Santa Banta Funny Jokes in Hindi For Whatsapp and Facebook :
संता ने फ़ोन मिलाया
संता ने फ़ोन नंबर मिलाया .
एक कम्प्यूटराइज फीमेल वौइस् आई,
"आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है - कृप्या अपना मोबाइल रीचार्ज करे".
सांता: बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है, इतना ही काफी है!
संता अपनी सालियों के लिए चूड़िया लेकर आया
संता अपनी सालियों के लिए चूड़िया लेकर आया
सालिया: जीजू आप आपही पहना दो हाथ में चूड़िया
संता:अगर पहले पता होता तो चूड़िया के जगह चड्डी ले के आता.
ऑटोमेटिकली क्या होता है
बनता: यह, ऑटोमेटिकली क्या होता है..
सांता: ओए तुजे इतना भी नहीं पता.. जब ऑटो में कोई गंजी लड़की जा रही हो तो कहते हैं,
ऑटो-में-टकली..
संता का ढाबा !
कस्टमर: मेरे सूप में मक्खी डूब कर मरी पड़ी है.
संता: तो क्या करू, ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सिखाउ
लड़की फसानि आती है
संता- लड़की फसानि आती है
बनता- नहीं आती
संता- पहले कागज का जहाज बना फिर उसे क्लास रूम में उड़ा दे जब मैडम पूछे तो लड़की का नाम लगा दे ---बस लड़की फस गई
संता की चप्पल चोरी हो गई
संता की चप्पल चोरी हो गई
वो क़ब्रिस्तान पहुंचा और वहां बैठ कर कहने लगा
चोर को कहा ढूंढने जाये एक न 1 दिन तो यहाँ आएगा ही..
संता को जेल हो गयी
संता ने 1st ईयर का एग्जाम दिया और उसको जेल हो गयी.
क्यों?
पेपर में सवाल था की:- नेहरूजी कब पैदा हुए?
संता ने जवाब लिखा:- जब उनकी माँ चुदी.
वो कौन सा डिपार्ट्मेंट है जहाँ औरते काम नहीं कर सकती
वो कौन सा डिपार्ट्मेंट है जहाँ औरते काम नहीं कर सकती?
संता फायर ब्रिगेड.
बनता वो क्यों??
संता क्योंकि औरतो का काम तो आग लगाना होता है.
आग भुझाना नहीं
संता-आज बीवी ने बहुत मारा
संता-आज बीवी ने बहुत मारा
बनता-क्यों?
संता -में कट्रीना को किश कर रहा था
उसने किश करते देख लिया
बनता- वो कट्रीना कैफ?
संता-नहीं यार मेरी नौकरानी कट्रीना
Kbc में अमिताभ और संता
Kbc में अमिताभ- तुम्हारे पिता का नाम क़्या है??
संता- [कुछ बोला नहीं]
अमिताभ- जवाब दीजिये!
संता- सर ऑप्शन तो दीजिये!! ;-)
संता अपने ससुराल में बीवी से
संता अपने ससुराल में बीवी से: आज सेक्स हो जाये..
बीवी: नहीं हम पापा के घर में है..
संता:तो क्या मेरे बाप का घर रंडीखाना है जो रोज़ तैयार हो जाती है...!
