Beauty Tips for Fairness, Ek Week mai Paiye Gori Twacha
आपकी खूबसूरती अनमोल है। जिसको और निखारने के लिए आइये आज इस लेख मे हम आपको बताते है, Beauty Tips for Fairness in Hindi. जिससे आप अपनी त्वचा की रंगत को सुधार कर बहुत सुन्दर दिख सकती है।
वैसे आज कल गोरा दिखना कोन नहीं चाहता है। यह हर फील्ड की डिमांड बन चुक्का है। अगर आप गोरी है तो हर कोई आपको सर आँखों पर बैठाता है पर तब क्या होता है। जब आपका रंग थोड़ा सा सावला हो।
यह बात भी सच है की, अपनी रंगत को केवल एक रात मे ही नहीं बदल सकते है। लेकिन अगर हमारे द्वारा बताये गए सुझाव को अपना कर एक सप्ताह मे अपनी खूबसूरती को निखार सकते है।
गोरी त्वचा पाने के लिए हम आपको बताते है कुछ खास सुझाव, जिससे आपकी त्वचा को बिना कोई नुक्सान पहुचाये आप प्राकर्तिक तरीके से अपना रूप निखार सकते है।
वैसे अगर आपकी त्वचा की रंगत असामान हो तो आपका आत्मविश्वास भी खत्म हो जाता है। तो अच्छा होगा की आप कुछ आसान तरीको के द्वारा अपनी त्वचा को ख़ूबसूरत बनाइये और अपने आत्मविश्वास को बनाये रखे।
वैसे देखा जाता है की जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, हमारी त्वचा की रंगत भी खत्म होती जाती है। ऐसे मे आपको लगता है की आपकी त्वचा काली हो गई है। पर ऐसा नहीं है, बस थोड़ी सी देखभाल के जरिये आप अपनी खोई हुई रंगत वापस पा सकते है।
साथ ही ध्यान रहे की आप ऐसे प्राकृतिक उत्पाद का उपयोग करे जो की, आपके लिए फायदेमंद हो साथ ही आपकी त्वचा को बिना किसी नुकसान के फायदा पहुचाहए वैसे मार्किट मे कई ऐसी रसायन युक्त चीज़े मिलती है। जो की आपकी त्वचा के लिए बहुत ख़राब होती है। तो ऐसेमे अच्छा होगा की आप प्राकृतिक चीज़ों का सहारा ले।
Beauty Tips for Fairness in Hindi Ke
Dwara Paiye Khubsoorat Twacha
Haldi
ब्यूटी टिप्स की बात करे तो हल्दी का नाम सबसे पहले आता है। त्वचा की रंगत निखारने के लिए हल्दी का प्रयोग बहुत उत्तम है। इस मिश्रण को बनाने के लिए हल्दी और बेसन या फिर आटा का प्रयोग करे। हमेशा ध्यान रहे की आप कड़ी हल्दी को पीस कर प्रयोग करे।
बाज़ारू हल्दी मे बहुत से रसायन मिले होते है। जो आपकी त्वचा को नुक्सान पहुचाते है। इस पेस्ट को बनाने के लिए एक मिक्सर मे हल्दी को पीस लीजिये और थोड़ा सी ताज़ा मलाई मिला कर इसे अच्छे से मिक्स कीजिये। जब पेस्ट तैयार हो जाये तब उसमे दूध और आटा मिलाइये और गाढ़ा पेस्ट बनाइये। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट्स के लिए लगाइये और सूखने पर ठन्डे पानी से धो लीजिये।
Honey aur Almond Scrubber
बादाम मे वह शक्ति है, जो आपकी त्वचा का रंग गोरा कर सकती है। रात भर मे 10 बादाम एक पानी भरे कटोरे मे डाल कर रख दे और सुबह उठ कर उसे पीस कर छान कर लीजिये। अब इस पीसे हुए बादाम मे थोड़ा सा शहद मिलाइये और अब इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर लगाइये और अच्छे से मसाज कीजिये।
Chandan
हर सुन्दर भारतीय महिला का सुंदरता को पाने का तरीके मे चन्दन का नाम आता है। गोरी रंगत देने के अलावा यह एलर्जी या फुंसी को भी दूर करता है। चन्दन मे थोड़ा सा गुलाब जल मिलाइये और अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गार्डन पर अच्छी तरह से लगाइये। जिससे आपको बहुत फायदा मिलेगा।
Kesar
इस मिश्रण को बनाने के लिए आपको दही और क्रीम मे थोड़ा सा केसर मिलाने की जरुरत है। अब इस को अपने फेस पर लगाइये और सूखने के बाद गरम पानी मे धो लीजिये। इससे आपकी त्वचा बहुत जल्दी गोरी दिखाई देगी।
Shahad aur Nimbu Ka Ras
निम्बू एक बहुत अच्छा ब्लीच होता है। अगर आप रोज़ाना निम्बू के रस मे शहद को मिलाकर लगाएंगे। तो इससे आपको बहुत जल्दी परिणाम मिलेंगे। पर बस ध्यान रहे की इस मिश्रण को सिर्फ 15 मिनट्स के लिए ही लागिये।
Soybean Aata aur Shah
सोयाबीन आटा और दही को अच्छे तरीके से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाइये। तथा कुछ देर बाद अपने फेस को अच्छे से धो लीजिये। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा साथ-साथ इसके प्रयोग से आपकी त्वचा गोरी दिखाई देगी।
Chironji, Badam, Jayfal
बादाम चिरोंजी और पिसा हुआ जायफल तथा गुलाब की पत्तियो को रात भर दूध में भिगो कर छोड़ दीजिये। और सुबह उठकर इसका पेस्ट बना लीजिये। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाइये।
Neem, Gulabh aur Gende Ka Phool
नीम की पत्तिया, गुलाभ की पत्तिया, गेंद का फूल सभी को पानी मे उबाल लो। अब रोज़ाना इस रस को अपने चेहरे पर लगाइये। इससे मुहासे निकलना भी बंद हो जायेंगे। साथ ही आपकी त्वचा गोरी भी दिखाई देगी।
Kccha Dudh
कच्चा दूध आपकी त्वच के लिए बहुत अच्छा उपाय है। इसके लिए आप कच्चे दूध को अपने चेहरे पर लगाइये और फिर सूखने पर इसे रग़डके हटा दे तथा बाद मे सादे पानी से अपने मुह को धो लीजिये। इससे अप्पको बहुत फायदा होगा।
Tomato ka Ras
टमाटर के रस मे मे शहद मिला कर अच्छा पेस्ट बना लीजिये। अब इस पेस्ट को रोज़ाना अपने चेहरे पर लगाइये। सूखने पर इसे सादे पानी से धो लीजिये। इससे आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। तो हम बोल सकते है की, सुन्दर त्वचा मे टमाटर की मुख़्य भूमिका है।
Pudina, Chanda aur Gulabh Jal
पुदीना, चन्दन, गुलाब जल तथा अंगूर के रस को मिलाकर मिश्रण बनाइये। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाइये। तथा 20 मिनट्स के बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये।
Santre ka Ras, Gulabh jal aur Shahad
गोरी त्वचा पाने के लिए एक चम्मच संतरे के रस मे शहद और गुलाब जल को मिलाइये और अच्छा सा पेस्ट बना लीजिये। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाइये। 30 मिनट्स तक इसे सूखने दे। फिर सादे पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये। इससे आपको बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
Aalu
आलू मे प्राकृतिक ब्लीच होता है। इसके लिए आप आलू को अपने चेहरे पर लगाइये और 10 मिनट्स के बाद अपने चेहरे को अच्छे पानी से धो लीजिये। इससे आपके चहरे के दाग-धब्बे खत्म हो जाएंगे। साथ ही आपकी स्किन की रंगत बनी रहेगी।
ऊपर आपने जाना Beauty Tips for Fairness in Hindi. तो बस देर किस बात की आज से ही इन तरीको के द्वारा जल्दी से अपनी त्वचा को गोरा बनाइये और हमेशा सुन्दर दिखिए।

