Valentine's Day Shayari in Hindi For Girlfriend, Boyfriend & lovers :
आकाश के तारो में खोया है
आकाश के तारो में खोया है जहां सारा,
लगता हे प्यारा एक एक तारा,
उन तारो में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है sms हमारा
Happy valentine day! I love you!
आँखों की गहराई को समझ नही पाते
आँखों की गहराई को समझ नही पाते
दिल में जो है वो कह नही पाते
अपने दिल के हालत किस तरह बताएं तुम्हें
तुम वो हो जिस के बिना हम रह नहीं पाते....
Happy Valentine Day
टूटे हुए सपने सवारने आते हे हमें
टूटे हुए सपने सवारने आते हे हमें,
रुढे हुये प्यार को मनाना आता हे हमें,
तुम हमारे ज़ख्मो को देखकर परेशान न हो,
हम तो आप के प्यार में सब भूल जाते हैं।.....
Happy Valentine Day
तेरे दिल में रहेंगे SMS बनकर
तेरे दिल में रहेंगे SMS बनकर,
धड़कनो में बजेंगे RINGTONE बनकर,
कभी अपने दिल से जुदा मूत समझना ,
हम तेरे साथ चलेंगे NETWORK बनकर!
दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा
दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इज़हार.
अब तो हर खुसी फीकी लगती है
अब तो हर खुसी फीकी लगती है तेरा साथ न होने से
जाने कौन सी खुशबू मेरी साँसों में बसा गए हो तुम
ज़िन्दगी क्या है तेरी मोहब्बत के सिवा
ये कौन सी ख्वाब है जो आँखों में बसा गए हो तुम..!!!
इन आँखों में जब से तुम बेस हो
इन आँखों में जब से तुम बेस हो
सारा जहाँ अब वीरान लगने लगा है
इस दिल में जबसे तेरी तस्वीर छपी है
हर खुसी अब अपना लगने लगा है ..!!!
मैंने सोचा आपसे बात करू
मैंने सोचा आपसे बात करू,
फिर सोचा आपसे मुलाकात करू,
फिर सोचा क्यों न इंतज़ार करू ,
फिर सोचा क्यों न एक काम करू,
एक प्यार सा SMS आपके नाम करू
Happy Valentines Day
मैं आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जाऊ
मैं आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जाऊ,
बनकर खुशबू फ़िज़ा में बिखर जाऊ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना
साँस लोगे तो दिल में उतर जाऊ.
कितना भी चाहो
कितना भी चाहो, न भूल पाओगे
हम से जितना दूर जाओ नज़दीक पाओगे
हमें मिटा सकते हो तो मिटा दो
यादें मेरी, मगर…
क्या सपनो से जुड़ा कर पाओगे हमें ........
मुस्कान हो तुम इस होटो की
मुस्कान हो तुम इस होटो की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हासी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की.........
दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा
दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इज़हार.
अब तो हर खुसी फीकी लगती है
अब तो हर खुसी फीकी लगती है तेरा साथ न होने से
जाने कौन सी खुशबू मेरी साँसों में बसा गए हो तुम
ज़िन्दगी क्या है तेरी मोहब्बत के सिवा
ये कौन सी ख्वाब है जो आँखों में बसा गए हो तुम..!!!
इन आँखों में जब से तुम बेस हो
इन आँखों में जब से तुम बेस हो
सारा जहाँ अब वीरान लगने लगा है
इस दिल में जबसे तेरी तस्वीर छपी है
हर खुसी अब अपना लगने लगा है ..!!!
मैंने सोचा आपसे बात करू
मैंने सोचा आपसे बात करू,
फिर सोचा आपसे मुलाकात करू,
फिर सोचा क्यों न इंतज़ार करू ,
फिर सोचा क्यों न एक काम करू,
एक प्यार सा SMS आपके नाम करू
Happy Valentines Day
मैं आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जाऊ
मैं आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जाऊ,
बनकर खुशबू फ़िज़ा में बिखर जाऊ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना
साँस लोगे तो दिल में उतर जाऊ.
कितना भी चाहो
कितना भी चाहो, न भूल पाओगे
हम से जितना दूर जाओ नज़दीक पाओगे
हमें मिटा सकते हो तो मिटा दो
यादें मेरी, मगर…
क्या सपनो से जुड़ा कर पाओगे हमें ........
मुस्कान हो तुम इस होटो की
मुस्कान हो तुम इस होटो की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हासी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की.........
