Sharabi Shayari in Hindi For Friends & Girlfriend :
दारु की दुकान आ गयी है
रोक दो मेरे जनाज़े को ज़ालिमों,
मुझ में जान आ गयी है,
पीछे मुड़ के देखो कमीनो,
दारु की दुकान आ गयी है…
CHEERS !!
एक जाम
एक जाम उल्फत के नाम,
एक जाम मोहबत के नाम.
एक जाम वफ़ा क नाम,
पूरी बोतल बेवफा के नाम,
और पूरा ठेका दोस्तों के नाम.
शराब बॉडी को खत्म करती है
शराब बॉडी को खत्म करती है,
शराब समाज को खत्म करती है,
आओ आज इस शराब को खत्म करते है,
एक बोत्तल तुम खत्म करो एक हम खत्म करते है…
वो भी दिन थे जब हम भी पिया करते थे
वो भी दिन थे जब हम भी पिया करते थे,
यूँ न करो हमसे पीने पिलाने की बात,
जितनी तुम्हारे जाम में है शराब,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे…
शराब पिता हु मैं तुझको भुलाने के लिए
रौशनी करता हु अँधेरा मिटाने के लिए,
शराब पिता हु मैं तुझको भुलाने के लिए,
क्यों न बन सकी तुम मेरी ज़िन्दगी की मेहबूबा,
आज भी रोता हु मैं गुजरे ज़माने के लिए.
लोग पीते है शराब
लोग पीते है
शराब मयख़ाने जा-जा
कर,
जो दो पल
में उतर जाएगी,
हमने तो पी
है अपने मेहबूब
की आँखों से,
जो उम्र भर
ना उतर पायेगी.
दिल पे जब से शराब का पेहरा लग गया
दिल पे जब
से शराब का
पेहरा लग गया,
गम का अंदर
आने का रास्ता
बंद हो गया,
जुबां ने जब
से शराब को
छु लिया,
उसका नाम हमेशा
के लिए भूल
गया
हर नशे का नाम शराब नहीं होता
हर बात का कोई जवाब नहीं होता,
हर इश्क़ का नाम ख़राब नहीं होता,
यूं तो झूम लेते है नशे में पीने वाले,
मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता.
हम तोड़ लेते अगर वो एक गुलाब होती
हम तोड़ लेते
अगर वो एक
गुलाब होती,
हम जवाब बनते
अगर वो एक
सवाल होती,
सब को पता
हे की हम
नशा नहीं करते,
फिर भी पी
लेते अगर वो
शराब होती.
जब शराब बानी तब मैखाने बने
जब शराब बानी तब मैखाने बने,
हुस्न बने तो दीवाने बने.
कुछ तो बात ज़रूर हे आप में,
यु ही नहीं पागलखाने बने.
खुद पीते है सनम मेरे
खुद पीते है
सनम मेरे,
हमें पिलाने से इंकार
करते है,
निगाहो में छिपाया
है मैखाना,
दो घुट पिलाने
से इंकार करते
है.
पीते थे शराब हम
पीते थे शराब हम,
उसने छुड़ा दी अपनी कसम देकर,
महफ़िल में गए थे हम,
यारो ने पिला दी उसकी कसम देकर…
नशे में तो वो और भी याद आने लगे
पी के रात को हम उनको भूलने लगे,
शराब में ग़म को मिलाने लगे,
दारु भी बेवफा निकली यारों,
नशे में तो वो और भी याद आने लगे.
