Independence Day Shayari in Hindi for Whatsapp, Facebook :
तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरगों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त की हमने
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
हिंदुस्तान की शान का नशा
कुछ नशा तिरंगे की आएं का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं..!!
सच्चा भारतीय
न सर झुका है कभी
और न झुकाएँगे कभी,
जो अपने दम पे जिए सच में ज़िन्दगी है वही
एक सच्चे भारतीय की तरह रहते हैं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.
मेरा हिंदुस्तान महान
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे क़ुर्बान
इसलिए हम कहते हैं मेरा हिंदुस्तान महान.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
आओ देश का सम्मान करें
आओ देश का सम्मान करें..
शहीदों की शहादत याद करे
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये
यादों को नहीं भुलाना
नहीं सिर्फ जश्न मनना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
यह काफी नहीं है वतनपरस्ती,
यादों को नहीं भुलाना,
जो क़ुर्बान हुए,
उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं ..
ज़िन्दगी वतन के लिए निभाना..
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
चलो खुद को फिर से जागते है
चलो खुद को फिर से जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनेहरा रंग है, सहीदो के लहू से गणतंत्र का,
उन सहीदो को हम सब अदबसे अपना सर झुकाते है
इस ज़माने में मिलते है आशिक़ कई
इस ज़माने में मिलते है आशिक़ कई,
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई मोहब्बत नहीं होता,
सोने के कफ़न में लिपट जाते हैं कई शरीर,
लेकिन हमारे तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
चढ़ गए जो हसकर सूली पर
चढ़ गए जो हसकर सूली पर..
जिन्होंने सीने पर गोली है खाई..
और जो मर मीट गए इस देश पर..
उनको हम सलाम करते हैं
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई…
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाये कोई…
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान…
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान… ...
