Home Remedies for Typhoid Fever: Miyadi Bukhar Ka Upchar
टाइफाइड एक जानलेवा संक्रमक बीमारी है जो की साल्मोनेला टायफी नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। यह बैक्टीरिया खाना खाने से तथा पेय पदार्थो के सेवन से हमारे शरीर मे पहुचता है। पाचन तंत्र तथा खून मे मिलकर संक्रमक रोग फैलाता है और इससे संक्रमित व्यक्ति को भुखार हो जाता है।
साल्मोनेला टायफी बैक्टीरिया शरीर के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान जैसे लिवर, गॉलब्लड्डेर आदि मे घूमते रहते है। इसके हमले से शरीर के कई हिस्से पर दर्द का अनुभव महसूस होता है और धीरे धीरे शरीर कमजोर हो जाता है।
इसके अतिरिक्त शरीर मे तेज दर्द होने से सर मे काफी तनाव बना रहता है। टाइफाइड का अधिकांश प्रभाव गन्दा पानी पिने से होता है। इसके होने पर उलटी, दस्त, मल मे खून आना, लिवर का बढ़ना आदि समस्याए होती है। यदि इसमें लापरवाही बरती जाये तो व्यक्ति की मृतु भी हो सकती है। इसके उपचार के लिए जानिए Home Remedies for Typhoid Fever in Hindi.
Home Remedies for Typhoid Fever:
Motijhara Ke Gharelu Upchar
Adrak aur Pudina Se Bani Aushdhi
अदरक का एक टुकड़ा और पुदीना की कुछ पत्तियो को अलग अलग कर मिक्सर मे पीस ले, तथा इसका सेवन करने के लिए 1 कप पानी मे पुदीना का पेस्ट और 1 चम्मच अदरक का पेस्ट डालकर घोल बना ले। इस बने हुए घोल को सुबह और शाम पिए, इससे आपका बुखार कम हो जायेगा क्योंकि पुदीना मे एंटीबायोटिक गुण होते है जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है।
Rog Nivarak Tulsi
तुलसी से औषधि बनाने के लिए तुलसी के पत्ते मे थोड़ा सा केसर और 5 काली मिर्च के दाने लेकर सबको एक साथ पीस ले और बने हुए पेस्ट एक गिलास पानी मे डालकर दिन मे 3 बार पिए इससे बुखार का प्रभाव कम होने लगेगा। यह टाइफाइड के लिए बहुत उत्तम औषधि है। इसमें होने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटीबायोटिक गुण संक्रामक फ़ैलाने वाले बैक्टीरिया को ख़तम कर देते है। जिससे वापिस टाइफाइड रोग होने की संभावना कम हो जाती है।इसके अलावा तुलसी की 20 पत्तियो को अदरक के पेस्ट के साथ मिलाकर हलके गुनगुने पानी मे मिलाये तथा थोड़ा सा शहद भी मिला दे। इस घोल को दिन मे 3 बार पिए, इस घोल को पिने से भी बुखार उतर जाता है।
Khub Pani Piye
टाइफाइड के समय शरीर मे उलटी तथा दस्त भी होने लगता है जिससे शरीर मे पानी की कमी हो जाती है। इसलिए टाइफाइड के दौरान शरीर मे पानी की कमी न होने दे, और हर थोड़ी देर मे पानी को उबाल कर पिए। आप चाहे तो पानी मे ग्लूकॉन-D भी डाल सकते है। इससे आपके शरीर मे कमजोरी नहीं आएगी और शरीर तरल बना रहेगा साथ ही शरीर को जरुरी मिनरल्स तत्त्व मिल जायेंगे।वही आप ठन्डे पानी की पट्टियां भिगो भिगो कर शरीर को पोंछे या सर पर रखे ऐसा करने से लाभ मिलेगा और शरीर का तापमान कम होगा। यह एक आसान टाइफाइड फीवर ट्रीटमेंट है। इस प्रक्रिया को करते समय ध्यान रखे की कपडे को समय पर बदलते रहे। इस प्रक्रिया को आप सामान्य बुखार मे भी कर सकते है और इसके लिए हमेशा ताजे पानी का उपयोग करे।
Seb Ke Sirke Ka Istemal
सेब का सिरका आसानी से बाजार मे मिल जाता है तथा यह टाइफाइड के लिए सबसे सस्ती और फायदेमंद दवा है। क्योंकि इसमें उपस्तिथ एसिड शरीर से गर्मी को बाहर कर देता है और इसमें पाए जाने वाले मिनरल्स बुखार को दूर भगा देते है।इसका उपयोग करने के लिए दो भाग पानी मे एक भाग सेब के सिरके को डाले तथा कपडे को इसमें भिगो दे। अब भीगे हुए कपडे की पट्टी को माथे पर रखे या आप चाहे तो इसे तलवे पर भी रख सकती है। जैसे ही कपडा गरम हो जाये उसे फिर से घोल मे डाले और निचोड़ के वही प्रक्रिया प्रारम्भ करे।
Seb Ka Ras Bhi Faydemand
टाइफाइड के बुखार को कम करने के लिए, सेब के रस में अदरक को मिलाकर पिने से बुखार से निजात मिलती है। इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले अदरक के टुकड़े का पेस्ट बना ले और एक चम्मच अदरक के पेस्ट को एक कटोरी सेब के रस मे डाल दे। इस बने हुए रस को सुबह और शाम को पिए इससे भुखार का प्रभाव काफी हद तक कम होता है।
Fungus Rodhi Lahsun
लहसुन का सेवन शरीर मे गर्मी लाकर पसीना लाता है जिससे शरीर का तापमान कम होता है। इसके अलावा यह शरीर से दूषित पदार्थो को बाहर निकालने मे भी मदद करता है। इतना ही नहीं यह एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने मे मदद करती है।टाइफाइड की बीमारी मे लहसुन का सेवन करने के लिए इसकी कली को पीस ले तथा गरम पानी मे मिलाये तथा इसे 10 मिनट के लिए ढक कर रख दे। अब इस पानी को चाहने तथा हर थोड़ी देर मे घुट घुट कर दिन मे दो बार पिए। इसको पिने से बुखार से राहत मिलेगी।
इसके अलावा 2 लहसुन को भूनकर उसमे 2 चम्मच ओलिव आयल डाले और गरम कर ले। जब यह थोड़ा ठंडा हो जाये तब पैरो के तलवे पर इस बने हुए तेल को लगाए। यह टाइफाइड दूर करने का अच्छा इलाज है।
ऊपर आपने जाना Home Remedies for Typhoid Fever in Hindi. यदि आप भी मियादी बुखार से प्रभावित हो गए है तो ऊपर दिए गए उपचारो को अपनाये। इस दौरान तली-भुनी, मसालेदार और बाहर की चीज़ों से परहेज करे।
