Hairstyles for Curly Hair in Hindi:
Ghungrale Baalo Ke Liye
लडकिया अपने बालो को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहती है। क्योकि अच्छे बाल उनकी खूबसूरती मे चार चाँद लगा सकते है, वही यदि बाल अच्छे नहीं हो तो उनका लुक बिगाड़ भी सकते है।
जिनके बाल सीधे होते है उन्हें तो बालो को सेट करने मे ज्यादा समय नहीं लगता। परंतु जिनके बाल curly होते है उन्हें बालो को सुलझाने मे बहुत समय लग जाता है क्योकि घुंगराले बाल उलझते बहुत है। Curly बाल वाली लडकिया हमेशा अपने लुक को लेकर निराश रहती है, क्योकि वे हमेशा एक सामान ही दिखती है।
लेकिन ऐसा नहीं है कुछ hairstyles की मदद से आप अपने घुंगराले बालो के साथ भी आकर्षक और भीड़ मे अलग दिख सकती है। यहाँ देखिये Hairstyles for Curly Hair in Hindi. इन दी गयी स्टाइल्स मे आप अपने फेस के अनुरूप बालो की नयी स्टाइल चून सकती है।
हम आपको बताना चाहते है की घुंगराले बालो का फैशन कभी पुराना नहीं होता बल्कि इनसे आप हमेशा आकर्षित और खूबसूरत लग सकती है। Curly बालो मे भी कई तरह की hairstyle का चुनाव करके आप हर दिन एक आकर्षक और नया लुक पा सकती है।
Hairstyles
for Curly Hair in Hindi: Dikhe Khubsurat aur Aakarshak
Hippi Choti
आपके सूखे और घुंगराले बालो को नया लुक देने के लिए सबसे पहले बालो मे moisturizer लगाए। अब बालो को कंघी की मदद से सुलझा ले तथा एक तरफ से मांग निकाल कर चोटी बना ले। इसके बाद सर के पीछे के सारे बालो के तीन हिस्से कर बाल अलग अलग करके उनकी ढीली चोटी बना ले चोटी बनाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे की कुछ बाल निकले हुए हो, ताकि आपको एक अलग लुक मिले।
Sabse Lokpriya – Princess Hairstyle
यदि आपके लंबे घुंगराले बाल है तो यह लुक आपके ऊपर बहुत अच्छा लगेगा और सबकी नजरे आप पर आकर ठहर जाएगी। सबसे पहले घुंगराले बालो मे क्रीम लगाए और ड्रायर की मदद से बालो को फैला ले। अब बालो के बिच मे से हिस्से करके उन्हें गूथ ले तथा उंन पर हेयर पिन लगा ले। ध्यान रखे आगे के कुछ बालो को खुला छोड़ दे, उन्हें फिनिशिंग देने के लिए फिनिशिंग स्प्रे का इस्तेमाल करे। Curly Hairstyles for Women मे इसे काफी पसंद किया जाता है।
Partiyo Ke Liye Khas Fancy Hairstyle
इस लुक को पाने के लिए सबसे पहले बालो को ड्रायर लगाकर उन्हें दो हिस्से मे बाट ले। इस हैएरस्टाइल को करने के लिए ड्रायर की सहायता से बालो को गोल गोल घुमाये तथा सिल्की हो जाने दे। अब कंघी लेकर सारे बालो को आगे से पीछे की तरफ ले जाये ताकि उनमे वॉल्यूम बना रहे।
अब बालो के दोनों हिस्सो की चोटी बनाले और उन्हें बॉबी पिन की सहायता से बांध ले। अब सारे बालो को एक साथ लेकर सर की तरफ लाये और जुड़ा बना कर वहाँ भी बॉबी पिन की सहायता से बालो को फिक्स कर दे। ध्यान रखे बालो को ज्यादा टाइट न बांधे और आखिर मे सारे बालो पर हेअरस्प्रे लगाए।
यह हेयर उंन लोगो पर अच्छा लगेगा जिनके बाल की लंबाई ज्यादा नहीं है तथा घुंगराले बाल कम है। इसके अलावा गोल चेहरे वालो के चेहरे पर भी यह स्टाइल काफी अच्छा लगेगा।
Side Classy Look
Side Parted Sweetheart Look करली बालो के लिए इजी हेयरस्टाइल मे से एक है। आपके घुंगराले बालो को एक तरह से साइड मांग निकाल ले तथा इन पर हलके हलके हाथो से स्मूथिंग सीरम लगा ले। यदि आप इसका परफेक्ट लुक चाहते है तो बालो को कर्लिंग आयरन की सहायता से बालो के आस पास कुछ हिस्से को कर्ल कर ले तथा बिच के हिस्से मे भी थोड़ा कर्ल कर ले। इसके बाद बालो पर हेयर स्प्रे छिटकर बालो को अच्छे से सेट कर ले।
यह हेयरस्टाइल छोटे बालो पर खूब फब्ती है और जिन लोगो का चेहरा थोड़ा बड़ा होता है उनका लुक और ज्यादा आकर्षित दिखाई देता है।
Parivarik Samaroh Ke Liye Traditional
Hairstyle
यदि आपके करली बाल है तो इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की आप स्टाइलिश चोटी नहीं बना सकती। आप किसी भी तरह की चोटी बना सकती है चाहे वो fishtail ho ya tradition चोटी, करली बाल भी आपके लिए फायदेमंद हो सकते है।
इस चोटी को बनाने के लिए बाल मे तेल न लगाए आप बालो को रुखा रहने दे बस बालो पर थोड़ा हेयर स्प्रे लगाए। अब सारे बालो को एक साथ लेकर उनकी गर्दन के यहाँ से बालो को बांध दे। इसके बाद बालो की साइड चोटी बना कर गूथ ले। आपके बालो मे इस नए लुक को जरूर ट्राय कर सकती है।
यह चोटी उंन लोगो के लिए जिनके बाल ज्यादा लंबे नहीं है और जो चाहते है की उनके करली बाल उनके फेस पर आये। वेसे तो इस छोटी को कोई भी कर सकता है, यह सबके चेहरे पर अच्छी लगती है।
Hair Bunned
Hair bunned किसी भी अवसर मे आपको एक अनोखा लुक देगा। जब आप इस हेयरस्टाइल का चुनाव करेंगी तो सबकी नजर आपको ही देखती रह जाएगी। इसे शादी, पार्टी या किसी भी उत्साह मे बना सकती है।
इस हेयरस्टाइल के लिए भी आपको बालो मे तेल न डाले तथा रूखे बालो मे ड्रायर लगाकर उन्हें एक जैसा कर ले। अब सारे बालो को एक साथ लेकर सर के तरफ से कानो की तरफ ले और ऊपर बालो मे पोनीटेल बना ले। अब बालो के कुछ हिस्से का बन बनाकर उन्हें पिन लगा दे तथा कुछ बालो को खुले छोड़ दे तथा उंगलियो से उन्हें सुलझाते हुए कर्लस को चेहरे की तरफ आने दे। जब आपकी हेयरस्टाइल बन जाये उन्हें हेअरस्प्रे से फिनिशिंग दे यह हेयरस्टाइल पूरी रात तक टिकी रहेगी।
ऊपर आपने जाना Hairstyle for Curly Hair in Hindi. यदि आपके बाल भी घुंगराले है तो आप ऊपर दी गयी हेयरस्टाइल्स को जरूर ट्राय कीजियेगा।
Tags: hairstyles for curly hair women, hairstyles for curly hair girl, hairstyles for curly hair for indian wedding, hairstyles for curly hair, hairstyles for curly hair and round faces, hairstyles for curly hair and oval face, hairstyles for curly hair at home, hairstyles for curly hair after shower, hairstyles for curly hair and long faces, hairstyles for curly hair and fat face, how to make a hairstyle for curly hair, hairstyles for curly hair indian, hairstyles for curly hair black, hairstyles for curly hair cut, hairstyles for curly hair college, hairstyles for curly long hair casual, cute hairstyles for curly hair pinterest, hairstyles for curly dry hair, hairstyles for curly damaged hair, hairstyles for curly dark hair, hairstyles for curly dominican hair, best hairstyle for curly hair girl, hairstyle for curly hair dailymotion, haircuts for curly hair, hairstyle for curly hair with round face, hairstyle for curly hair with saree
Tags: hairstyles for curly hair women, hairstyles for curly hair girl, hairstyles for curly hair for indian wedding, hairstyles for curly hair, hairstyles for curly hair and round faces, hairstyles for curly hair and oval face, hairstyles for curly hair at home, hairstyles for curly hair after shower, hairstyles for curly hair and long faces, hairstyles for curly hair and fat face, how to make a hairstyle for curly hair, hairstyles for curly hair indian, hairstyles for curly hair black, hairstyles for curly hair cut, hairstyles for curly hair college, hairstyles for curly long hair casual, cute hairstyles for curly hair pinterest, hairstyles for curly dry hair, hairstyles for curly damaged hair, hairstyles for curly dark hair, hairstyles for curly dominican hair, best hairstyle for curly hair girl, hairstyle for curly hair dailymotion, haircuts for curly hair, hairstyle for curly hair with round face, hairstyle for curly hair with saree






