Latest Miss U Shayari in Hindi For Girlfriend, Boyfriend Lovers :
कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है
कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात गुज़र जाती है.
अपनी यादों से कह दो इस तरह ना आया करे,
नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है.
यादों में तेरी याद थी
यादों में तेरी याद थी कया याद था, कुछ याद नहीं
तेरी याद मैं सब भूल गए कया भूल गए कुछ याद नहीं
याद हो तुम, बस याद हो तुम क्यू याद हो तुम, कुछ याद नहीं
ये न सोचो तुम्हे भूल गए हम
ये न सोचो तुम्हे भूल गए हम
याद तुम्हे दिन रात करते हैं,
यूं ही नहीं आती आपको हिचकिया
हम याद आपको बार बार करते हैं..
कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है
कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात गुज़र जाती है.
अपनी यादों से कह दो इस तरह ना आया करे,
नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है.
यादों में तेरी याद थी
यादों में तेरी याद थी कया याद था, कुछ याद नहीं
तेरी याद मैं सब भूल गए कया भूल गए कुछ याद नहीं
याद हो तुम, बस याद हो तुम क्यू याद हो तुम, कुछ याद नहीं
ये न सोचो तुम्हे भूल गए हम
ये न सोचो तुम्हे भूल गए हम
याद तुम्हे दिन रात करते हैं,
यूं ही नहीं आती आपको हिचकिया
हम याद आपको बार बार करते हैं..
जुबां से तुम्हे कह नहीं सकते
जुबां से तुम्हे कह नहीं सकते
इसलिए हमेशा खुदा से फ़रियाद करते है,
जब भी तुम्हारा दिल जोर से धड़के
समझ लेना हम तुम्हे दिल से याद करते है.
दिल रोया पर आँखों को रोने न दिया
दिल रोया पर आँखों को रोने न दिया,
सारी सारी रात जगे खुद को सोने न दिया..
कितना करते हैं हम याद आपको,
पर इस बात का एहसास आपको कभी होने न दिया.!
क़दमों की दुरी से
क़दमों की दुरी से दिलों के फासले नहीं बढ़ते,
दूर होने से चाहत के एहसास नहीं मरते
कुछ क़दमों का फासला ही सही हमारे बिच,
पर कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते!
इतने यकीं से तो हम कह नहीं सकते
इतने यकीं से तो हम कह नहीं सकते,
की हम आपको याद रख पाएंगे,
पर इतना वादा जरूर कर सकते हे,
ज़िंदगी में आपको कभी भूल नहीं पाएंगे
