Home Remedies for Fever in Hindi: Bukhar ka Rambaan Ilaj
वेसे तो फीवर सभी को आता है परंतु सिंपल सिम्पटम्स से पहचान कर बुखार का ट्रीटमेंट किया जा सकता है। फीवर का इलाज भी आसान है, अगर आप पूरी सावधानी बरते।
हर बदलते मौसम के साथ हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता मे भी उतार-चढ़ाव होता रहता है। जिसके कारण बुखार, खांसी जैसी समस्या शरीर को जकड़ने लगती है। बदलते मौसम के साथ सबसे अधिक वायरल फीवर होने की सम्भावना ज्यादा होती है।
बुखार अपने इन्फेक्शन के द्वारा जब लिवर मे अपना साधन बनाता है, तो यह हिपोटाइटिस पैदा कर देता है जिसे आम बोलचाल मे पीलिया बोल देते है। यही वायरस रक्त मे मिलकर toxiemia पैदा करता है जिससे बुखार के लक्षण जैसे की बदन दर्द, सर दर्द आदि तकलीफ बढ़ जाती है। भूख बिलकुल कम हो जाती है, पानी पिने मे जी मचलता है, उल्टियां होने की तकलीफ बढ़ जाती है।
लेकिन इन् सब तकलीफो का इलाज बहुत आसान है। एंटीबायोटिक्स का प्रयोग कम कर इन घरेलु नुस्खे को अपनाये और अपनी बीमारी से निजात पाए।
Kuch Gharelu Nuskhe jo Bukhar Mai
Aaram Pahuchaye
Tulsi
तुलसी के पत्तो मे एंटी-सेप्टिक इंग्रेडिएंट्स पाया जाता है। 10-15 तुलसी के पत्ते और 8-10 काली मिर्च की चाय बनाकर पिने से खासी, सर्दी और फीवर मे आराम मिलता है।
Mulethi
मुलेठी, काली मिर्च 10-10 gm भूनकर पीस ले और 30gm पुराने गुड़ मे मिला ले उसमे से 6 gm प्रतिदिन ताज़े पानी से खाये। आपको बुखार मे लाभ होगा।
Lahsun
कच्चे लहसुन के टुकड़े खाये। इसके अलावा लहसुन की 2 कलियों को ओलिव आयल मे मिलाकर, इसे गर्म कर ले और इससे अपने पैरो के तलवो मे मसाज करे। अपने पैरो को सारी रात के लिए लपेट कर रखे।
Sirka
अपने नहाने के पानी मे आधा चम्मच सिरका मिला ले और इससे नहाये। सिरके के पानी से आपको बुखार मे आराम मिलेगा। आप चाहे तो आलू के कुछ टुकड़ो को सिरके मे डुबोकर इसे अपने माथे पर बांध ले।
Pani
बुखार की हालत मे आपको खूब पानी पीना चाहिए। जिससे आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होगी और शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलने मे सहायक होंगे।
Adrak Wali Chai
अदरक वाली चाय पिने से गले मे होने वाले दर्द दूर होते है और फिर इससे बुखार से राहत मिलती है। दिन मे कम से कम 3 बार अदरक वाली चाय का सेवन करे।
इस दौरान अच्छी मात्रा मे खाना खाये। जो आपको अच्छा लगे उस चीज़ का सेवन करे परंतु कभी भी गलत कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल न करे। इस दौरान डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खूब सारा पानी पिए और अपने इस बीमारी को दूर भगाये।
