Good Morning Shayari in Hindi For Girlfriend, Boyfriend & Lovers :
फूलों को खुशबू की और से
फूलों को खुशबू की और से,
सागर को लहरों की और से,
सूरज को किरणों की और से,
चाँद को चांदनी की और से,
आपको हमारी और से.. सुप्रभात
नई सी सुबह
नई सी सुबह,
नया सा सवेरा..
सूरज की किरणों
में हवाओं का
बसेरा..
खुले आसमान में सूरज
का चेहरा,
मुबारक हो आपको
ये हसीन सवेरा.
सुप्रभात
चाँदिनी रात अलविदा कह रही हे
चाँदिनी रात अलविदा कह रही हे,
थोड़ी सी हवा दस्तक दे रही हे,
उठकर देखो नजारों को जरा 1 प्यारी सी सुबह
आपको सुप्रभात कह रही है. आपका दिन शुभ हो।
बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात
बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुसियो से हर पल हो आपकी मुलाक़ात,
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत.. सुप्रभात
गुलशन में भबरो का फेरा हो गया
गुलशन में भबरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया. सुप्रभात
सुबह का सूरज जिसको सलाम करे
सुबह का सूरज जिसको सलाम करे,
परिंदो की आवाज़ जिसको आदाब करे,
सबको सदा खुश रखने वाला वो परमेस्वर,
हर पल आपकी खुसियो का ख्याल करे.
ऐ हसीं चाँद
ऐ हसीं चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी करना,
तुम छुपा लेना अंधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना.
आपकी नयी सुबह
आपकी नयी सुबह
इतनी सायानी हो
जाये,
दुखों की सारी
बातें आपकी पुरानी
हो जाये,
दे जाये इतनी
खुशिया ये दिन,
की ख़ुशी भी
आपकी मुस्कराहट की
दीवानी हो जाये.
हमने सुना हे
हमने सुना हे की किसी को सुप्रभात कहो तो,
उनकी सुबह बहोत अच्छी गुज़रती हे,
पर हमने ये दिल से महसूस किया हे की
आपको सुप्रभात कहने से हमारा दिन
अच्छा गुजरता हे सुप्रभात दिल से.
सुबह की नयी किरण
हर सुबह की नयी किरण ज़िन्दगी दे आपको,
दिन का हर पल ख़ुशी दे आपको,
जहां गम की हवा कभी आ भी न सके,
खुदा ऐसी प्यारी सी जन्नत दे आपको.
आज कुछ घबराये से लगते हो
आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठण्ड में कपकपए से लगते हो,
निखर कर आई है सूरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाए से लगते हो ?
नींद भरी आँखों को
नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो,
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा धो लो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो.
कुछ बातो बातो में
कुछ बातो बातो
में ये बात
हो,
हमे दोस्ती का प्यारा
एहसास हो,
ये खुदा इतनी
दुआ क़ुबूल करले
आज के दिन
आपसे हमरी मुलाकात
हो.
खूबसूरत फिज़ाओ में
ये खूबसूरत फिज़ाओ में
फूलों की खुशबू
हो,
सुबह की किरण
में पंछियों की
आवाज़ हो,
कभी भी खोलो
अपनी ये निगाहें,
उन निगाहो में सिर्फ
खुशिओ की झलक
हो.
