Face Bleaching Benefits in Hindi – Nikhare Chehre Ka Rang
हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. और जब भी खूबसूरती की बात की जाये तो सबके मन मे दाग रहित, गोरे चेहरे की छवि आती है. लेकिन कुछ लोगो के चेहरे पर पिम्पल्स के दाग होते है तो कुछ लोग अपने चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों से परेसान रहते है. लेकिन इन् सारी परेशानियों के होने के बाद भी सुन्दर दिखने का एक उपाय है. आप अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए ब्लीच का सहारा ले सकते है. ब्लीच के जरिये न केवल अनचाहे बालो से छुटकारा मिलता है, बल्कि सौंदर्य भी बढ़ता है.
आजकल के दौर मे सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इसका इस्तेमाल करने मे पीछे नहीं है. ब्लीच हमारे चेहरे के अनचाहे बालो को छुपाने का काम करती है. ब्लीच लगाने से चेहरे का रंग तुरंत गोरा दिखने लगता है. दरअसल ब्लीचिंग के दौरान त्वचा की मृत कोशिकाएं ख़तम हो जाती है. त्वचा मे नई कोशिकाओं का जन्म होता है. चेहरे की गन्दगी साफ़ होती है और चेहरा दमक उठता है. तो आइये जाने Face Bleaching Benefits और उसे करने का तरीका.
ब्लीचिंग के फायदे – जाने इससे होने वाले फायदे
- ब्लीचिंग करने से मृत कोशिकाएं हट जाती है ।
- इसे करने से sun tan कम होता है ।
- त्वचा मे निखार लाने मे भी यह फायदेमंद है ।
- इससे त्वचा के रोम छिद्र खुलते है ।
- ब्लीच करने से चेहरे पर निखार दीखता है ।
ब्लीच करने से पहले ध्यान देने वाली बातें
- ब्लीच करने से पहले स्किन को साफ़ करना जरुरी है इसके लिए आप cleanser का इस्तेमाल कर सकते है ।
- फेस ब्लीच करने से पहले प्री ब्लीच क्रीम से स्किन पर मसाज करना जरुरी है इससे स्किन सेफ रहती है।
- ब्लीचिंग क्रीम लगाने से पहले इसका इस्तेमाल का तरीका जरूर पढ़े क्यूंकि हर ब्लीच फेस पर लगाकर रखने का वक्त अलग अलग होता है।
- जिस किसी को भी चेहरे पर मुँहासे है वो ब्लीच बिलकुल भी ना करवाए क्यूंकि इससे मुहासे भी बढ़ सकते है।
- एक्टिवेटर पाउडर और क्रीम का मिक्सचर बनाते समय सिर्फ प्लास्टिक के चम्मच का ही इस्तेमाल करे।
क्यों करना चाहिए ब्लीचिंग
हम सभी को धुप मे जाना पड़ता है और प्रदुषण का भी सामना करना पड़ता है। जिस वजह से हमारे चेहरे का रंग काला दिखने लगता है। लेकिन ब्लीचिंग की मदद से हम चेहरे को अच्छा दिखा सकते है। ब्लीचिंग करने से हमारे फेस को फेयरनेस तो मिलती ही है साथ ही Sun Tanning से भी सुरक्षा मिलती है। ब्लीच धूल और मिटटी से हमारी बंद त्वचा के छेद को खोलने का काम करती है और मृत कोशिकाओं को भी हटाती है।
सौंदर्य विशेषज्ञ भी कहते हैं की नियमित व्यायाम और सेहतमंद भोजन से भी हमारी त्वचा निखरती है। लेकिन त्वचा का सबसे बड़ा दुश्मन सूरज होता है। सूरज की धुप हमारी त्वचा मे उपस्थित Melanin पर प्रभाव डालती है जिससे वो बढ़ने लगती है। इसके लिए यह बहुत जरुरी होता है की हम Melanin को कम कर अपनी त्वचा को निखर सके।
सौंदर्य विशेषज्ञ भी कहते हैं की नियमित व्यायाम और सेहतमंद भोजन से भी हमारी त्वचा निखरती है। लेकिन त्वचा का सबसे बड़ा दुश्मन सूरज होता है। सूरज की धुप हमारी त्वचा मे उपस्थित Melanin पर प्रभाव डालती है जिससे वो बढ़ने लगती है। इसके लिए यह बहुत जरुरी होता है की हम Melanin को कम कर अपनी त्वचा को निखर सके।
ब्लीचिंग से जुड़े कुछ भ्रम और हकीकत
- कुछ लोगो का कहना है की ब्लीच रसायनों से बानी होती है जिससे त्वचा को हानि पहुंचती है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है बल्कि इससे त्वचा का complexion बेहतर होता है और साथ ही यह जर्मस को भी मारती है।
- ब्लीचिंग की जरुरत सिर्फ ज्यादा ऐज की महिलाओं को ही होती है लेकिन सही बात तो यह है की आज सभी युवा वर्ग की लड़कियों और महिलाओं को भी धूल और प्रदुषण से बचने के लिए ब्लीचिंग की जरुरत होती है।
- कुछ लोग बोलते है की ब्लीच करने से हमारे फेस के बालो की ग्रोथ बढ़ जाती है, जबकि ऐसा करने से चेहरे के बाल छिप जाते है और बालों का रंग चेहरे के रंग से मिल जाता है। और जब ब्लीचिंग का असर ख़तम होता है तो बाल काले दिखाई देने लगते है जिससे ऐसा प्रतीत होता है की बालों की ग्रोथ बढ़ गयी है।
यह भी जाने
ब्लीचिंग का इफ़ेक्ट 15-20 दिन तक रहता है। ब्लीच करते समय बहुत सी महिलाओं को जलन होने की समस्या होती है। इसका मुख्य कारन होता है पाउडर एक्टिवेटर का क्रीम मे ज्यादा मात्रा मे होना। इसलिए ब्लीच क्रीम को पहले कोहनी या हथेली की उलटी तरफ try कर लेना चाहिए। जलन हो तो क्रीम मे पेस्ट की मात्रा बढ़ा ले।
- ब्लीचिंग के बाद त्वचा लाल हो जाती है।
- ब्लीच मे केमिकल होता है जो त्वचा को नुकसान पहुंचता है।
- रुखी त्वचा वालो को herbal bleach की जगह oxy bleach करना चाहिए।
- कभी भी ब्लीच का इस्तेमाल आँखों के निचे के डार्क सर्कल्स को खत्म करने के लिए नहीं करना चाहिए।
Tags: Face bleaching effects, face bleaching in hindi, face
bleaching at home, face bleaching benefits in hindi, face bleaching for dry
skin, bleaching face hair, face bleaching in pregnancy, face bleaching means,
face bleaching method, bleaching face with home remedies
