Yaad Shayari in Hindi For Girlfriend, Boyfriend, whatsapp, Facebook:
तू याद करे न करे
तू याद करे न करे तेरी ख़ुशी
हम तो तुझे याद करते रहते हैं
तुझे देखने को दिल तरसता है
हम तो इंतज़ार करते रहते हैं
ज़िन्दगी में कभी तो हमें याद करोगे
ज़िन्दगी में कभी तो हमें याद करोगे
महफ़िल में नहीं, तन्हाई में फ़रियाद करोगे
हमसे न मिला, न मिलेगा कोई
कभी तो अपनी किस्मत पर नाज़ करोगे...
हमें तुम्हारी याद आये तो
आसमान को नींद आये तो सुलाए कहा.
धरती को मोत आये तो दफनाए कहा.
और हमें तुम्हारी याद आये तो
जान जाये कहाँ...
आपकी यादों मैं जीता हूँ
आपकी यादों मैं जीता हूँ,
आपको हमेशा याद करता हूँ,
आपकी आई इस कदर याद,
की आज भी आपकी यादों मैं रोता हूँ.
रहते हो आज भी सांसों मे तुम
रहते हो आज भी सांसों मे तुम,
यादों मे तुम किताबो मे तुम,
जब भी कलम उठाता हु लिखने के लिए,
बनके ग़ज़ल आ जाते हो लफ्ज़ो मे तुम.
बहोत अजीब होती है ये यादें
बहोत अजीब होती है ये यादें भी मोहब्बत की,
जिन पलो में हम रोये थे,
उन्हें याद करके हमे हंसी आती है,
और जिन पलो में हांसे थे,
उन्हें याद करके रोना आता है..!!
कोई मंज़िल नहीं जचती
कोई मंज़िल नहीं जचती सफर अच्छा नहीं लगता
अगर घर लौट भी आउ तो घर अच्छा नहीं लगता
करू कुछ भी में अब दुनिया को सब अच्छा ही लगता है
मुझे कुछ भी तुम्हारे बिन मगर अच्छा नहीं लगता
सांस थम जाती है
सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती
अजीब लोग है इस ज़माने में
कोई भूल नहीं पता और किसी को याद नहीं आती
जीने के लये दर्द का सामान बोहत है
जीने के लये दर्द का सामान बोहत है,
कुछ रोज़ से अपना दिल परेशां बोहत है,
मिलते हैं शबो-रोज़ सभी लोग हम से,
एक तुझ से मुलाकात का अरमान बोहत है.
दोस्ती की दास्तां जब वक़्त सुनाता है
दोस्ती की दास्तां जब वक़्त सुनाता है
हमें भी कोई याद आता है
भूल जाते है जिंदगी के सारे गमो को
जब आपके साथ गुजरा हुआ पल याद आता है.
ग़मों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ
ग़मों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं,
तुम्हे भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं,
मगर न जाने क्यू निकल आते है आंसू
जब भी तुम्हे भूलना चाहता हूँ मैं…
तेरी आरज़ू में दीवाना हो गए
तेरी आरज़ू में दीवाना हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए.
कुछ लोग यादो को
कुछ लोग यादो को दिल की तस्वीर बनाते है,
दोस्तों की यादों में महफ़िल सजते है,
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है जो किसी को,
याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते है.
Incoming Search Term:
Yaad Bhari Shayari In Hindi,
Teri Yaad Shayari In Hindi,
Yaad Shayari In Hindi 140,
Yaad Shayari In Hindi Font,
Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend,
