Benefits Sandalwood in Hindi: Twacha ke liye Chandan
चन्दन का नाम आप सभी ने सुना होगा। इसका इस्तेमाल मंदिरो मे पूजा के वक्त किया जाता है। यह धार्मिक अनुष्ठानों मे भी काम आता है। इसकी सुगंध वातावरण को पवित्र कर देती है। आजकल तो पूजा मे जलने वाली अगरबत्ती भी चन्दन से बनाई जाती है।
अंग्रेजी मे चन्दन को संदलवुड के नाम से जाना जाता है। चन्दन का पेड़ काफी बड़ा होता है, इसके पेड़ो की लकडियो को काटकर इसका इस्तेमाल किया जाता है। पूजा पाठ के अतिरिक्त इसका इस्तेमाल सुंदरता बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।
दरअशल चन्दन मे कई एंटीबायोटिक तत्व मौजूद होते है जिससे यह हमारी त्वचा की रक्षा करता है। चन्दन का इस्तेमाल तो पुराने ज़माने से ही महिलाये अपना रंग-रूप निखारने के लिए करती आ रही है। कई महिलाये घर पर ही चन्दन का फेस बना कर उसका उपयोग करती है। इसमें बहुत अच्छी खुशबु आने के साथ यह त्वचा के कई विकारो को दूर करता है। इसके त्वचा के लिए और अधिक फायदे जानने के लिए पढ़े Benefits Sandalwood in Hindi.
Sandalwood Benefits for Skin in
Hindi: Paye Khubsurat Twacha
चन्दन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा गोरी और कोमल बनी रहेगी। इसको कई घरेलु उपचार मे भी काम मे लिया जाता है। चन्दन के साथ दूसरी सामग्रियों को मिलाकर त्वचा के अनुसार फेस पैक बना कर लगाया जा सकता है। इसके बारे मे और ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े Sandalwood Skin Benefits के बारे मे और पाए निखरी हुई त्वचा।
Gulab Se Nikhar Ke Liye
यदि आप गुलाब सी निखरी त्वचा चाहते है तो चन्दन के साथ थोड़ा सा गुलाब जल का इस्तेमाल करे। इस फेस पैक को बनाने के लिए चन्दन के पाउडर मे थोड़ा सा गुलाब जल मिला ले और सूखने तक रखे। बाद मे ठन्डे पानी से चेहरा धो ले। जब भी बाहर से आये इस पैक का इस्तेमाल करे। इससे आपकी त्वचा की सारी गन्दगी और मृत त्वचा निकल जाएगी।
Twacha Ko Komal aur Khilkhila Banaye
कई लोगो की त्वचा सुखी होती है। इसे मुलायम और चमकदार बनाने के लिए चन्दन मे दूध और शहद को मिलाकर चन्दन पेस्ट बना ले और इसे चेहरे पर लगाए। 20 मिनट रखने के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले। ऐसा कुछ समय तक करे कुछ दिन मे ही आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी।
Paye Smooth Twacha
आधा चम्मच चन्दन पाउडर और आधा चम्मच मुल्तानी मिटटी को मिला ले और इसमें दही या फिर दूध की मलाई मिला कर पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगा ले। सुख जाने के बाद सादे पानी से चेहरे को साफ़ कर ले।
Muhase aur Kale Dhabbo Se Nijat
चन्दन पाउडर को टमाटर रस के साथ मिलाकर पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को मुहासे तथा दाग धब्बे पर लगाए नियमित रूप से इसे लगाने पर आपके चेहरे से मुहासे और दाग धब्बे दूर हो जायेंगे और आप पायेगी दमकती हुई त्वचा।
चन्दन पाउडर मे थोड़ा सा निम्बू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले इससे पिम्पल की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
इसके अलावा मुहासों को दूर करने के लिए चन्दन पाउडर मे कपूर और गुलाब जल मिलाकर मुहासों पर लगाए। इससे आपको मुहासों से छुटकारा मिल जायेगा।
Twacha Ki Rangat Nikhare
चन्दन फेस पैक के कई फायदे है। थोड़ा सा बादाम पाउडर ले और उसमे एक चम्मच चन्दन पाउडर को एक साथ मिक्स कर ले और उसमे थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले और सूखने के बाद सादे पानी से धो ले।
यदि आपके शरीर का कोई भाग काला पड़ गया है तो चन्दन पाउडर मे 2 चम्मच बादाम तेल और 2 चम्मच नारियल के तेल मिलाकर जहा त्वचा काली पड़ गई है वहां लगा ले। इसको लगाने से कालापन दूर हो जायेगा तथा त्वचा चमकदार बनेगी।
Jhurriyo Se Nijat
चन्दन के पाउडर मे अंडे का सफ़ेद भाग तथा थोड़ा सा शहद मिलाकर फेस पैक बना ले। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर पड़ी हुई झुर्रिया मिट जाएगी और त्वचा मे कसाव बना रहेगा।
त्वचा मे कसावट के लिए चन्दन पाउडर मे गोभी का रस मिलाकर भी फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते है। यह भी चेहरे की झुर्रियों को मिटाने मे सहायता करता है। क्योंकि चन्दन मे डेटोक्सीफाय के अलावा उम्र के निशान भी छुपाने के गुण होते है।
Suraj Se Jhulsi Hui Twacha
गर्मियों के दिन मे तेज धुप की किरणों के कारण त्वचा झुलसकर काली पड़ जाती है यदि आप त्वचा में कसाव की समस्या से परेशान है तो चन्दन के साथ खीरा और दही को मिलाकर लेप तैयार कर ले। इसको लगाने से धूप में चर्म - शोधन की समस्या से निजात मिल जाएगी और चन्दन के फायदे से आप त्वचा मे प्राकृतिक निखार वापस ला पाएंगे।
Damakti Twacha
यदि आप आपके चेहरे पर चमक लाना चाहती है तो मुल्तानी मिटटी के पाउडर के साथ चन्दन का तेल मिलाकर पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगाए तथा कुछ देर चेहरे को सादे पानी से धो ले। इस पेस्ट को लगाने पर चेहरे की चमक बरक़रार रहेगी।
Sandalwood Oil for Skin: Chandan Tel
Bhi Faydemand
चन्दन तेल मे कई औषधीय गुण होते है। जिससे त्वचा मे मौजूद जीवाणु को आसानी से हटाया जा सकता है। इन जीवाणुओ को हटाने के लिए चन्दन के तेल मे हल्दी मिलाकर इसे लगा ले और जहा पर भी मुहासे है वहां पर लगा ले। कुछ ही दिनों मे मुहासे हट जायेंगे।
गर्मियों का मौसम चल रहा है और इस मौसम मे त्वचा मे जलन और एलर्जी की समस्या अक्सर हो जाती है। ऐसे मे जहा पर भी आपको त्वचा मे जलन हो रही है वहां चन्दन पाउडर मे चन्दन का तेल मिलाकर लगा ले। इस लेप को लगाने से आपको काफी राहत मिलेगी। चन्दन के तेल को त्वचा पर लगाने से त्वचा के चकत्ते भी खत्म हो जाते है।
ऊपर आपने जाना Benefits Sandalwood in Hindi. यदि आप भी गोरी निखरी त्वचा चाहती है तो चन्दन का इस्तेमाल जरूर करे। इससे किसी तरह के साइड इफेक्ट्स का खतरा भी नहीं रहता है।
