Friendship Shayari in Hindi For Girlfriend, Boyfriend & friends :
तुमसे दूरी का एहसास
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त,
तू दिल के और भी करीब आने लगा..
प्यार और दोस्ती में
प्यार और दोस्ती में इतना फर्क पाया है.
प्यार ने सहारा दिया और दोस्त ने निभाया है.
किस रिश्ते को गहरा कहु?
एक ने ज़िन्दगी दी और दूसरे ने जीना सिखाया है.
इश्क़ और दोस्ती
इश्क़ और दोस्ती मेरे 2 जहाँ है,
इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान हैं,
इश्क़ पर तो फ़िदा कर दूँ अपनी सारी ज़िन्दगी,
लेकिन दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान हैं!
मंज़िलो से अपनी
मंज़िलो से अपनी कभी डर न जाना,
रास्ते की परेशानियों से कही टूट न जाना,
जब भी ज़रुरत हो ज़िन्दगी में किसी अपने की,
हम आपके अपने ही है यह भूल न जाना!
अगर हम खुद को भूल जाये तो कोई गम नहीं
अगर हम खुद को भूल जाये तो कोई गम नहीं,
अगर आपको भूल जाये तो वो हम नहीं,
चाहते है हम दोस्तों को जान से भी ज़्यादा,
उनके लिए अपनी जान भी चली जाये तो कोई ग़म नहीं!
हम अगर आपको Msg नहीं कर पाते
हम अगर आपको Msg नहीं कर पाते
तो ऐसा नहीं है की आप हमे याद नहीं आते
माना की सब रिश्ते,निभाए नहीं जाते
पर जो बस जाते है दिल मैं भुलाये नहीं जाते !!
कास खुसियनो की एक दुकान होती
कास खुसियनो की एक दुकान होती
और उसमे हमारी पहचान होती
लेलेते आपके लिए सारी ख़ुशियां
चाहे उनकी कीमत हमारी जान होती !!
ना चाँद की तरह,ना सूरज की तरह
ना चाँद की तरह,ना सूरज की तरह,
ना आसमा की तरह,ना सितारों की तरह,
कोई दोस्त मुझे मिले तो बस आप की तरह !!
खुशियों पर फिज़ाओ का पहरा
खुशियों पर फिज़ाओ का पहरा
ना जाने किस उम्मीद पे दिल ठहरा
तेरी आँखों से झलकते दर्द की कसम
ये दोस्ती का रिश्ता महोब्बत से गहरा !!
वो दिल ही क्या
वो दिल ही क्या जो तेरे मिलने की तमन्ना न करे ,
में तुझे भूल के ज़िंदा रहूँ खुदा न करे,
रहेगा प्यार तेरा साथ मेरे ज़िन्दगी बन कर,
ये और बात हे की ज़िन्दगी मेरा वफ़ा न करे !!
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है,
हमने कहा दर्द काबुल है!
सबने कहा दर्द के साथ जी न पाओगे,
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना काबुल है !!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाहकर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर प्यार निभाता है !!
दुनिया में बहुत गम मिलेंगे
दुनिया में बहुत गम मिलेंगे
सच मनो तो अच्छे दोस्त कम मिलेंगे
जिस मोड़ पे सब साथ छोड़ देंगे
उस मोड़ पर इन्तजार करते हम मिलेंगे !!
यादें होती है सताने के लिए
यादें होती है सताने के लिए
कोई रूठता फिर मनाने के लिए
रिश्ते बनना कोई मुस्किल तो नहीं
बस जान तक चली जाती है,उसे निभाने के लिए !!
