 ग्राम तक सेवन करे। बालो का सफ़ेद होना बंद हो जायेगा।बालो को काला और घना बनाने के लिए रीठा भी बेहद फायदेमंद है। इसका उपयोग करने के लिए 100 ग्राम मग़र मोठा और रीठे के फल की गिरली, पावभर सिकाकाई, 200 ग्राम आंवला ले। इन सारी चीज़ों की मिलाकर पीस ले। अब इस मिश्रण को आधा गिलास पानी मे मिलाकर लेप बना ले। इस लेप को आप सूखने तक अपने बालो मे लगाए। इसके बाद गुनगुने पानी से बालो को अच्छी तरह धो ले। इससे आपके बालो का रंग काला होगा। रीठा, आंवला और सिकाकाई, इन तीनो का मिश्रण आपके बालो को सिल्की और चमकदार करता है।
ऊपर आपने जाना Home Remedies for White Hair in Hindi. ऊपर दिए गए तरीको को अपनाने से आपके बाल सफ़ेद नहीं होंगे। और यदि आपके बाल सफ़ेद हो भी चुके है तो उपरोक्त तरीके उन्हें काला, घना और मुलायम बना देंगे।
