Penis Disorders Ke Gharelu Nuskhe: लिंग विकार के घरेलू नुस्खे: Dhat Rog in Hindi
पेनिस डिसऑर्डर (धात रोग) की परेशानी अक्सर जवान लड़को में ज्यादा पाई जाती है। यह रोग व्यक्ति के दिल दिमाग की शक्ति को कमज़ोर करके शरीर को बेजान बना देता है। पेनिस डिसऑर्डर प्रॉब्लम में, पेशाब करने पर थोड़ा सा भी ज़ोर लगाने पर स्पर्म निकलने लग जाता है। यह प्रॉब्लम उन्ही लोगो में ज्यादा होती है जिनका स्पर्म किसी ना किसी वजह से बोहत पतला हो गया है।
Aakhir Kya hai Dhat?
जब आप सेक्स करते है, उसके अंत में जो द्रव्य निकलता है उसे धात कहते है।हस्तमैथुन करने पर जो स्पर्म अंत में निकलता है उसे भी धात ही कहते है।
नाईट फॉल होने पर जो द्रव्य निकलता है उसे भी धात कहते है।
Penis Disorders ke
Gharelu Nuskhe
पेनिस डिसऑर्डर से बचने के लिए आपको बोहत सी सावधानियां बरतनी पड़ेंगी। आइये जानते है कुछ पेनिस डिसऑर्डर के उपाय: –Mental Strength: – धात रोग की समस्या अक्सर आपकी सोंच पर निर्भर करती है। अगर आप ज्यादातर सेक्स और उससे जुड़ी चीज़ों के बारे में देखते है या सोचते है तो आपको यह प्रॉब्लम हो सकती है। पेनिस डिसऑर्डर से बचने के लिए आपको अपनी सोच स्वच्छ रखनी पड़ेगी।
Avoid Alcohol and Smoking: – अगर आप धात रोग से निजात पाना चाहते है तो आपको ज़रूरत है अपनी कुछ गलत आदतें, जैसे अल्कोहल का सेवन या धूम्रपान करना छोड़ना पड़ेगा।
Avoid Masturbation: – अगर आपको धात रोग है तो आपको हस्तमैथुन नहीं करना चाहिए। धात रोग में पहले ही आपकी इन्द्रियों की नसे कमज़ोर हो जाती है, और हस्तमैथुन करने से वो और भी ज्यादा कमजोर होने लगती है।
Bad and Negative Thoughts: – पेनिस डिसऑर्डर की परेशानी से बचने के लिए आपको अपने दिल और दिमाग की गंदगी को बाहर निकालना होगा। इसका सीधा मतलब यह है की आपको किसी भी प्रकार की गंदी सोच का बहिष्कार करना होगा।
अगर इन सभी नुस्खों को आज़माने के बाद भी आपको धात रोग से आराम नहीं मिल रहा है तो आपको ज़रूरत है किसी स्पेशलिस्ट की सलाह की।