Face Pack for Oily Skin: Teliya Twacha Se Paye Nijat
हर लड़की चाहती है की वो दिन भर फ्रेश दिखे। लेकिन जिन लड़कियों की त्वचा तेलिया होती है उनके लिए ज्यादा देर फ्रेश दिखना पॉसिबल नहीं हो पाता है। उन लोगो की त्वचा हमेशा सुस्त और चिपचिपी दिखने लगती है। जिन लोगो की त्वचा तेलिया होती है उन्हें पिम्पल्स की भी बहुत समस्या होती है।
दरअशल हमारी त्वचा मे तेल ग्रंथिया होती है, जो त्वचा को नमी देने के लिए तेल का निर्माण करती है। परंतु जब यह ग्रंथि ज्यादा सक्रिय हो जाती है तब तेल चेहरे पर दिखने लगता है और हमारी त्वचा बहुत तेलिया हो जाती है।
गर्मियों मे यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है क्योकि गर्मियों मे चिकना ग्रंथि ज्यादा सक्रिय हो जाती है। जिसके कारण बार बार मुह धोने के बाद भी तेलिया त्वचा नजर आती है। तेलिया त्वचा होने के पीछे का एक कारण हार्मोनल बदलाव भी है।
आज हम आपको Face Pack for Oily Skin के बारे मे बता रहे है। इन मास्क को लगाने से आपको तेलिया त्वचा से छुटकारा मिल जायेगा और आपका चेहरा हमेशा खिला खिला रहेगा।
तेलिया त्वचा पर बढ़ती उम्र के लक्षण जल्दी दिखाई देते है। ऐसी त्वचा पर मुहासे भी जल्दी होते है। दरअशल जिन लोगो की त्वचा तेलिये होती है उनके रोम छिद्र बड़े और खुले होते है जिनके कारण उनमे धूल मिटटी जाती है। नतीजा त्वचा पर ब्लैकहेड्स और मुहासे नजर आने लगते है। इससे निजात पाने के लिए आइये जानते है कुछ फेस पैक।
दरअशल हमारी त्वचा मे तेल ग्रंथिया होती है, जो त्वचा को नमी देने के लिए तेल का निर्माण करती है। परंतु जब यह ग्रंथि ज्यादा सक्रिय हो जाती है तब तेल चेहरे पर दिखने लगता है और हमारी त्वचा बहुत तेलिया हो जाती है।
गर्मियों मे यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है क्योकि गर्मियों मे चिकना ग्रंथि ज्यादा सक्रिय हो जाती है। जिसके कारण बार बार मुह धोने के बाद भी तेलिया त्वचा नजर आती है। तेलिया त्वचा होने के पीछे का एक कारण हार्मोनल बदलाव भी है।
आज हम आपको Face Pack for Oily Skin के बारे मे बता रहे है। इन मास्क को लगाने से आपको तेलिया त्वचा से छुटकारा मिल जायेगा और आपका चेहरा हमेशा खिला खिला रहेगा।
तेलिया त्वचा पर बढ़ती उम्र के लक्षण जल्दी दिखाई देते है। ऐसी त्वचा पर मुहासे भी जल्दी होते है। दरअशल जिन लोगो की त्वचा तेलिये होती है उनके रोम छिद्र बड़े और खुले होते है जिनके कारण उनमे धूल मिटटी जाती है। नतीजा त्वचा पर ब्लैकहेड्स और मुहासे नजर आने लगते है। इससे निजात पाने के लिए आइये जानते है कुछ फेस पैक।
Face Pack for Oily Skin: Chipchipi
Twacha Ko Kahe Gudbye
Sabse Faydemand Nimbu
कई सारे फेस पैक को बनाने के लिए निम्बू का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि निम्बू मे सिट्रिक एसिड पाया जाता है जिससे चेहरे की गंदगी, डेड स्किन, और तेल को आसानी से हटाया जा सकता है।
इसका फेस पैक बनाने के लिए निम्बू के रस मे गुलाब जल और पुदीना को पीसकर मिला दे तथा इस पेस्ट को 1 घंटे के लिए रख दे और फिर चेहरे पर लगा के 20 मिनट बाद चेहरा धो ले। इस फेसपैक से आपके चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जायेगा। अच्छे परिणाम के लिए आप इसे रोजाना लगा सकते है।
Santre Ka Mask
संतरे के छिलके या फिर संतरे के रस से भी आप फेस पैक बना सकते है। इसके लिए सबसे पहले तो आप संतरे के छिलके को सूखा ले और फिर मिक्सर मे पीसकर पाउडर बना ले।
संतरे मे भी विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है। यह आपकी त्वचा की रंगत निखारने के लिए चेहरे से तेल हटाने मे मदद करता है। इसका फेस पैक बनाने के लिए संतरे के रस या पाउडर मे एक चम्मच शहद और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना ले और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाए। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा और गर्दन धो ले।
Kela Se Bana Hua Face Mask
केला आपकी त्वचा से तेल हटाने के लिए बहुत असरदार होता है। इसका प्रयोग करने के लिए पके हुए केले को मैश कर ले और उसमे 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच निम्बू का रस मिलाये। अब तीनो मिश्रण को अच्छे से मैश करके पेस्ट बना ले।
इस पेस्ट को त्वचा पर लगाकर सूखने दे और गुनगुने पानी से चेहरे और गर्दन को धो ले। ऐसा करने से तेलिया त्वचा से निजात मिल जायेगा।
Twacha Mai Kasawat Lane Ke Liye
Multani Mitti
मुल्तानी मिटटी चेहरे के लिए बहुत अच्छी होती है। इसको लगाने से त्वचा मे कसावट आती है। मुल्तानी मिटटी मे बेसन और दही सभी को मिलकर पेस्ट तैयार कर ले और इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा ले।
कुछ देर रखने के बाद चेहरा धो ले। इससे आपको तेलिया त्वचा से छुटकारा मिल जायेगा। मुल्तानी मिटटी से त्वचा चिकनी भी होती है।
Strawberry aur Blueberry
स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी तेलिया त्वचा को हटाने के लिए बहुत फायदेमंद उपचार है। कुछ स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी को लेकर एक साथ मैश कर ले और उसमे 1 चम्मच निम्बू का रस मिलाये।
अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखे। इसके बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले। इस पैक से तेलिया त्वचा से तो छुटकारा मिलेगा साथ ही चेहरे की झुर्रिया और बढ़ती हुई उम्र थम सी जाएगी।
Kheera Kakdi
तेलिया त्वचा से निजात पाने के लिए खीरा ककड़ी भी अच्छा विकल्प है। इसके इस्तेमाल से आँखों के निचे के काले घेरे, चेहरे के दाग धब्बे और तेलिया त्वचा नहीं रहती।
इसका प्रयोग करने के लिए खीरा ककड़ी के रस मे थोड़ा सा निम्बू का रस और एक चुटकीभर हल्दी सब कुछ अच्छे से मिला ले, तथा चेहरे पर लगा कर 15 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो ले।
इसके अलावा इसमें तरबूज का रस, दही, या फिर मिल्क पाउडर भी मिला सकते है। तरबूज आपके चेहरे की त्वचा से तेल हटाता है और दही चेहरे की त्वचा मे कसावट लाता है।
Gunkari Chandan Powder
चन्दन पाउडर मे हीलिंग और सूथिंग के प्रमुख गन होते है। यह गोरी त्वचा पाने के लिए भी बहुत फायदेमंद है। चन्दन पाउडर मे गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगाए। इससे आपके चेहरे के कील मुहासे हट जायेंगे और तेलिया त्वचा से निजात मिल जाएगी।
Chawal Ka Aata aur Dahi Ka Mishran
दही का बना पैक हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसका मास्क चेहरे पर लगाने से कील मुहासे दूर होते है और त्वचा की खोई चमक वापिस आ जाती है। इस पेस्ट को बनाने के लिए चावल के आटे मे दही मिलाकर अच्छे से मिला ले और सूखने के बाद हाथ से मलते हुए निकाले फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो ले। आप खूबसूरत चमकदार चेहरा पाएंगे।
Tulsi aur Pudina
जैसा की आप जानते है तुलसी के कई फायदे है इसका सेवन करने से कई रोग दूर होते है। उसी प्रकार इससे बना हुआ मास्क भी आपकी त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है। तुलसी और पुदीना की कुछ पत्तिया लेकर इसे दही मे मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले तथा इसे चेहरे और गर्दन पर लगाए और कुछ देर बाद ठन्डे पानी से धो ले। इस पैक को लगाने से तैलीय त्वचा से छुटकारा मिल जायेगा।
Aloevera Se Bana Pack
अलोएवेरा बालो और चेहरे की त्वचा दोनों के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके जेल को चेहरे की त्वचा पर लगाने से चेहरे की सभी समस्याओ से छुटकारा मिल जायेगा। यह सभी तरह की त्वचा के लिए अच्छा होता है। यदि आपको tanning की समस्या है तो इसे लगाने से वो भी हट जाती है। अलोएवेरा तालिया त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
Besan aur Dahi Twacha Ko Nikhare
बेसन और दही आपको आसानी से आपके घर मे मिल जाता है। इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और न ही इसमें कोई मेहनत करनी पड़ेगी। इस पैक को बनाने के लिए बेसन मे दही मिलाकर पेस्ट बना ले तथा इस मिश्रण को चेहरे पर लगाए। सूखने के बाद एक गीले कपड़े से चेहरे को साफ़ कर ले।
Oatmeal aur Shahad
ओटमील और शहद से बना हुआ मास्क तेलिया त्वचा के लिए बहुत लाभप्रद होता है। इसलिए ओटमील, शहद और निम्बू का रस मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले और चेहरे पर 10 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरा धो ले।
ध्यान रखे की यह आपके आँखों के संपर्क मे न आये। चेहरे को हलके गुनगुने पानी से धोये। इस बने हुए मिश्रण के पेस्ट को दिन मे एक बार लगाए जिससे आपको जल्दी तेलिया त्वचा से निजात मिल जायेगा।
ऊपर आपने जाना Face Pack for Oily Skin. यदि आप भी तेलिया त्वचा को लेकर परेशान है तो उपरोक्त मास्क को ट्राय कीजिये और पाए फ्रेश निखार।
