Raksha Bandhan SMS Text Messages in Hindi, Rakhi Wishes :
आज के टाइम में हर लड़की चाहती है की उसे आपके जैसा
स्मार्ट
हैंडसम
नॉटी
चार्मिंग
इंटेलिजेंट
.
.
.
भाई मिले,.
So Enjoy “Rakshabandhan” Festival
......................................................................................................
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता हे विश्वास,
विश्वास से बनते हे रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास,
Wishing a happy raksha bandhan.
.......................................................................................................
हर गली फूलों से सजा रखी है,
हर चौक पर लड़कियां बिठा रखी है,
जाने किस गली से गुज़रेंगे आप,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी है..
Happy Raksha Bandhan.
........................................................................................................
खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिलें
मुझसे भी अच्छा यार मिले
मेरी गिर्ल्फ्रिंद तुझे बांधे राखी
और एक और बेहन का प्यार मिले
happy raksha bandhan
..........................................................................................................
हर लड़की तेरे लिए बेकार है
हर लड़की को तेरा इंतज़ार है
ये तेरा कोई कमाल नहीं
बस कुछ दिन बाद...
राखी का त्यौहार है
happy raksha bandhan
.............................................................................................................
ना पापा की डांट से
ना दोस्तों की फटकार से
ना लड़की के इंकार से
ना जूतों की बौछार से
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ राखी के त्यौहार से
happy raksha bandhan
...............................................................................................................
वो मुस्कुराती हूई आई
मुस्कुराती हूई चली गयी
हम मंगल सूत्र लेके खड़े रहे
वो राखी बांधकर चली गयी
happy raksha bandhan
.................................................................................................................
ये लम्हा कुछ खास है
बेहन के हाथो में भाई का हाथ है
ओ बेहन तेरे लिए मेरे पाश कुछ खास है
तेरी सुकून के खातिर मेरी बेहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है....
....................................................................................................................
भगवान करे तुझे बहुत प्यार मिले
सभी लड़कियां तुझे बांधे राखी
तुझे जीवन भर का उनका साथ मिले
happy raksha bandhan
.....................................................................................................................
